Designer Koti: इन दिनों शादियों में फिश कट लहंगा पहनने का चलन काफी बढ़ गया है. कारण यह है कि यह देखने में बहुत खूबसूरत लगता है और स्टाइलिश लुक देता है. फिश कट लहंगे के बोतल में फ्लेयर्स आते हैं जो देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं. फिश कट स्टाइल का यह लहंगा अभी का नहीं है यह काफी पुराने समय से चला आ रहा है. एक जमाने में मुगल साम्राज्य की महिलाएं फिश कट लहंगा पहनना पसंद करती थी.
फिश कट लहंगे को मरमेड स्टाइल लहंगा भी कहा जाता है. ये आउटफिट शाही लुक भी देता है. बाजार में फिश कट स्टाइल के कई आउटफिट मिल जाएंगे जिनमें लहंगा, स्कर्ट, शरारा, कुर्ती यहां तक की साड़ी भी शामिल है. लेकिन आप फिश कट लहंगा पहनना चाहती हैं तो आज हम आपको इसके साथ एक खूबसूरत कोटी किस तरह पहनी जाए उसके बारे में बताते हैं क्योंकि इस तरह के लहंगे के साथ कोटी बहुत सुंदर लगती है. इस कोटी को पहनने से ना सिर्फ आप ब्यूटीफुल लगेंगी बल्कि आप का लुक भी डिफरेंट आएगा.
ओपन चैन कोटी

ओपन चैन कोटी इन दिनों काफी चलन में है. फिश कट स्टाइल लहंगे के साथ यह कोटी बहुत ही शानदार लुक देगी. इस कोटी को बनवाते समय ध्यान रखें कि आप कड़क कपड़े का उपयोग करें. कॉटन के कपड़े से बनवाई गई कोटी कुछ दिन में खराब हो जाएगी. इसलिए आप उसे कपड़े का उपयोग करें जिसका उपयोग आप लहंगा बनाने के लिए कर रही हैं.
गलाबंद कोटी
फिश कट लहंगे के साथ गलाबंद या हाईनेक कोटी भी पहनी जा सकती है. इस स्टाइल की कोटी आपको स्टाइलिश लुक देगी. गलाबंद कोटी में आप कई तरह की डिजाइन बनवा सकती हैं जिनमें हाईनेक, कॉलर या फिर डिजाइनर नेक बनवा सकती है. इस तरह की नेक वाली कोटी आपको क्लासी लुक देती है. इस तरह की डिजाइन आसानी से बाजार में मिल जाएगी या आप चाहें तो अपने लहंगे के हिसाब से भी इसे बनवा सकती हैं.
स्लीवलेस कोटी

इन दिनों स्लीवलेस कोटी का चलन काफी बढ़ गया है ये देखने में काफी मॉडर्न भी लगती है. फिश कट लहंगे के साथ स्लीवलेस कोटी की लेंथ अगर आप कम रखेंगी तो यह खूबसूरत लगेगा.
डिजाइनर स्लीव्स कोटी

आप चाहे तो डिजाइनर कोटी भी बनवा सकती है फिश कट लहंगे के साथ यह शानदार लुक देगी. इस डिजाइनर कोटी में आप कई तरह के चेंज कर सकती हैं स्लीव्स की डिजाइन बनवा सकते हैं, नेट की डिजाइन भी जुड़वा सकती हैं. बैलून वाली या फ्रिल्स वाली आस्तीन भी बनवा सकती है. अगर आप चाहें तो ऑफ शोल्डर कोटी, डिजाइनर कॉलर कोटी पहन सकती हैं यह फिश कट लहंगे के साथ बहुत ही खूबसूरत लगेगी.
मॉडल और स्टाइलिश लुक देने वाले फिश कट लहंगे के साथ आप इस तरह की डिजाइन की कोई भी कोटी पहन सकती हैं यह आपको खूबसूरत लुक देंगी.
