Banarasi Saree: बनारसी का फैशन ट्रेंड एक बार फिर लौट आया है। यह पहनने में एलिगेंट के साथ रॉयल लुक देती है। एलिगेंट लुक के लिए आप इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Also read: रॉयल वेडिंग के लिए राजस्थान पैलेस है सेलेबस की पसंद: Destination Wedding
ट्रेंडी बनारसी साड़ी
इस लुक के लिए आप गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। स्टाइलिश लुक के लिए आप इसे डिफरेंट स्टाइल में ड्रैप्ड कर सकती हैं।

हाई हील स्टैलिटोज
बनारसी साड़ी के साथ थोड़ा स्टाइलिश और इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप हाई पैंसिल हील बैलीज ट्राई कर सकती हैं।
बनारसी एंड थ्रेडवर्क क्लच
आजकल बनारसी फैब्रिक व थ्रेड वर्क पर डिजाइन किए गए क्लच भी फैशन वर्ल्ड में इन है। इसे आप प्लेन बनारसी साड़ी के साथ कैरी करें तो ज्यादा अच्छा लगेगा।
मल्टी कलर नेकपीस
ज्वैलरी के बिना लुक अधूरा होता है, तो आप बनारसी आउटफिट के साथ मल्टी कलर वाला महारानी हार भी ट्राई कर सकती हैं।
हैंग फ्लोरल ईयररिंग्स
जड़ाऊ बैंगल
बनारसी के साथ पोलकी और जड़ाऊ ज्वैलरी अच्छी लगती है। आजकल यह ट्रेंड में भी इन है।
