TAMANNA BHATIA

Aakhri Sach: तमन्ना भाटिया अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में आयी उनकी ‘लस्ट स्टोरीज’ सीरीज काफी पसंद की गयी। ये काफी चर्चा का विषय रही। सीरीज के साथ ही उनका रेलशनशिप स्टेटस भी चर्चा का विषय रहा। तमन्ना एक नई सीरीज के साथ अपने फैंस का दिल जीतने आ रही हैं। इस बार तमन्ना एक नहीं बल्कि 11 आत्महत्याओं की गुत्थी सुलझाती हुई नज़र आएंगी। सीरीज का नाम है ‘आखरी सच’। इसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है।

कैसा है ट्रेलर

इस थ्रिलर सीरीज के ट्रेलर में तमन्ना 11 आत्महत्याओं का पता लगाती नज़र आ रही हैं। ट्रेलर देखकर लगता है कि ये कहानी चर्चित ‘बुराड़ी काण्ड’ पर आधारित होगी। ट्रेलर सीरीज़ देखने पर मजबूर कर देगा। ट्रेलर देखकर मन में कई सवाल आते हैं। एक साथ 11 आत्महत्याएं किसी को भी दहशत में दाल दें। ट्रेलर के अंत में तमन्ना का एक डायलॉग है जिसमें वो कहती हैं कि ‘कुछ तो है जो छूट रहा है…..’। तमन्ना क़यास लगाती नज़र आ रही हैं कि ये आत्महत्या कहीं किसी अन्धविश्वास के कारण तो नहीं है या फिर ये कोई मर्डर है।

हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम

आखरी सच का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल कर रहे हैं। इसमें तमन्ना भाटिया , अभिषेक बनर्जी और संजीव चोपड़ा नज़र आएँगे। 25 अगस्त 2023 को सीरीज हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। अब देखना होगा कि दर्शकों को कितनी पसंद आती है। ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। जो कि सीरीज को देखने के लिए मजबूर करता है। भोला और जेलर के बाद तमन्ना क्या कमाल दिखाएंगी ये तो देखना होगा।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...