सोनाक्षी-जहीर की शादी में 76 हजार रुपए की साड़ी पहनकर पहुंची काजोल, बिबो जान ने किया सबको इंप्रेस: Sonakshi-Zaheer Reception Party
Sonakshi-Zaheer Reception Party

Overview:

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून की सुबह स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड मैरिज की। शाम को ग्रैंड रिसेप्शन दिया गया, जिसमें दोनों के परिवारों और दोस्तों के साथ ही बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं।

Sonakshi-Zaheer Reception Party: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा रविवार को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इस कपल ने 23 जून की सुबह स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड मैरिज की। शाम को ग्रैंड रिसेप्शन दिया गया, जिसमें दोनों के परिवारों और दोस्तों के साथ ही बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं। यह शानदार रिसेप्शन शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित बेस्टिन रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। इस दौरान यह न्यूली वेड कपल बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आया। वहीं रिसेप्शन में पहुंची बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपने लुक से सभी को इंप्रेस किया।

अपने रिसेप्शन के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रेडिशनल इंडियन अवतार अपनाया। 37 साल की एक्ट्रेस ने रेड एंड गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी वियर की। साथ ही टाइट बन बनाया, जिसे उन्होंने गजरे से सजाया। मेकअप लाइट किया। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सोनाक्षी ने कॉन्ट्रास्ट में एमरल्ड और डायमंड का चोकर सेट वियर किया। हाथ में गोल्डन पोटली के साथ एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक बहुत ही सटल नजर आया। वहीं जहीर इकबाल व्हाइट आउटफिट में नजर आए। जहीर भी काफी हैंडसम लग रहे थे।  

वेब सीरीज हीरामंडी से ओटीटी डेब्यू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने अपने रिसेप्शन में हीरामंडी की पूरी टीम को ​बुलाया था। संजय लीला भंसाली के साथ ही इस पार्टी में हीरामंडी की आलमजेब यानी शर्मिन सहगल अपने पति इंडस्ट्रियलिस्ट अमन मेहता के साथ पहुंची।

एक्ट्रेस काजोल भी सोनाक्षी और जहीर के रिसेप्शन में ब्यूटीफुल लुक में पहुंचीं। काजोल ने शिवान एंड नरेश की ब्लैक और गोल्डन साड़ी वियर की। इस साड़ी की कीमत करीब 76 हजार रुपए है। साथ में एक्ट्रेस ने डस्टी मेकअप किया। अपने ग्लैमरस अंदाज से काजोल ने लाइमलाइट खींच की।

अपनी फिटनेस, लुक और अदाओं से सभी को इंप्रेस करने वालीं सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने इस बार भी सभी को प्रभावित किया। रेखा व्हाइट एंड गोल्डन आउटफिट में रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं। उनके मेकअप और ज्वेलरी ने उनके ​लुक में चार चांद लगा दिए।

वेब सीरीज हीरामंडी में अपनी एक्टिंग और लुक्स से वाहवाही बटोरने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपने मंगेतर व एक्टर सिद्धार्थ के साथ पार्टी में पहुंचीं। अदिति इस दौरान बिबो जान के कैरेक्टर में नजर आईं। दरअसल, एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरत गोल्डन शरारा वियर किया, जो हीरामंडी वेब सीरीज से इंस्पायर्ड लग रहा था।  

रिसेप्शन पार्टी में एक्ट्रेस रवीना टंडन ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। रवीना ने गोल्डन ब्राकेट पैंट के साथ ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप वियर किया। इसके साथ उन्होंने हैवी कुंदन सेट पेयर किया। रवीना का यह लुक सबसे हटके नजर आया।

हीरामंडी में वहीदा का किरदार निभाने वाली संजीदा शेख रिसेप्शन पार्टी में पर्पल कलर की फ्यूजन शिमर साड़ी में पहुंचीं। इस आउटफिट में संजीदा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।  

अपनी लाडली बेटी के रिसेप्शन में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा बहुत ही सिंपल अंदाज में नजर आए। पूनम सिन्हा आइवरी कलर के सूट में पहुंचीं। वहीं शत्रुघ्न रॉयल ब्लू कलर के कुर्ता पायजामा में दिखे।