चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस,दिखेंगी लाजवाब: Blouse for Broad Shoulders

Blouse for Broad Shoulders: आजकल हर किसी को स्टाइलिश दिखना पसंद है , लेकिन हमें स्टाइलिंग अपनी बॉडी के टाइप के अनुसार करनी चाहिए। इस बात को तो आपने बार-बार कहते सुना ही होगा। वहीं ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो साड़ी या लहंगा और यहां तक कि शरारा के साथ भी ब्लाउज पहना जाता है। लुक चाहे कैसा भी हो स्टाइलिंग के लिए आपको बॉडी टाइप के साथ-साथ आउटफिट के पैटर्न का भी ख्याल रखना जरूरी होता है।

खासकर चौड़े कंधे होने के कारण हम अपने लिए सही डिजाइन का ब्लाउज नहीं ढूंढ पाते हैं और आखिर में हम अपना पूरा लुक ही बिगाड़ लेते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस जो खासकर चौड़े कंधों पर काफी खूबसूरती के साथ सूट करेगा और आपके लुक को आकर्षक बनाने में भी मदद करेगा।

हॉल्टर नेक ब्लाउज

YouTube video
यहाँ सीखे कैसे बनाये हाल्टर नैक ब्लाउज

हॉल्टर नेकलाइन देखने में काफी बोल्ड और स्टाइलिश लुक देने में मदद करती है। वहीं अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो इस तरह की नेकलाइन आपकी बॉडी को सही शेप देने में मदद करेगी। वहीं इसे आप लहंगे या ब्लाउज के अलावा शरारा पैन्ट्स के साथ भी पहन सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

Blouse for Broad Shoulders
Off Shoulder Blouse

अक्सर चौड़े कंधे होने के कारण हम ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को पहनना अवॉयड करते हैं। वहीं अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो ऑफ शोल्डर में कोई डिजाइन या पैच लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आपको इस तरह के ब्लाउज रेडीमेड भी मिल जाएंगे।

स्लीवलेस ब्लाउज

Sleeveless Blouse
Sleeveless Blouse

वहीं अगर आप स्लीवलेस डिजाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह से डीप नेक डिजाइन को बनवा सकती हैं। इसमें आपको स्क्वायर से लेकर स्वीटहार्ट नेकलाइन तक में कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लाउज के लिए आप प्लेन साटन का फैब्रिक चुन सकती हैं या सीक्वेन वर्क वाले फैब्रिक पर भी इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं।

बस्टियर ब्लाउज

Stylish Blouse      
चौड़े कंधों के लिए ब्लाउज के ये डिजाइंस को करें ट्राय ,दिखेंगी लाजवाब: Blouse for Broad Shoulders 5

वहीं चौड़े कंधे होने के कारण कई बार हम इस तरह के स्लीवलेस बस्टियर ब्लाउज पहनना अवॉयड कर देते हैं। बता दें कि इस तरह के ब्लाउज चौड़े कंधों वाले बॉडी टाइप पर काफी स्टाइलिश नजर आती है। अगर आप स्लीवलेस नहीं पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह से जैकेट या केप को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज लुक आप शरारा, साड़ी या लहंगे तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।