महिलाएं वसंत ऋतु में साड़ी के साथ इन ब्लाउज़ डिज़ाइन को करें रीक्रिएट: Spring Blouse Designs
स्प्रिंग सीज़न में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिजाइंस लेकर आए हैं, जो आपकी हर साड़ी के साथ जचेंगे।
Spring Blouse Designs: हमारे यहां जब भी ट्रेडिशनल वियर की बात आती है, तो साड़ी से बेहतर कुछ भी नहीं होता है। साड़ी को जितनी तरीको से चाहें उतने तरीको से स्टाइल कर सकते है। हालांकि, साड़ी की खूबसूरती उसके ब्लाउज़ डिज़ाइन से काफी निखर जाती है। ऐसे में हमें साड़ी पहनते वक्त उसके ब्लाउज़ डिज़ाइन का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में स्प्रिंग सीज़न में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिजाइंस लेकर आए हैं, जिन्हें आप सिलवा सकती हैं और यह आपकी हर साड़ी के साथ जचेंगे।
Also read: अगर साड़ी पहनकर हाइट लगती है छोटी तो इन टिप्स को करें फॉलो
पीजेंट स्लीव ब्लाउज

अगर आपको बाजू अधिक मोटा है और आप अपने बाजुओं को नहीं ज्यादा दिखाना चाहती हैं, तो पीजेंट स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राई कर सकती है, क्योंकि इसमें आपका पूरा हाथ ढक जाता है। पीजेंट स्लीव्स डिज़ाइन को ज्यादातर वी नेक ब्लाउज़ पर ही बनवाया जाता है। यह आपको सिंपल से लेकर हैवी वर्क साड़ी में भी अलग लुक देगा। आप इस ब्लाउज़ को किसी भी तरह की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
बैल स्लीव्स ब्लाउज़

बैल स्लीव्स ब्लाउज़ डिज़ाइन पिछले काफी समय से महिलाओं के बीच में ट्रेंड में है। अगर आप भी अपने ब्लाउज़ में कुछ नया लुक देना चाहती हैं, तो बेल स्लीव्स के लिए अलग रंग का कपड़ा इस्तेमाल कर सकती है। इसमें आप सिंगल या डबल लेयरिंग भी बनवा सकती हैं। आप ब्लाउज़ के लिए ग्रीन, रेड, नेवी ब्लू कलर के फैब्रिक को चुन सकती हैं। ये देखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं।
टर्टल नेक ब्लाउज़

ये एक ऐसा ब्लाउज़ डिज़ाइन है, जो कॉटन साड़ियों के साथ भी पर्फेक्ट लगता है। टर्टल नेक डिज़ाइन में आप चाहें तो फुल स्लीव्स से लेकर एल्बो लेंथ स्लीव्स भी दे सकती हैं। ऐसे ब्लाउज़ को सुंदर लेस से भी सजाया जा सकता है। ध्यान रखें कि आप चाहें तो लेस से ब्लाउज़ में पाइपिंग दे सकती हैं, जो आपके पूरे लुक को एलिगेंट बना देगा।
नेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज़

वसंत ऋतु में आप अगर सिंपल साड़ी पहनने वाली है, तो उसमें ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ कैरी कर सकती हैं। ब्लाउज़ में थोड़ा एक्सपेरिमेंट करने के लिए आप अपने बाजुओं और ब्लाउज़ के फ्रंट के हिस्सों को नेट के कपड़ों से बनवा सकती हैं।
बैक वी नेक ब्लाउज़

आप अपनी साड़ी को थोड़ा बोल्ड टच देना चाहती है तो बैक वी नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो इसके फैब्रिक्स सफेद या हरे रंग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि यह आपको एक आकर्षक लुक देगा। इस ब्लाउज़ को आप प्लेन बॉर्डर और वी शेप का डीप नेक लाइन देकर डिज़ाइन करवाएं। इसके अलावा आप चाहें तो बैक साइड में दो बटन भी दे सकती है, जो आपको स्टाइलिश लुक देगा।
