Summer Dress Idea
Summer Dress Idea

Summer Dress Idea: गर्मियों का मौसम अपने साथ तपती धूप, चिपचिपाहट और पसीने से भरे दिन लेकर आता है। ऐसे में यह बेहद ज़रूरी हो जाता है कि हम ऐसे कपड़े चुनें जो न सिर्फ हमें ठंडक पहुंचाएं, बल्कि स्टाइलिश भी लगें। कपड़ों का सही चुनाव हमें न सिर्फ गर्मी से राहत देता है, बल्कि हमारी त्वचा को भी नुकसान से बचाता है। आइए जानते हैं गर्मियों में किन कपड़ों को पहनना चाहिए ताकि हम पूरे दिन तरोताजा और सहज महसूस कर सकें।

सूत के कपड़े

गर्मियों में सूती कपड़े सबसे बेहतर माने जाते हैं। कॉटन हल्का, सांस लेने योग्य और त्वचा के लिए बेहद आरामदायक होता है। यह पसीने को सोखता है और आपको ठंडा महसूस कराता है। हल्के रंगों वाली सूती शर्ट्स, कुर्ते या कुर्तियाँ गर्मियों के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।

लिनन

लिनन फैब्रिक भी गर्मियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह हल्का होता है और शरीर में हवा का संचार बनाए रखता है। लिनन की शर्ट या ट्राउज़र पहनने से आप न सिर्फ कूल महसूस करेंगे बल्कि स्मार्ट और एलिगेंट भी दिखेंगे।

ढीले-ढाले कपड़े

टाइट कपड़े गर्मियों में असहजता पैदा करते हैं और पसीना बढ़ाते हैं। इसलिए गर्मियों में हमेशा लूज फिटिंग वाले कपड़े पहनना बेहतर होता है। फ्लोई ड्रेसेस, पलाज़ो, ढीले कुर्ते या ओवरसाइज़ टी-शर्ट्स गर्मियों के लिए आदर्श माने जाते हैं।

हल्के और पेस्टल रंग

गहरे रंग धूप को ज्यादा सोखते हैं जिससे गर्मी अधिक महसूस होती है। हल्के रंग जैसे सफेद, आसमानी, बेबी पिंक, मिंट ग्रीन आदि गर्मियों में आंखों को भी ठंडक पहुंचाते हैं और पहनने वाले को भी। इसलिए गर्मियों में अपने वार्डरोब को पेस्टल शेड्स से भर लें।

सिंथेटिक से बचें

पॉलीएस्टर, नायलॉन जैसे सिंथेटिक फैब्रिक गर्मियों में त्वचा को सांस नहीं लेने देते और पसीना रोकते हैं जिससे जलन या रैशेज़ हो सकते हैं। गर्मियों में इन्हें अवॉयड करना ही समझदारी है।

स्लीव्स का सही चुनाव करें

गर्मियों में ना ही बहुत भारी स्लीव्स चुनें और ना ही बहुत टाइट। हाफ स्लीव्स या स्लीवलेस टॉप्स, कुर्तियाँ और टी-शर्ट्स गर्मी में ज्यादा आरामदायक होते हैं। लेकिन बाहर निकलते समय सनबर्न से बचने के लिए हल्की फुल-स्लीव्स भी बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

खुली और आरामदायक बॉटमवेयर

जीन्स जैसी मोटी और भारी बॉटम्स की बजाय गर्मियों में कॉटन ट्राउज़र्स, लूज़ पलाज़ो, स्कर्ट्स या शॉर्ट्स पहनना ज्यादा बेहतर होता है। ये न सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि हवा का प्रवाह भी बनाए रखते हैं।

कूल एक्सेसरीज़ और कैप्स

गर्मियों में अपने लुक को स्टाइलिश बनाए रखने के साथ-साथ सूरज से बचने के लिए सन हैट्स, कैप्स और सनग्लासेज़ जरूर शामिल करें। ये आपकी आंखों और चेहरे को यूवी किरणों से भी बचाते हैं और फैशन स्टेटमेंट भी बनते हैं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...