Pumpkin Seed
Benefits of Pumpkin Seeds

Pumpkin Seeds Benefits: आज के समय में हर कोई सीड्स को अपनी डाइट में शामिल करने पर जोर दे रहा है। चाहे वह अलसी के बीज हो, सौंफ हो या फिर कद्दू के बीज हो, इन्हें अपनी डाइट में शामिल जरूर करें। इनका सेवन करने से कुछ अद्भुत लाभ मिल सकते हैं। कद्दू का प्रयोग आपने आज तक अलग अलग तरह की रेसिपी बनाने में किया होगा लेकिन अब से आपको केवल कद्दू ही नहीं बल्कि कद्दू के बीज का प्रयोग भी अलग अलग रेसिपी बनाने के लिए करना है। इसके काफी सारे लाभ होते हैं जैसे यह हमारी स्किन को सुधारता है, हमारे लिए पोषण का अच्छा स्रोत है। आइए जानते हैं कद्दू के बीज का डाइट में प्रयोग करने से क्या क्या लाभ मिल सकते हैं।

पाचन के लिए लाभदायक 

Pumpkin Seeds
Beneficial for digestion

अगर आप अक्सर पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करते हैं, खासकर गर्मियों के मौसम में तो आपको कद्दू के बीजों का अवश्य ही सेवन करना चाहिए। पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए फाइबर से युक्त चीजें खानी चाहिए और कद्दू में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। यह कब्ज की समस्या से भी राहत दिलाने में मददगार है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए सहायक 

Pumpkin Seeds
Helpful for diabetic patients

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए कद्दू के बीज एक तरह से इलाज का काम करते हैं। डायबिटीज होने पर आप कद्दू के बीजों को सप्लीमेंट के रूप में ले सकते हैं। इसमें मौजूद फाइबर कंटेंट आपके लिए काफी सहायक हो सकता है।

हड्डियों के लिए भी होता है फायदेमंद 

Pumpkin Seeds
Good for bones

कद्दू के बीज में केवल फाइबर ही नहीं बल्कि कैल्शियम की भी अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। हड्डियों और दांतों के लिए कैल्शियम कितना ज्यादा जरुरी होता है यह तो हम जानते ही हैं। कैल्शियम की पूर्ति न हो पाने पर हड्डियों में फ्रेक्चर होने का खतरा बढ़ सकता है।

होता है काफी ज्यादा पौष्टिक 

Pumpkin Seeds
Nutrients in Seeds

कद्दू के बीज में काफी ज्यादा मात्रा में पोषण पाया जाता है। इनमें काफी सारे एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से आपको बचाते हैं। इसमें जिंक, मैग्नेशियम, कैल्शियम, फाइबर आदि पौष्टिक तत्व प्रदान करते हैं।

बालों और स्किन के लिए भी है काफी लाभदायक 

Pumpkin Seeds
It is also very beneficial for hair and skin

कद्दू के बीजों में एक ऐसा अमीनो एसिड पाया जाता है जो बालों को बढ़ने में मदद करता है। इसमें विटामिन ई भी मौजूद होता है जो आपकी स्किन के लिए कई तरह से लाभदायक होता है। यह आपकी स्किन में कोलेजन का उत्पादन बढ़ाने में भी सहायक होते हैं।

बढ़िया नींद आने में मिलती है मदद 

Pumpkin Seeds
Helps in getting good sleep

अगर आपको रात में चैन की नींद नहीं आती है और किसी तरह के स्किन डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं तो कद्दू के बीजों का सेवन करने से आपको काफी अच्छी और राहत भरी नींद आने में मदद मिल सकती है। कद्दू के बीजों में ट्रिप्टो फैन नाम का एक अमीनो एसिड होता है जो बढ़िया नींद को प्रमोट करता है।

वजन कम करने में भी कर सकता है मदद 

Pumpkin Seeds
Helps to Reduce Weight

अगर आप अब वेट लॉस या वेट मेंटेन करने की जर्नी पर हैं तो आपको कद्दू के बीज जैसे सुपर फूड को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इन्हें खाने से आपको वर्क आउट करने या एक्टिव रहने के लिए एनर्जी मिलती है लेकिन इनका सेवन ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए।

आप कद्दू के बीजों का सेवन सलाद में मिक्स करके या इन्हें नाश्ते के रूप में भी कर सकते है। कद्दू के बीजों का सप्लीमेंट या इनके तेल का भी सेवन किया जा सकता है। हालांकि मात्रा का ध्यान रखना काफी अधिक जरूरी होता है नहीं तो यह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

Leave a comment