Winter Lehenga Style: शादी के गर्म और उत्साहभरे माहौल में भला ठंड का अहसास किसे होता है। खासकर दुल्हन और उसकी ब्राइडमेड्स तो गर्म कपड़ों यानी जैकेट और शॉल से दूरी बनाकर रहती हैं। लेकिन ठंड के मौसम में लहंगा पहनना किसी के लिए भी यकीनन चुनौतीभरा होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे लहंगे का चुनाव करें जो न केवल आपको स्टाइलिश लुक दे बल्कि गर्माहट का भी अहसास दिलाए। यदि आप कुछ ईजी स्टाइलिंग टिप्स अपनाती हैं तो वेडिंग के हर फंक्शन को खुलकर इंज्वॉय कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Also read : किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra
मौसम के अनुसार फैब्रिक

सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आप अपनी ड्रेस के फैब्रिक का चुनाव करें। दुल्हन के अलावा उसकी ब्राइडमेड्स और अन्य रिश्तेदार भी शादी के लिए लहंगे का चुनाव करते हैं इसलिए वह भी इस बात का ध्यान रखें। ठंड में नेट और साटन के लहंगे की बजाए वेलवेट और सिल्क से बने लहंगे का चुनाव करें। ये हैवी लुक देने के साथ आपको वॉर्म भी रखेंगे।
जैकेट के साथ पेयर करें
सर्दियों के मौसम में जैकेट काफी कूल और अट्रैक्टिव लुक देती है। शादी में यदि आप हल्के फैब्रिक का लहंगा पहनने का विचार कर रही हैं तो इसके साथ आप डिजाइनर जैकेट पेयर कर सकती हैं। ये जैकेट शॉट और शृग स्टाइल की भी हो सकती है। इस स्टाइल के साथ दुपट्टा या शॉल कैरी करने की भूल न करें। हालांकि लहंगे के साथ कोटी स्टाइल जैकेट अधिक सूट करती है लेकिन आप डिफ्रेंट लुक अपनाने के लिए लैदर की जैकेट भी पहन सकती हैं।
भारी कढ़ाई का चुनाव
भारी कढ़ाई यानी हैवी एम्ब्रॉयडरी अक्सर दुल्हन के लहंगे और ड्रेसेस पर होती है। लेकिन यदि आप ब्राइडमेड हैं या दुल्हन की दोस्त हैं तो भी आप हैवी वर्क वाले आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं। सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने में भारी कढ़ाई सर्वाइवर का काम करता है। खासकर हैवी वर्क वाले ब्लाउज आपके लुक को और अधिक आकर्षक बनाने में मदद कर सकते हैं।
इंडो-वेस्टर्न टॉप

लहंगे की खूबसूरती सही फिटिंग और वर्क वाले ब्लाउज या टॉप से होती है। इस सीजन आप छोटी चोली और ब्लाउज की बजाय इंडो-वेस्टर्न टॉप ट्राय कर सकते हैं। ये फुल-स्लीव इंडो-वेस्टर्न टॉप न केवल आपको सर्द मौसम से बचाएंगे बल्कि आपके लहंगे को इंडोवेस्टर्न ड्रेस में भी बदल देंगे। ये टॉप फ्रिल या वर्क वाली स्कर्ट के साथ भी पेयर किया जा सकता है।
बेस्ट कलर सिलेक्शन
गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों के मौसम में दुल्हन और ब्राइडमेड्स के पास कलर ऑप्शन अधिक होते हैं। इस मौसम में पेस्टल की बजाए डार्क कलर की पैलेट का चुनाव किया जा सकता है। दुल्हन के लिए जहां रेड, मरून, वाइन, डार्क पर्पल और बरगंडी कलर बेस्ट हो सकता है वहीं ब्राइडमेड्स और अन्य रिश्तेदार वाइब्रेंट पर्पल, ब्लू, डीप ऑरेंज, रेड, गोल्ड, ग्रीन और मैटेलिक कलर का चुनाव कर सकते हैं। सर्दी के मौसम में व्हाइट, बेबी पिंक, लेमन येलो और ग्रे कलर का चुनाव करने से बचें। ये पेस्टल कलर्स आपका लुक डल और बोरिंग बना सकते हैं।
