Jewellery According to Face: यदि आपकी शादी है और आपने अपने सभी फंक्शन के लिए ड्रेस तो खरीद ली लेकिन अब बारी ज्वेलरी की है तो जरूरी है कि आप ज्वेलरी को अपने चेहरे और ड्रेस को ध्यान में रखते हुए खरीदें क्योंकि कई बार ड्रेस और बाकी सभी चीजे तो दुल्हन की परफेक्ट होती है। लेकिन साथ में पहने जाने वाली ज्वेलरी पर आप ज्यादा ध्यान नहीं देती है और आपका पूरा लुक उसके चक्कर में उतना अधिक आकर्षित नजर नहीं आता है। तो आईए जानिए कि जिनकी शादी अभी हाल फिलहाल में होने जा रही है कि वे अपनी ज्वेलरी किस तरह से खरीदें-
Also read: समर में अनोखा टच देती मॉडर्न ज्वैलरी: Modern Jewellery
ओवल शेप चेहरा

यदि आपके चेहरे की शेप ओवल है और आपकी गर्दन लम्बी है तो आप पर चोकर्स और लो हैंगिंग नेकलेस बेहद अच्छे लगेगें। क्योंकि अगर आप लम्बे हार पहनती है तो आपकी गर्दन खाली नजर आएगी। लम्बी गर्दन पर हमेशा छोटे और चिपके हुए हार बेहद अच्छे लगते है। साथ ही आप ईयररिंगस में गोलाकार में इयररिंग्स पहने। ज्यादा हैंगिंग वाले ईयररिंगस से बचे। हैंगिंग ईयररिंग्स ओवल शेप की महिलाओं पर कम अच्छे लगते है।
गोल चेहरा
जिन महिलाओं का चेहरा गोल है उन्हे लम्बे हार पहनना चाहिए। उनके ऊपर वह बहुत जंचते है। साथ ही अगर आपकी गर्दन छोटी है तो आप पर छोटे हार बिल्कुल भी नहीं जंचगे। तो आप ऐसे हार पहने जो लम्बे हो साथ ही आजकल वी नेक वाले लम्बे हार बहुत चल रहे है आप उन्हे पहनकर भी अपने लुक को आकर्षित बना सकती है। साथ ही आप पर हैंगिंग ईयररिंग्स बहुत अच्छे लगेंगे। हैंगिंग अच्छे लम्बे ईयररिंगस आप कैरी कर सकती है।
चौकोर चेहरा
कुछ महिलाओं का चेहरा चौकोर शेप में होता है। चेहरे के ऊपर से ठोड़ी तक का स्थान चेहरे की चौड़ाई के साथ मेल खाता है। इसके अतिरिक्त,भौंह,चीकबोन्स और जॉ लाइन लगभग समान होती है। उन्हे लम्बा हार पहनना चाहिए। साथ ही अगर वह लम्बी हैवी चेन के साथ पेंडेंट सेट पहनती है तो भी वह उन पर फबता है। ईयररिंगस में आप झुमके टाइप के इयररिंग्स पहने आप पर खूब जंचेगे।
ब्राइडल हार और ईयररिंगस के बाद माथा पटटी ऐसे चुनें
-यदि आपका चेहरा अंडाकार है तो आप पर माथा पटटी बेहद सुंदर लगेगी।
-चौकोर चेहरे वाली महिलाएं माथा पटटी पहनती है तो उनके चेहरे को गोलाकर मिलता है साथ ही आप साइड में पहने जाने वाला पासा के आकार का बड़ा पेंडेट भी पहन सकती है।
-गोल चेहरे वाली महिलाओं को यदि माथा पटटी पहननी है तो वह लंबी चेन वाली माथा पटटी पहने जिससे उनका चेहरा थोड़ा लम्बा दिख सके।
-यदि आपका चेहरा बहुत छोटा है तो आप मांग पटटी से बचे उसकी जगह मांग टीका लगाएं और उसे भी थोड़ा छोटा लगाएं। जिससे चेहरा छोटा नहीं दिखाई पड़ेगा।
-लम्बे चेहरे वाली महिलाएं मांग पटटी थोड़ी माथे से कवर करती हुई लगाएं जिससे आपका चेहरा गोल नजर आए। साथ ही आप अगर मांग पटटी नहीं लगाना चाहती है तो मांग टीका भी बड़ा सा लगा सकती है। आप पर खूब जंचेगा ।
