Overview:
फेस्टिव सीजन नजदीक है और इस दौरान अगर आप भी सबसे ज्यादा स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो आपके पास एमरल्ड ज्वेलरी जरूर होनी चाहिए। हर महिला और युवती की ज्वेलरी बॉक्स में एमरल्ड ज्वेलरी होना जरूरी है।
Emerald Necklace for Rakhi: एमरल्ड यानी पन्ना इन दिनों काफी ट्रेंड में है। हाल ही में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ने इस हरे रत्न को इतना ट्रेंडी बना दिया है कि इसमें ढेरों वैरायटी आपको आसानी से मिल जाएंगी। फेस्टिव सीजन नजदीक है और इस दौरान अगर आप भी सबसे ज्यादा स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो आपके पास एमरल्ड ज्वेलरी जरूर होनी चाहिए। हर महिला और युवती की ज्वेलरी बॉक्स में एमरल्ड ज्वेलरी होना जरूरी है। क्योंकि यह रंग आपके हर कलर के आउटफिट के साथ न सिर्फ सूट होगा, बल्कि उनके कलर को और भी निखार देगा। लाल, सफेद, पिंक, बेज, ग्रे, येलो, ब्लैक सभी रंगों के साथ एमरल्ड ज्वेलरी अच्छी लगती है।
एमरल्ड विद मल्टी स्टोन
आजकल बाजार में ट्रेंडी ज्वेलरी की कॉपी आसानी से मिल जाती हैं, जिन्हें देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये असली हैं या इमिटेशन ज्वेलरी है। ऐसे में आपके पास एमरल्ड ज्वेलरी के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। अगर इस फेस्टिव सीजन में आप कोई ऐसी ज्वेलरी तलाश रही हैं जो आपके हर कलर के आउटफिट के साथ अच्छी लगे तो आपको एमरल्ड विद मल्टी स्टोन का विकल्प चुनना चाहिए। सारा अली खान का यह मल्टी स्टोन एमरल्ड कुंदन सेट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह हर रंग के कपड़े की रंगत बढ़ा देगा।
पोलकी विद एमरल्ड पर्ल
महिलाओं के पास ज्वेलरी का कलेक्शन कितना भी हो, वो उन्हें कम ही लगता है। अगर आप भी इस राखी यानी 19 अगस्त के लिए कोई ऐसा नेकलेस खोज रही हैं जो एमरल्ड के कारण ट्रेंडी भी हो और स्टाइलिश भी तो रश्मिका मंदाना का यह नेकलेस अच्छा विकल्प है। इसमें पोलकी के साथ एमरल्ड पर्ल लगाए गए हैं। यह नेकलेस हर रंग के आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा।
एमरल्ड विद रूबी
एमरल्ड और रूबी का साथ हमेशा ही आपको शानदार रिच लुक देगा। एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने पिंक साड़ी के साथ डायमंड, एमरल्ड और रूबी का यह क्यूट चोकर सेट वियर किया है। इस प्रकार के चोकर सेट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस कॉम्बिनेशन का चोकर पिंक साड़ी के साथ ही रेड, ब्लैक, ग्रे, ग्रीन कलर के आउटफिट के साथ भी अच्छा लगेगा।
जड़ाऊ पन्ना सेट
ट्रेडिशनल आउटफिट को खूबसूरती और नजाकत के साथ कैसे कैरी करना है, एक्ट्रेस कंगना रनौत यह बात बखूबी जानती हैं। अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के कारण बॉलीवुड की यह क्वीन हर किसी को इंप्रेस कर देती है। रेड कलर के हैवी लहंगे के साथ कंगना ने पन्ने और रूबी का जड़ाऊ सेट वियर किया है। अगर आप भी किसी त्योहार या शादी फंक्शन में हैवी लुक चाहती हैं तो इस प्रकार का सेट एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
एमरल्ड पोलकी सेट
अगर आप चाहती हैं कि राखी पर हर कोई आपकी तारीफ करे और आपका लुक सबसे अलग हो तो आप एमरल्ड पोलकी का इस प्रकार का नेकलेस वियर करें। इन दिनों बड़े साइज के एमरल्ड सेट काफी ट्रेंड में हैं। खास बात ये है कि इस प्रकार के सेट न सिर्फ गोल्डन आउटफिट पर अच्छे लगते हैं, बल्कि ये हर रंग के आउटफिट का लुक बढ़ा देते हैं।
