Beaded blouse designs worn by Bollywood actresses look extremely glamorous
Beaded blouse designs worn by Bollywood actresses look extremely glamorous

Summary: बॉलीवुड अभिनेत्रियों के मोतियों से सजे ब्लाउज डिज़ाइन हैं बेहद ग्लैमरस

मोतियों से सजे ब्लाउज डिज़ाइन आजकल फैशन में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी इन ग्लैमरस ब्लाउज़ को पहनकर अपने लुक्स को और स्टाइलिश बना रही हैं।

Beaded Blouse Design: साड़ी और लहंगे की खूबसूरती एक सुंदर ब्लाउज से और भी निखर जाती है। आजकल ब्लाउज के कई तरह के डिजाइन ट्रेंड में हैं, जिसमें इन दिनों बीडेड ब्लाउज फैशन की दुनिया में खास जगह बना रहे हैं। खूबसूरत मोतियों और बारीक कढ़ाई से सजे ये ब्लाउज साड़ियों और लहंगों को रिच और ग्लैमरस लुक देते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस ट्रेंड को अपनाकर अपने एथनिक लुक्स को स्टाइलिश बना रही हैं, जिनसे आप अपने खास मौकों के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं अभिनेत्रियों के मोती से सजे ब्लाउज़ के लुक्स।

सुहाना खान ने डिजाइनर तोरानी का खूबसूरत पीला लहंगा पहना है। इसके साथ उनकी पिंक स्लीवलेस चोली है, जिसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई है और कॉर्सेट स्टाइल में डिजाइन किया गया है। चोली पर गोल्डन, सिल्वर और ग्रीन रंग के सितारे और मोतियों की कढ़ाई है, जो इसे बहुत एलिगेंट बना रही है। लहंगे की हर कली पर बारीक काम किया गया है, जिससे लहंगा काफी रिच लग रहा है। सुहाना ने मैचिंग दुपट्टा प्लीट्स में हाथों पर कैरी किया है। उन्होंने बिंदी, मांग टीका, रंग-बिरंगे स्टोन वाले इयररिंग्स, कंगन और पर्ल ब्रेसलेट पहने हैं।

अनन्या पांडे ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है, जिसका पल्लू काले मोतियों से सजा हुआ है। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहना है, जिसमें भी मोतियों का काम है।मेकअप में उन्होंने स्मोकी आईज़ और शिमरी आईशैडो लगाया है, जो उनके लुक को और अट्रैक्टिव बना रहा है। बालों को स्लीक बन में बांधा और सफेद इयररिंग्स के साथ अपना लुक पूरा किया है।

Alia Bhatt looks stunning in Abu Jani-Sandeep Khosla’s pastel-colored saree. Her saree is as lovely as her special blouse.
Alia Bhatt

आलिया भट्ट अबु जानी-संदीप खोसला की पेस्टल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उनकी साड़ी जितनी प्यारी है, उतना ही खास उनका ब्लाउज भी है। ब्लाउज सामने से सादा है, लेकिन पीछे की तरफ मोतियों और जरी का खूबसूरत काम किया गया है। यह डिज़ाइन उनके पूरे लुक को और भी शानदार बना रहा है।

शिल्पा शेट्टी ने रस्ट कलर की रेडी टू वियर शिफॉन साड़ी पहनी है, जो आजकल काफी ट्रेंड में है। इस साड़ी पर मोतियों का पूरा काम किया गया है, जिससे यह लुक में हैवी लगती है।उन्होंने इसके साथ डार्क कलर का पर्ल वर्क वाला कोल्ड शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। यह लुक संगीत नाइट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। बालों को हाई पोनी में और ग्लॉसी मेकअप के साथ यह स्टाइल और भी निखर जाता है।

तमन्ना भाटिया ने पेस्टल कलर का बहुत ही सुंदर और एलिगेंट लहंगा पहना है। उनका ब्लाउज डीप नेकलाइन वाला है, जिस पर सुनहरी ज़री, गुलाबी और हरे रंग के धागों से फूलों की बारीक कढ़ाई की गई है। ब्लाउज पर मोतियों का काम इसे और रिच लुक देता है। शॉर्ट स्लीव्स और फ्रंट कट डिज़ाइन इसे मॉडर्न बनाता है। कुल मिलाकर तमन्ना का लुक सिंपल होते हुए भी बहुत स्टाइलिश है।

बीडेड ब्लाउज़ पहनते समय हमेशा यह ध्यान रखें कि साड़ी या लहंगे का कलर और ब्लाउज़ की बीडिंग का टोन मैच करता हो। अगर ब्लाउज़ पर भारी और रंग-बिरकी बीडिंग है, तो साड़ी या लहंगा सिंपल रखें।

दिन के इवेंट्स या हल्के फंक्शन के लिए पर्ल बीडिंग या टोन-ऑन-टोन ब्लाउज़ सबसे बेस्ट होते हैं। ये ज्यादा भारी नहीं होते और पहनने वाले को सटल और एलीगेंट लुक देते हैं।

रात की पार्टी या फोटोशूट के लिए लेयर्ड सीक्विंस और 3D बीडिंग वाले ब्लाउज़ ट्राई करें। ये ब्लाउज़ हर मूवमेंट के साथ चमकते हैं और आपकी पिक्चर-परफेक्ट स्टाइल को हाई-फैशन टच देते हैं।

स्टेटमेंट कट्स वाले ब्लाउज़ जैसे ऑफ-शोल्डर, हॉल्टर, वन-स्लीव या डीप-बैक डिज़ाइन किसी भी बीडेड वर्क को और अट्रैक्टिव बनाते हैं।

बीडेड ब्लाउज़ के साथ एक्सेसरीज को सिम्पल रखें। भारी कंगन या झुमके के बजाय छोटे स्टोन इयररिंग्स, पतली चूड़ियां या क्लासिक रिंग्स का सलेक्शन करें।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...