Quotation Gang: बेबी डॉल सनी लियोनी इस बार एक उनकी ग्लैमरस इमेज से इतर एकदम अलग किरदार में नजर आने वाली हैं। उनके साथ इस फिल्म में उनके साथ नजर आएंगे जैकी श्रॉफ। जैकी श्रॉफ जो कि पॉजिटिव रोल हो या निगेटिव दोनों में ही अपनी बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन करते हैं। इस फिल्म में भी वे ऐसे किरदार को निभाते नजर आ रहे हैं जिसे देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे। उनकी फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर ऐसा भयावह है जिसे देख रूह कांप जाए। ‘कोटेशन गैंग’ में गैंगवार की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन विवेक के. कनन ने किया है। यह फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल,तेलगु, कन्नड और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
Quotation Gang: जैकी श्रॉफ का खूंखार किरदार
फिल्म इंडस्ट्री में जैकी श्रॉफ अपनी ‘हीरो’ फिल्म के बीड़ू टाइप हीरो वाले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। चाहे रोमांटिक किरदार हो या निगेटिव किरदार वे उसमें अपनी छाप छोड़ जाते हैं। इस बार जैकी दादा बेहद खूंखार किरदार में फिल्म में नजर आने वाले हैं। ‘कोटेशन गैंग’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके पहले भी जैकी दादा ने गैंगवार पर आधारित कई फिल्में की हैं। यहां तक की 80 के दशक में उनकी इन फिल्मों ने लोगों के दिलों में उनके लिए खास जगह बनाने में अहम रोल निभाया है। लेकिन उनकी इस फिल्म में वे उनका किरदार देख लोगों की चीखें निकल जाएंगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में वे अब तक के निभाए सभी निगेटिव किरदारों में से सबसे ज्यादा खूंखार दिख रहे हैं।
बेबी डॉल का नया अवतार
दिलकश अदाएं और प्यारी सी मुस्कान वाली बेबी डॉल इस फिल्म में एकदम नए अवतार में दिख रही हैं। ग्लैमरस सनी इसमें कातिलाना अदाएं नहीं बल्कि खुद कातिल हसीना बनी दिख रही हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद जितनी तारीफ जैकी श्रॉफ को मिल रही है सनी उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां बटोर रहीं हैं। ‘कोटेशन गैंग’ में बेबी डॉल की खूबसूरत आंखों में खून तो जुबां पर गालियां देखने को मिलेंगी। अपने इस नए अवतार से वे फैंस के दिलों में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाली हैं। उनके नए अंदाज को देख फैंस दातों तले उंगलियां रख लेंगे।
‘कोटेशन गैंग’ में शामिल होना आसान नहीं है
फिल्म की ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी गैंगवार पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में गैंग, गोली, चीखें , सन्नाटा, चाकू और एक दूसरे को बेरहमी से कत्ल करते लोग दिख रहे हैं। चेन्नई, मुम्बई और कश्मीर में फैले गैंग लीडर्स सत्ता की भूख में खून के प्यासे बन घूम रहे हैं। फिल्म की खास बात ये है कि इसमें सिर्फ पुरूष ही नहीं महिलाएं भी शामिल हैं। फिल्म में जहां पुरूष किसी शैतान से कम नहीं नजर आ रहे ता वहीं महिलाएं भी खून की प्यासी घूम रही हैं। ‘कोटेशन गैंग’ के दरिंदे कहुत कम पैसों के लिए भी किसी की बेरहमी से हत्या करने को तैयार हैं। इस फिल्म में इंसानों की दरिंदगी दिल दहला देने वाली है।
