दुलहन अपनी कलेक्शन में शामिल करें इस तरह की ज्वेलरी: Bridal Jewellery Collection
Bridal Jewellery Collection

Bridal Jewellery Collection: शादियों का सीजन आते ही लोगों की शॉपिंग शुरू हो जाती है। शादी में एक दुलहन की शॉपिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है क्योंकि उसके लिए कई तरह की चीज़े खरीदी जाती हैं। शॉपिंग में कपड़ों से लेकर ज्वेलरी सभी चीज़े शामिल होती हैं। यदि बात दुलहन की ज्वेलरी की कि जाए तो इसमें एक से बढ़कर एक ट्रेंड मार्केट में नजर आता है। अगर आपकी भी शादी होने जा रही है तो आप भी अपनी क्लेकशन में हर टाइप की ज्वेलरी को जगह दे सकती है। जिससे आपको ड्रेस पहनते हुए सोचना नहीं पड़े कि कौन सी ज्वेलरी पहनी जाए।

Also read: Jewellery : दुलहन के अलहदा जेवर

कुंदन ज्वेलरी

यदि आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बात करें तो कुंदन की ज्वेलरी आजकल काफी पॉपुलर है। ब्राइडल को कुंदन की ज्वेलरी को अपनी कलेक्शन में जरूर रखनी चाहिए। क्योंकि इनका लुक थोड़ा हैवी होता है और आप ड्रेस या सूट भी हैवी पहनेंगी। ऐसे में ये ज्वेलरी बेहद सुंदर नजर आएगी।

बीडस ज्वेलरी

Beads Jewellery
Beads Jewellery

आजकल बीडस में भी बहुत ज्यादा वैरायटी आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगी। ब्राइडल इस ज्वेलरी को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती है। क्योंकि यदि आपको शादी के बाद किसी लाइट सी साड़ी या सूट पर कोई ज्वेलरी पहननी होगी तो आप इसे कैरी कर सकती है। बीड्स ज्वेलरी में बेहद आप मैचिंग की मालाएं ले सकती है। इनमें रूबी और पन्ने की माला बेहद सुंदर लगती है। रूबी का रंग लाल और पन्ने का हरा होता है जो ज्यादातर हर ड्रेस पर चल जाता है। इसके अलावा आप कलरफुल ज्वेलरी बीड्स की माला को भी खरीद सकती है।

स्टोन ज्वेलरी

Stone Jewellery
Stone Jewellery

अधिकतर महिलाओं को स्टोन ज्वेलरी काफी पसंद आती है। क्योंकि ये आपको कम रेंज में ही एक मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक देती है। इन्हे आप अपनी ड्रेस के अकोर्डिंग खरीद सकती है। क्योंकि स्टोन में सिल्वर और गोल्डन दो कलर आते है जो सभी ड्रेस पर मैच होते हैं। या फिर आप इनमें कलरफुल स्टोन वाली ज्वेलरी खरीदें। वह भी सभी ड्रेस पर चल जाएगी। स्टोन ज्वेलरी में आपको बहुत सारी वैरायटी मार्केट में मिल जाएगी।

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी

आपको पता ही होगा आजकल ऑक्सीडाइज ज्वेलरी काफी फैशन है। यदि आप भी दुलहन है आपको शादी के बाद बहुत सी जगह जाना पड़ता है और आप कुछ मॉर्डन सूट या ड्रेस पहनती हैं तो उसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनें। क्योंकि ये ज्वेलरी आपको डिफरेंट लुक तो देगी साथ ही औरो से अलग दिखाएगी।

टेम्पल ज्वेलरी

Temple Jewellery
Temple Jewellery

टेम्पल ज्वेलरी एक दुलहन के लिए परफेक्ट ज्वेलरी है। और इसका फैशन काफी समय से चल रहा है तो आप भी टेम्पल ज्वेलरी को अपने ड्रेस या सूट के साथ पहनने के लिए अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें। क्योंकि टैम्पल ज्वेलरी पहनी हुई आपको एक रॉयल लुक देती है। और खासकर सिल्क के फैब्रिक पर तो इसका लुक दोगुना बढ़ जाता है। इनमें बहुत सारी वैरायिटी आपको मिल जाएगी आप अपनी पसंद के हिसाब से अपने कलेक्शन में शामिल करें। इनमें आपको छोटी और बड़ी सभी लेंथ की ज्वेलरी मिल जाएगी। क्योंकि कुछ ड्रेस पर छोटी लेंथ में ज्वेलरी पहनी नहीं जाती है तो ऐसे में आप लम्बी लेंथ वाली टेम्पल ज्वेलरी कैरी कर सकती है।