शादी के लिए चुनें ये खूबसूरत कलीरा डिजाइंस
Unique kaleera Designs

Unique kaleera Designs : शादी का सीजन आने वाला है, ऐसे में हर कोई वेडिंग अटेंड करने के लिए तैयारियों में जुटा है। कोई लगातार स्किन और हेयर ट्रीटमेंट करवा रहा है तो कोई शॉपिंग के लिए बाजार के चक्कर लगा रहा है। आम तौर पर हर लड़की अपनी शादी के ख्वाब काफी पहले से देखने लगती है, वहीं हर लड़के को भी अपनी शादी का बेहद बेकरारी से इंतजार होता है। ऐसे में हर दूल्हा और दुल्हन अपने शादी के दिन पर बेहद खास नजर आना चाहते हैं। हर कोई अपनी शादी के दिन खूबसूरत के साथ साथ रॉयल भी दिखना चाहता है, ताकि वे इस खास दिन पर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे।

दूल्हा दुल्हन यूं तो हल्दी, मेंहदी, लगन, एंगेजमेंट सभी फंक्शन की बेहतरीन ढंग से तैयारी करते हैं। लेकिन शादी के दिन की तैयारी स्पेशल तौर पर की जाती है। हर दुल्हन का ख्वाब होता है, कि वो अपनी शादी के दिन बेहद खूबसूरत नजर आए। रॉयल दिखने के लिए हर लड़की अपनी शादी में क्लोथिंग से लेकर ज्वेलरी तक, हर छोटी से छोटी चीज के लिए काफी पार्टिकुलर होती है।

इस आर्टिकल में भी आप एक ऐसे ही बेहद खास और इंपोर्टेंट एक्सेसरी के बारे में जान सकेंगे। शादी में आजकल कलीरो का काफी ट्रेंड है, ऐसे में कई दुल्हनें अपने कलीरे की च्वाइस को लेकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूज्ड नजर आती हैं। इस आर्टिकल में हम आपके कन्फ्यूजन को दूर कर देंगे और आप जान सकेंगे कि आसानी से अपने लिए सबसे खास कलीरे कैसे चूज करें।

शादी पर लुक को खास बना देंगे ये कलीरा डिजाइंस

मीनाकारी कलीरा

Meenakari Bridal Kaleera

अगर आप बतौर दुल्हन राजस्थानी लुक ले रही हैं तो आप मीनाकारी का कलीरा चूज कर सकती हैं। बता दें आजकल अलग अलग कलर्स में मीनाकारी के कलीरे काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में हैं। ऐसे में अगर आप अपने राजस्थानी लुक को चार चांद लगाना चाहती हैं तो आप मीनाकारी के कलीरे चूज कर सकती हैं।

बैंगल कलीरा

Bangle Bridal Kaleera

ईजी टू हैंडल तौर पर बैंगल कलीरा ट्रेंडिंग में हैं। आज कल ज्यादातर दुल्हन ओल्ड स्टाइल कलीरा को स्किप कर बैंगल कलीरे का इस्तेमाल करती हैं। एक तरफ जहां ये ईजी टू हैंडल है वहीं बैंगल कलीरा काफी खूबसूरत भी नजर आता है। चौड़े कंगन के साथ लटकन वाला यह कलीरा आपके वेडिंग लुक को बेहद खास बना देगा।

फ्लोरल कलीरा

Floral Bridal kaleera

आजकल सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि शादी के अलावा भी अलग अलग फंक्शन में दुल्हन कलीरा पहनने प्रेफर करती है। ऐसे में फ्लोरल कलीरा शादियों में काफी धूम मचा रहा। अगर आप अपने हल्दी या मेंहदी में ये कलीरा कैरी करती हैं तो ये आपकी ड्रेस या हेयर टिआरा के हिसाब से सलेक्टेड होना चाहिए। लेकिन अगर आप वेडिंग डे के लिए कलीरा चूज कर रही हैं तो वरमाला या गजरे के हिसाब से सलेक्टेड होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में बनी रहेगी सुख-शांति: Vastu Shastra Remedies

कुंदन कलीरा

Kundan Bridal kaleera

रॉयल और क्वीन लुक की अपेक्षा रखने वाली दुल्हने अपने लिए कुंदन कलीरा ऑप्ट कर सकती हैं। कुंदन कलीरा न सिर्फ आपके लुक को एन्हांस कर देगा बल्कि आप इसमें काफी खास भी लगेंगी। हालांकि आपको कुंदन के कलीरे खरीदते वक्त एक खास बात का ध्यान रखना होगा। कलीरा खरीदते वक्त आप ध्यान रखें कि इसका कलर आपकी ज्वेलरी से मैचिंग का होना चाहिए।

गोल्डन ट्रेडिशनल कलीरा

Golden Bridal kaleera

अगर आप ओल्ड स्कूल और ट्रेडिशनल कलीरा पहनने की इच्छुक हैं, तो बता दें ये भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। ओल्ड स्कूल मेटैलिक कलीरों को ऑथेंटिक कलीरा माना जाता है। अगर आप वाकई रिचुअल्स को फॉलो करना चाहती हैं, तो ऑथेंटिक मेटैलिक गोल्डन कलीरा ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...