Overview:
तमन्ना फैशनिस्टा हैं और वे वेस्टर्न के साथ ही ट्रेडिशनल वियर को भी बहुत ही एलिगेंस के साथ कैरी करती हैं। साड़ियां हों या फिर लहंगा, उनके साथ वे हमेशा स्टाइलिश ब्लाउज वियर करती हैं। यही कारण है कि तमन्ना का ब्लाउज कलेक्शन शानदार है।
Celebrity Blouse Design: साउथ इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने एक शानदार फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में हैं। मशहूर फैशन डिजाइनर करण तौरानी के लीला कलेक्शन को उन्होंने बहुत ही खूबसूरती के साथ पेश किया है। इसमें वे कभी राधा के रूप में नजर आ रही हैं तो कभी कृष्ण के श्याम रंग में रंगी दिख रही हैं। तमन्ना फैशनिस्टा हैं और वे वेस्टर्न के साथ ही ट्रेडिशनल वियर को भी बहुत ही एलिगेंस के साथ कैरी करती हैं। साड़ियां हों या फिर लहंगा, उनके साथ वे हमेशा स्टाइलिश ब्लाउज वियर करती हैं। यही कारण है कि तमन्ना का ब्लाउज कलेक्शन शानदार है। अगर आप भी साड़ी में कुछ डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो तमन्ना को आप फॉलो कर सकती हैं।
Also read : फैशनिस्टा हैं तो ये 5 तरह की जींस होनी चाहिए आपकी वार्डरोब का हिस्सा, जानें ट्रेंड: Trendy Jeans Idea
राजपुताना स्टाइल
हाल ही में तमन्ना ने लीला कलेक्शन को पेश करते हुए रेड लहंगे में फोटोज शेयर की। इसमें उन्होंने कॉन्ट्रास्ट में राजपुताना स्टाइल की ऑरेंज चोली वियर की है। रेड और ऑरेंज का यह कॉम्बिनेशन शानदार लग रहा है।
डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
अपने एक दूसरे फोटोशूट में राधा बनी तमन्ना ने पिंक कलर की साड़ी के साथ पर्पल कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज वियर किया है। ऐसे डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज में आप भी ग्लैमरस नजर आ सकती हैं।
ग्लैमरस स्टाइल
ब्लैक लहंगे के साथ तमन्ना का यह ग्लैमरस ब्लाउज लुक को कई गुणा बढ़ा रहा है। अगर आप भी ट्रेडिशनल आउटफिट में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो यह ब्लाउज पैटर्न बेस्ट है।
ट्यूब ब्लाउज विद स्लीव्स
ट्रेडिशनल साड़ी में गॉर्जियस दिखने की कला तमन्ना को अच्छे से आती है। उन्होंने अपनी बॉटल ग्रीन कलर की साड़ी के साथ एम्ब्रॉइडरेड ट्यूब स्टाइल ब्लाउज वियर किया है, जिसमें नूडल्स स्टेप्स हैं। साथ में फुल स्लीव्स कैप है। यह ब्लाउज पैटर्न काफी डिफरेंट है।
कटवर्क स्टाइल ब्लाउज
सिंपल साड़ी को स्टाइल के साथ कैरी करने की अदा तमन्ना से सीखी जा सकती है। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी के साथ नूडल्ट स्टेप कटवर्क का स्टाइलिश ब्लाउज वियर किया। इसके फ्लॉवर पैटर्न पैच ने उनके लुक को कई गुणा बढ़ा दिया है। आप भी ऐसा स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
हॉल्टर नेक ब्लाउज
हॉल्टर नेक हमेशा से ही ट्रेंड में रहते हैं। ये आपके साड़ी लुक में चार चांद लगा सकते हैं। हॉल्टर नेक में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए उन्होंने मिड कट भी लगाया है। यह ब्लाउज स्टाइल काफी शानदार है।
स्टाइलिश स्लीव ब्लाउज
तमन्ना हमेशा से ही अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनका यह ब्लाउज इसी का उदाहरण है। इस सिंपल ब्लाउज की स्लीव का पैटर्न काफी अलग है। हैवी एम्ब्रॉयडरी स्लीव्स में मिड कट लगा है, जो इसे कैप लुक दे रही है।
ब्लाउज विद बेल्ट
अगर आप भी ब्लाउज का एक ऐसा सिंपल और खूबसूरत पैटर्न तलाश रही हैं जो कंफर्टेबल भी हो और खूबसूरत भी तो यह पैटर्न आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें बेल्ट का फुल सपोर्ट आपको मिल जाएगा। साथ ही नेक भी अलग पैटर्न का है।
पफ स्लीव्स ब्लाउज
पफ स्लीव्स इन दिनों काफी ट्रेंड में है। खास बात यह है कि ये सिल्क साड़ियों के साथ बहुत ही एलिगेंट लगती हैं। अगर आप भी अपनी हैवी साड़ी के साथ एक ऐसा ब्लाउज सिलवाना चाहती हैं जो एवरग्रीन ट्रेंड हो तो यह पैटर्न अच्छा ऑप्शन है।
