फ्लोरल फ्रॉक के ये डिज़ाइन्स इस मानसून लगेंगे खूबसूरत : Floral frock designs
आज हम आपके सामने लाए हैं फ्लोरल फ्रॉक ड्रेस की ऐसी लिस्ट, जिसके खूबसूरत डिजाइंस आपके तस्वीरों में चार चांद लगा देंगे।
Floral Frock Designs: पार्टी, वेकेशन या फैमिली फंक्शंस के समय स्टाइलिश लुक पाने के लिए हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से कई तरह के ड्रेस के ऑप्शंस ढूंढते हैं। इसके बावजूद हम काफी कन्फ्यूज्ड रहते हैं। अधिक ऑप्शंस देखने के बाद भी हमें कई बार कुछ समझ नहीं आता कि कौन-सी ड्रेस खरीदें। फ्लोरल फ्रॉक ड्रेस लेने से पहले लुक के साथ-साथ कंफर्ट का भी ध्यान रखना चाहिए। इसलिए आज हम आपके सामने लाए हैं फ्लोरल फ्रॉक ड्रेस की ऐसी लिस्ट, जिसके खूबसूरत डिजाइंस आपके तस्वीरों में चार चांद लगा देंगे।
Also read : गर्मियों की पहली पसंद फ्लोरल ड्रेसेज
फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग ड्रेस

फ्लोरल फ्रॉक ड्रेस में फूलों के छोटे या बड़े प्रिंट आपको एक स्टाइलिश लुक देते हैं। पूरे ड्रेस में फ्लोरल प्रिंट आपकी ड्रेस को हैवी लुक देती है। आप किसी भी एक्सेसरीज के साथ इसे पार्टी में वेयर कर सकती हैं। कट स्लीव्स और हॉफ, दोनों लुक में आप इससे स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। ऐसे ड्रेस आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। यह आपके बजट में भी बेहद आसानी से आ जाता है।
मल्टी-टियर फ्लोरल फ्रॉक ड्रेस

मल्टी-टियर फ्लोरल फ्रॉक ड्रेस में आपको कमर के नीचे वाले हिस्से में कई लेयर मिल जाते हैं। ऐसे फ्रॉक पार्टी वियर ड्रेस होते हैं, जिसे आप किसी भी पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं। यह आपको ग्लैमरस लुक देता है। आप इसे बड़े इयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं। यह आपको हर समय ट्रेंडी और यूनिक लुक देता है।
ब्लैक फ्लावर फ्लोरल फ्रॉक ड्रेस

यदि आप पार्टी के लिए ब्लैक कलर के ड्रेस प्रेपर करते हैं तो ब्लैक फ्लावर फ्लोरल फ्रॉक ड्रेस आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन साबित होता है। इस तरह के फ्रॉक में आपको मल्टी-कलर के अलावा सिंगल कलर, ब्राइट या न्यूट्रल पैलेट जैसे कई पैटर्न मिल जाते हैं। ऐसी ड्रेस आपको कॉटन अथवा सिंथेटिक दोनों कपड़े में मिल जाएंगे।
फ्लोरलमिडी ड्रेस

मिडी ड्रेस आपके टखनों से ऊपर लेकिन घुटनों से नीचे तक की ड्रेस होती है। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देती है। यह बॉडीकॉन की तरह होती है जो आपके फिगर के शेप में ढल जाती है। आप इसे किसी भी कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को एनहैंस करती है। इसके साथ आप हैंडबैग और पॉइंटेड टो हिल्स कैरी कर सकती हैं।
फ्लोरल डिजाइन ड्रेस

वेकेशन के लिए फ्लोरल डिजाइन ड्रेस आपके लिए सबसे परफेक्ट साबित होते हैं। आप इसे पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपको परफेक्ट लुक मिलता है। यह ड्रेस ऊपर से नीचे तक स्ट्रेट होती है। इसमें नीचे की तरफ आपको फ्लेयर्ड डिजाइन भी मिल जाती है। इसमें खास तौर पर बड़े प्रिंट की ड्रेस ज्यादा खूबसूरत लगती है।
फ्लोरल रोम्पर्स

फ्लोरल फ्रॉक में फ्लोरलरोम्पर्सआपके लुक को बहुत ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं। यह काफी ट्रेडिंग हैं। फ्लोरल प्रिंट में ऐसी ड्रेस आपके लुक को खूबसूरत भी बनाती है। आप इसे हिल्स या फ्लैट्स के साथ भी पहन सकती हैं। आप इसके जरिए अपने स्टाइलिंग में बदलाव भी ला सकती हैं। गर्मियों के लिए ऐसी ड्रेस परफेक्ट हैं।
इस तरह से आप फ्लोरल फ्रॉक ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं, जो आपको यूनिक और खास लुक देती है। इस तरह के ड्रेस को आप किसी भी प्रोग्राम, कॉकटेल पार्टीज या फैमिली फंक्शन्स में पहन सकती हैं। इन फ्लोरल फ्रॉक के साथ आप अपने चॉइस के अकॉर्डिंग किसी भी तरह की फुटवियर भी कैरी कर सकती हैं, जो आपके लुक को काफी निखारता है।
