कद्दू आपके स्किन केयर का हिस्सा बन सकता है, जानिए कैसे
आपको जानकर हैरानी होगी कि कद्दू का इस्तेमाल हर तरह की स्किन के लिए किया जाता है तो आइए आपको बताते हैं कि किचन में रखा कर कद्दू आपके स्किन केयर का हिस्सा किस प्रकार बन सकता है।
Pumpkin for Skin: कद्दू की सब्जी अक्सर सभी लोग खाना पसंद करते हैं। कद्दू एक ऐसी सब्जी है जो लगभग हर मौसम में आसानी से मिल जाती है इसीलिए कई लोग अपनी डाइट में कद्दू को जरूर शामिल करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कद्दू खाने बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में कद्दू आ गया है और आप उसे खाना पसंद नहीं करते हैं तो उसे आप अपनी स्किन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, बिल्कुल आपको जानकर हैरानी होगी कि कद्दू का इस्तेमाल हर तरह की स्किन के लिए किया जाता है तो आइए आपको बताते हैं कि किचन में रखा कर कद्दू आपके स्किन केयर का हिस्सा किस प्रकार बन सकता है।
Pumpkin for Skin:रूखी त्वचा के लिए

अक्सर गर्मियों में कई लोगों की त्वचा काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में कद्दू का फेस पैक लगाया जा सकता है। इसके लिए कद्दू को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बनाएं और दो चम्मच कद्दू के पेस्ट में एक चम्मच दूध और चार चम्मच चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं 15 से 20 मिनट के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें इससे त्वचा सॉफ्ट हो जाती है।
सामान्य त्वचा के लिए

नॉर्मल त्वचा के लिए भी कद्दू इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको अपने चेहरे पर ग्लो लाना है तो इसके लिए कद्दू का फेस पैक बहुत ही अच्छा साबित होता है। यह एक नेचुरल फेस पैक होता है। इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। इसके लिए कद्दू को पीस लें, इसमें एक चम्मच शहद, एक चम्मच दूध और एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।
तैलीय त्वचा के लिए

कद्दू का फेस पैक ऑइली स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने में मदद करता है। इससे नेचुरल निखार भी आता है। इसके लिए कद्दू को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर और एक चम्मच चीनी डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने फेस पर अप्लाई करें। लगभग 20 मिनट के बाद ठंडे पानी के साथ अपना चेहरा धो लें। इस फेस पैक से चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल खत्म होने लगता है और चेहरे पर ग्लो आने लगता है।
कद्दू के बीज के फायदे

जी हां, कद्दू के साथ-साथ कद्दू के बीज के भी बहुत सारे फायदे होते हैं। इसे भी स्किन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
- कद्दू के बीज से झुर्रियां कम होती है : इसके लिए एक चम्मच कद्दू के बीज ले, अब इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं। इसे 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं फिर साफ पानी से चेहरा धो लें।
- चेहरे के मुहासे दूर होते हैं : इसके लिए कद्दू के बीज और गुलाब जल ले। इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं।
- कद्दू के बीज त्वचा की रंगत में सुधार लाते हैं : इसके लिए कद्दू के बीज पीस लें उसमें नारियल तेल मिलाये और थोड़ी सी दालचीनी मिलाकर एक फेस पर तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं इससे स्किन अच्छी होती है।
