Designer Lehenga: लहंगा एवरग्रीन ड्रेस है। पुराने समय से लेकर अब तक ये त्यौहारों पर महिलाओं की पहली पसंद होती है। जरूरी नहीं है कि हमेशा से चले आ रहे वही भारी भरकम लहंगों को आप अपनी अलमारी में शामिल करें। बल्कि आपके पास हर तरह के लहंगे होने चाहिए जो मौके को देखते हुए पहनें जा सकते हैं। अब यदि त्यौहारों पर इन्हें पहनने की बात आए तो क्या आप चाहेंगी वही भारी भरकम सा लहंगा पहन लें जिससे आप परेशान होती रहें या फिर ऐसे लहंगे जिनका रंग, प्रिंट और वर्क इतना बढ़िया हो साथ ही लाइट वेटेड हो तभी आप इन्हें अच्छी तरह से कैरी कर पाएंगी। आईए जानिए इन लहंगों के बारे में-
जॉर्जट लहंगा

लहंगे में जब जॉजर्ट का कपड़ा इस्तेमाल हो तो लहंगा अपने आप में ही लाइट वेटेड हो जाता है। साथ ही इन्हें आप पूरा दिन भी पहनें रखेंगी तब भी आपको दिक्कत नहीं होगी। इनकी खासियत ये भी है कि आप इनमें काफी पतली नजर आती हैं जिससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। जॉर्जट के कपड़े के लहंगे में हल्का-फुल्का वर्क होता है जिससे आपका लहंगा सुंदर लगता है साथ ही घेरे में चौड़ा सा बार्डर लहंगे को स्थिर रखता है। साथ ही इनके साथ ब्लाउज और दुपट्टा थोड़ा हैवी दिया जाता है जिससे लहंगे आकर्षित लगते हैं ।
नैट लहंगे

नैट का कपड़ा स्वयं में भी काफी आकर्षित होता है इसका लहंगा यदि आप पहनती हैं तो आप ट्रैडिशनल भी दिखती हैं साथ ही आपका लुक औरों से अलग नजर आता है। नैट लहंगें में बहुत सारी वैरायिटी मार्केट में चल रही है जैसे फ्रिल वाले लहंगे या फिर खूब घेर वाले लहंगे। लड़कियों को वैसे भी इस तरह के लहंगे बेहद भाते हैं । क्योंकि ये थोड़ा ट्रैडिशनल के साथ मॉर्डन भी नजर आते है।
ऑर्गेंजा लहंगा

आजकल ऑर्गेंजा फैब्रिक काफी पसंद किया जा रहा है तो आपका कुछ प्रिंटेड पहनने का मन है तो आप लहंगे में ऑर्गेंजा फैब्रिक वाले लहंगे खरीद सकती हैं साथ ही ब्लाउज हैवी लें और दुपटटा थोड़ा हल्का। आपका ये लुक त्यौहार पर आपको अलग बना देगा। साथ ही आप पूरा दिन भी इन्हें आसानी से पहने रह सकती हैं।
मिरर वर्क और रेशम वर्क वाले लहंगे

आप मिरर वर्क या रेशम वर्क वाले लहंगे पहन सकती हैं ये काफी आकर्षित नजर आते हैं। और यदि आपको थोड़ा हैवी भी पहनना है तो भी इससे आपका लुक हैवी नजर आएगा। इन्हें पहनने पर आपको ऐसा महसूस नहीं होगा कि आपने बहुत ज्यादा हैवी कुछ पहन रखा है।
इंडो वेस्टर्न लहंगे

लहंगों में वैसे आजकल इंडो वैस्टर्न लहंगों का भी काफी चलन है। इसलिए इस फेस्टिव सीजन में आप अपने लुक में कुछ चेंजेस लाएं और इंडो वेस्टर्न लहंगों को पहनें। इन्हें आप अपने अनुसार बनवा भी सकती हैं।
वेलवेट लहंगे

वेलवेट लहंगे शायद इस प्रकार के लहंगे हैं जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। आपने पहले भी वेलवेट लहंगे देखते होंगे और आज भी आपको मार्केट में एक से एक खूबसूरत और शानदार वेलवेट का लहंगा मिल जाएगा।
