Winter Wear Trend 2023: सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस मौसम में स्टाइलिश दिखना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन लेटेस्ट फैशन को फॉलो करके आप विंटर सीजन में भी काफी स्टाइलिश दिख सकती हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है आप लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करें। इस बार ओवरसाइज ब्लेजर, ओवरसाइज जैकेट्स और ओवरकोट ज्यादा ट्रेंड में हैं। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं क्या है इस विंटर सीजन का ट्रेंड-
Also read : Winter Style Tips : सर्दियों के सीजन के 5 ट्रेंडी बैग्स
शॉर्ट लेदर जैकेट
इन दिनों शॉर्ट जैकेट्स काफी ट्रेंड में हैं। अगर ये लेदर की हो तो आप और भी ग्लैमरस नजर आएंगी। पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा ने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शॉर्ट लेदर जैकेट के साथ ट्यूब टॉप और लॉन्ग स्कर्ट वियर किया। हालांकि उनकी जैकेट शॉर्ट होते हुए भी ओवरसाइज थी, जो ट्रेंडिंग है। ऐसी जैकेट्स जींस के साथ भी बहुत अच्छी लगती हैं।
वुलन स्कर्ट विद स्वेटर
विंटर सीजन में स्टाइलिश दिखने के लिए आप सारा अली खान को फॉलो कर सकती हैं। सारा की विंटर वार्डरोब शानदार है। आप भी कुछ अलग वियर करना चाहती हैं तो सारा की तरह वुलन शॉर्ट स्कर्ट के साथ मैचिंग ओवरसाइज स्वेटर वियर कर सकती हैं,यह लुक काफी शानदार लगेगा।
जियोमेट्रिक पैटर्न कोट
सोनम कपूर फैशन डीवा हैं। वैसे तो उनका हर आउटफिट शानदार होता है, लेकिन उनका विंटर कलेक्शन भी काफी शानदार है। हाल ही में एक इवेंट में सोनम जियोमेट्रिक पैटर्न का कोट वियर करके पहुंचीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग टॉप और स्कर्ट भी कैरी किया। ब्लैक एंड गोल्डन कलर का उनका यह आउटफिट काफी शानदार लग रहा था। यह किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है।
एम्ब्रॉयडरी ब्लेजर
पार्टी फंक्शन में वुमन कपड़ों में फैशनेबल दिखना काफी मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप ट्रेंड्स को फॉलो करेंगी तो आपको यह टेंशन कभी नहीं होगी। आप भी जान्हवी कपूर की तरह एम्ब्रॉयडरी ब्लेजर अपनी वार्डरोब में जरूर शामिल करें। ये ब्लेजर शॉर्ट ड्रेसेज के साथ ही जींस और ट्राउजर पर भी काफी अच्छा लगेगा। इसे आप लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
मल्टी कलर पुलोवर
सर्दियों में ब्राइट कलर्स काफी अच्छे लगते हैं। ऐसे में अपनी विंटर वार्डरोब में मल्टीकलर स्वेटर जरूर शामिल करें। पिछले दिनों आलिया भट्ट ने ऐसा ही एक पुलोवर वियर किया था, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। आप भी इस पैटर्न के पुलोवर इस विंटर में ट्राई कर सकती हैं।
चैक पैटर्न ब्लेजर
ब्लेजर, जैकेट और कोट से थोड़ा लॉन्ग होता है। हालांकि ज्यादातर लोग इसे एक ही समझते हैं। खैर इस विंटर सीजन में अगर आप स्टाइलिश और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे की तरह आप भी चैक पैटर्न ब्लेजर चुन सकती हैं। ये जींस, ट्राउजर दोनों पर ही अच्छे लगते हैं।
ओवरसाइज स्वेटर
सर्दियों में कूल दिखने के लिए आप शहनाज गिल से भी टिप्स ले सकती हैं। हाल ही में शहनाज बर्फीली वादियों में वेकेशन मनाने गईं। यहां उन्होंने सिंपल जींस के साथ ओवरसाइज स्वेटर वियर किया। ऐसे मल्टीकलर स्वेटर में आप भी काफी स्टाइलिश दिख सकती हैं।
