साड़ी में स्टाइलिश दिखना है, तो ये ब्लाउज़ डिज़ाइन चुनें
यहां जानिए साड़ी स्टाइलिश दिखाने के लिए आप किस तरह से अपने ब्लाउज को अपडेट कर सकते हैं और उन्हें और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखा सकते हैं।
Update Blouse Designs: अगर आप किसी भी साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ाना चाहती हैं, तो इसका सबसे अच्छा तरीका है स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनना। एक सिम्पल सी साड़ी भी आपको डिफरेंट लुक दे सकती है, जब आप इसे शानदार पैटर्न वाले ब्लाउज़ के साथ कैरी करें। बस, आपको अब ध्यान देना है अपने ब्लाउज़ डिज़ाइन पर। यहाँ ऐसे तीन ब्लाउज़ डिज़ाइन बताए जा रहे हैं, जो कि आपको स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगे।
यह भी देखे-जींस में स्लिम लुक पाने के लिए इन 8 टिप्स को करें फॉलो: Jeans Looks
Update Blouse Designs: फ्रंट नेक

अगर आप बोल्ड लुक करना पसंद करते हैं, तो इस तरह का कुछ हॉल्टर नेक ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी मर्जी से कोई भी डिज़ाइन का चुनाव कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आप इस तरह के लुक के लिए अपनी साड़ी के स्टाइल को अच्छी तरह से समझ लें। ऐसा करने से आप आसानी से साड़ी और ब्लाउज़ की स्टाइलिंग पर ध्यान दे सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज़ के साथ आप स्लिक ओपन हेयर स्टाइल का चुनाव करें। इसी के साथ ज्वेलरी के लिए स्टड्स इयररिंग्स पहने और हाथों में बड़े साइज के रिंग भी पहने। मेकअप के लिए आप हल्का मेकअप कर सकते हैं या न्यूड मेकअप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैक नेक

अगर आप स्टाइलिश और बोल्ड दिखना पसंद करते हैं तो आप इसके लिए बैकलेस नेक डिजाइन का ट्राई कर सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप सिंपल साड़ी से लेकर हैवी साड़ी के साथ कैरी कर सकते हैं, परंतु कोशिश करें कि कोई आरामदायक डिजाइन का ही चुनाव करें। इस तरह का ब्लाउज आप टेलर की मदद से बनवा सकते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग डिजाइन का चुनाव कर सकते हैं।
स्लीवलेस ब्लाउज

अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज डिज़ाइन पहनना पसंद करते हैं, तो आप स्लीव्स को स्टाइल करने के लिए मोतियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इसके लिए पर्ल चैन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बहुत ही ज्यादा क्लासी लुक देता है। इस तरह की स्टाइलिंग को आप व्हाइट साड़ी के साथ ब्लाउज़ के साथ कैरी कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो पेस्टल कलर या न्यूड कलर की साड़ी के साथ भी इस तरह का ब्लाउज़ ट्राई किया जा सकता है। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है।
अपने आप को मॉडर्न और स्टाइलिस्ट बनाने के लिए ये टिप्स ज़रूर अपनाएं।
