चौड़े कंधे के लिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन लगते हैं बेहद खास: Blouse Designs for Broad Shoulder
Blouse Designs for Broad Shoulder

Overview:चौड़े कंधे के लिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन लगते हैं बेहद खास : Blouse designs for broad shoulder

आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जो चौड़े कंधे वालों के लिए बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।

Blouse Designs for Broad Shoulder: जब हम किसी भी चीज को स्टाइल करते हैं तो अपने बॉडी के हिसाब से ही हमें उस चीज को स्टाइल करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो हमारी बॉडी शेप बहुत ही ज्यादा बेकार दिखाई देती है इसीलिए अक्सर ही आपने इस बात को सुना होगा कि जब बात ट्रेडिशनल की आती है तो साड़ी और लहंगे की आती है। इसके लिए ब्लाउज पहनना जरूरी होता है और चाहे हमारा लुक कैसा भी हो उसे स्टाइल करने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार ही आउटफिट के पैटर्न का ध्यान रखना जरूरी होता है।

खासकर देखा जाए तो चौड़े कंधे होने के कारण हम अपने लिए सही डिजाइन का ब्लाउज नहीं ढूंढ पाते हैं। ऐसे में हम अपना पूरा लुक बिल्कुल ही खराब कर देते हैं इसीलिए आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जो चौड़े कंधे वालों के लिए बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। इसके जरिए आपका लुक और भी ज्यादा आकर्षक दिखाई देता है।

Also read: Stylish Blouse: 10 स्टाइलिश ब्लाउज पार्टी के लिए

ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहने

अक्सर ही चौड़े कंधे होने की वजह से लोग चौड़े ब्लाउज डिजाइन पहनना पसंद नहीं करते हैं और उस तरीके के ब्लाउज पहनना अवॉइड करते हैं। वहीं अगर कंधे चौड़े होते हैं तो ऑफ शोल्डर में कोई डिज़ाइन या फिर पैच लगवा कर इसको पहन सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी या फिर लहंगा स्कर्ट के साथ भी पहन सकते हैं। आपको इस तरह के ब्लाउज रेडीमेड भी मिल जाते हैं।

हॉल्टर नेक ब्लाउज पहने

हॉल्टर देखने में बहुत ही ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश लुक देता है मैं अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप इस तरीके की नेकलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी बॉडी को सही शेप देने में मदद करता है। वहीं इसे अगर आप लहंगे या साड़ी के अलावा शरारा के साथ या पेंट के साथ पहनना चाहते हैं तब भी पहन सकते हैं। उसके साथ भी यह बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है।

स्लीवलेस ब्लाउज पहने

अगर आप चाहे तो स्लीवलेस डिजाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि जिन लोगों को स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद है वह डीप नेक डिजाइन बनवा सकते हैं और इसमें आप को स्क्वायर से लेकर स्वीटहार्ट नेकलाइन जैसे डिजाइन आसानी से मिल जाते हैं। इस तरह के ब्लाउज के लिए आप प्लेन साटन का फैब्रिक का चुनाव करें या फिर सीक्वेंस वर्क वाले फैब्रिक का इस्तेमाल करें।

बस्टियर ब्लाउज पहने

अगर आपके चौड़े कंधे हैं तो आप इस तरीके के ब्लाउज पहनें। इस तरीके के ब्लाउज बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। आपको बता दे की चौड़े कंधे वाले बॉडी टाइप पर यह काफी स्टाइलिश दिखाई देते हैं। अगर आप स्लीवलेस पहनना पसंद नहीं करते हैं तो आप इस तरह से जैकेट या टोपी को स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह का ब्लाउज लुक आप साड़ी लहंगे के साथ स्टाइल कर सकते हैं। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।

इस तरीके के ब्लाउज के डिजाइन चौड़े कंधे के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं। अगर आप भी चौड़े कंधे वाले हैं तो इन डिजाइन को बिल्कुल भी अवॉइड ना करें।