इन 5 जैकेट्स से विंटर को बनाएं स्टाइलिश: Winter Jackets
Winter Jackets for Girls

Winter Jackets: विंटर सीजन में जैकेट्स के रूप और अंदाज में भी कई तरह के बदलाव आ चुके हैं। आपको भी कुछ खास विंटर स्टाइलिश लुक के लिए जैकेट्स के बारे में पता होना चाहिए-

रैप जैकेट

Winter Jackets Style
Rap Winter Jackets

एनिमल प्रिंट के साथ रैप जैकेट वाकई काफी ट्रेंडी लुक दे सकता है। रैप जैकेट का फैशन काफी समय से ट्रेंड में रहा है, जो कभी पुराना नहीं होता। वेस्टर्न और एथनिक दोनों के साथ इसे कैरी किया जा सकता है।

पेपलम जैकेट्स

Winter Jackets for Girls
Peplum Winter Jacket

यंग गर्ल्स की सबसे ज्यादा पसंदीदा जैकेट्स में ये स्टाइल सबसे ज्यादा ट्रेंडी है। जींस और ट्राउजर दोनों के साथ इसे खूब पसंद किया जाता है। स्कर्ट के साथ भी ये जैकेट खूब फबती है। इसके साथ लॉन्ग बूट्स अच्छे लगते हैं।

लेदर जैकेट

Leather Winter Jackets
Leather Jacket

अपने विंटर्स लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए लेदर जैकेट्स, जींस, ट्राउजर, साड़ी किसी के साथ भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। इससे काफी क्लासिक लुक उबर कर आता है।

डेनिम जैकेट्स

Winter Jackets Tips
Denim Jacket

आउटफिट में डेनिम को लड़कियां सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। अगर इसका फैब्रिक मोटा है तो ठंड के मौसम में इसे पहना जा सकता है। कॉलर के पास लगा फर इसे और भी ज्यादा ट्रेंडी और स्टाइलिश बना सकते हैं।

पफर जैकेट्स

Winter Jackets
Puffer Jacket

वैसे तो विंटर्स में पफर का खूब पहनी जाती है। बड़ी से बड़ी सेलिब्रिटी भी इसे खूब पसंद करती हैं। जिस वजह से ये ट्रेंड में रहती हैं।