विंटर में ठंड से बचने के लिए हम बहुत से कपड़े पहनते हैं और उनमें से सबसे खास होती है हमारी जैकेट। क्योंकि वो हमें  ठंड से प्रोटेक्ट करके रखती है। ऐसे में अगर हम जैकेट्स की बात करें तो आपको मार्केट में कई तरह की जैकेट्स मिल जाएंगी लेकिन सभी जैकेट्स में  लेदर जैकेट एक ऐसा स्टाइल है, जो सबसे बेस्ट लुक देता है।
तो आज हम बात करेंगे लेदर जैकेट्स के बारें। जोकि इस विंटर में ट्राई करने के लिए बेस्ट हैं। बात लेदर जैकेट की हो रही है तो उसमें कई तरह की वैरायटी होती हैं। जिन्हें आप कई स्टाइलिश अंदाज में कैरी कर सकती हैं। तो चलिए नजर डालते हैं कुछ फैशनेबल लेदर जैकेट्स पर-  
बूमर जैकेट (BOMBER JACKET)
बाइकर जैकेट (BIKER JACKET)
मोटरसाइकल रेसर जैकेट  (MOTORCYCLE RACER JACKET)
शियरलिंग लेदर जैकेट (SHEARLING LEATHER JACKET)
फ्रिंग्ड लेदर जैकेट (FRINGED LEATHER JACKET)
लॉन्ग लेदर जैकेट  (LONG LEATHER JACKET)
लेदर ब्लेजर जैकेट (LEATHER BLAZER)
ग्रीन मौक लेदर जैकेट (GREEN MOCK LEATHER JACKET)