solid colors
perfect dress perfect color

Perfect Fashion Colors: सॉलिड रंगों की फैशन में अपनी खास जगह है। कुछ ड्रेस पैटर्न ऐसे होते हैं कि बिना किसी अलग रंग के सिर्फ एक रंग के साथ ही आपको फैशनइस्टा बना देते हैं। आज हम आपके लिए, जो ड्रेस लाए हैं, वो भी सॉलिड रंगों के साथ गजब का लुक देती हैं, इन पर किसी दूसरे रंग का इस्तेमाल किया ही नहीं गया है लेकिन ये फिर भी बेहतरीन लगती हैं। सॉलिड रंगों वाली इन ड्रेस में एक ही रंग के कुछ शेड्स को फैशन ट्रेंड से ऐसे मिलाया गया है कि इन्हें देखते ही किसी भी लड़की का दिल इन्हें पहनने का कर जाएगा। बेस्ट फैशन ट्रेंड में शामिल होना है तो इन ड्रेस में से किसी का चुनाव जरूर कर लें।

सोबर और स्टाइलिश-

grey color dress

ग्रे कलर की ये ड्रेस बेहद सोबर है। ये किसी तरह की इम्ब्रोड्री के बिना भी बेहद स्टाइलिश है और इसकी यही खासियत है। सॉलिड कलर की इस ड्रेस पर डिजाइन के हिसाब से खूब काम नहीं किया गया है। फिर भी ये बहुत सारी डिजाइनिंग का काम की हुई ड्रेसेज के आगे भी बेहतरीन लगेगी। इसके साथ आप भी फैशन में अपटूडेट रहेंगी। 

नेवी ब्लू का रॉब-

navy blue dress

नेवी ब्लू एक ऐसा रंग है, जो अब ज्यादातर लड़कियों की कलेक्शन का हिस्सा होता ही है। उनके पास इस रंग का कुछ न कुछ पहनने को मिल ही जाएगा। यही वजह है कि इस रंग का अलग ही रॉब अब फैशन की दुनिया में देखा जा सकता है। ये एक सॉलिड रंग फैशन की समझ रखने वालों की लिस्ट में आपको लाकर खड़ा कर देता है। इस रंग पर बनी ये ड्रेस भी कुछ ऐसा ही करती है। इसकी चोली के हिस्से में गोल्डेन रंग से इम्ब्रोइड्री की गई है। इस कलेक्शन की ये अकेली ड्रेस है, जिसमें आपको दो रंगों का कॉम्बिनेशन मिलेगा। 

लाल और ऑफ शोल्ड रका जलवा-

red color dress

ये ड्रेस लाल रंग की है और इसकी खासियत इसमें लाल ही रंग से इम्ब्रोइड्री किया जाना है। इम्ब्रोइड्री और लाल रंग जहां इसे ट्रेडिशनल फैशन में शामिल करता है तो वहीं इसका ऑफ शोल्डर ब्लाउज इसे मॉडर्न टच देता है। ये ड्रेस आपके लुक को फैशन की दुनिया के फाइव स्टार जरूर दिला देगी। 

बेल्ट और लहंगा-

lehnga with belt

बेहद हल्के नीले रंग के इस लहंगे की खासियत इसकी बेल्ट है। इसके दुपट्टे को स्टाइल करके अगर ऊपर से बेल्ट लगाई जाएगी तो ये गारंटी से किसी भी स्टाइल के साथ अच्छा लगेगा ही। सिर्फ एक सॉलिड कलर वाले इस लहंगे की स्कर्ट और दुपट्टे पर उसी रंग से काम किया गया है, जो इसे सोबर और सिंपल के साथ फैशन पर्फेक्ट भी बना देता है।

प्लीट स्कर्ट वाला लहंगा-

skirt lehnga

ये लहंगा इसलिए बढ़िया लग रहा है क्योंकि इसमें प्लीट स्कर्ट का इस्तेमाल किया गया है। ये कॉम्बिनेशन अपने आप में खास है। इसमें कई शेड का इस्तेमाल हुआ है जिसकी वजह से आपकी आंखें इससे कभी हट नहीं पाएंगी। सफेद, क्रीम और गोल्डन की मैचिंग को ब्लाउज में भी इस्तेमाल किया गया है। इसकी बेल्ट भी ड्रेस को खास बनाती है।