फैशन में है बनारसी साड़ी: Banarasi Saree
fashion mein hai banarasi saree

Banarasi Saree: बनारसी का फैशन ट्रेंड एक बार फिर लौट आया है। यह पहनने में एलिगेंट के साथ रॉयल लुक देती है। एलिगेंट लुक के लिए आप इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Also read: रॉयल वेडिंग के लिए राजस्थान पैलेस है सेलेबस की पसंद: Destination Wedding

इस लुक के लिए आप गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। स्टाइलिश लुक के लिए आप इसे डिफरेंट स्टाइल में ड्रैप्ड कर सकती हैं।

Banarasi Saree
Trendy banarasi saree

बनारसी साड़ी के साथ थोड़ा स्टाइलिश और इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप हाई पैंसिल हील बैलीज ट्राई कर सकती हैं।

आजकल बनारसी फैब्रिक व थ्रेड वर्क पर डिजाइन किए गए क्लच भी फैशन वर्ल्ड में इन है। इसे आप प्लेन बनारसी साड़ी के साथ कैरी करें तो ज्यादा अच्छा लगेगा।

ज्वैलरी के बिना लुक अधूरा होता है, तो आप बनारसी आउटफिट के साथ मल्टी कलर वाला महारानी हार भी ट्राई कर सकती हैं।


बनारसी के साथ पोलकी और जड़ाऊ ज्वैलरी अच्छी लगती है। आजकल यह ट्रेंड में भी इन है।