हाथों पर सजाएं ट्रेंडी स्पार्कल मेहंदी डिजाइन
स्पार्कल मेहंदी डिजाइन इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत से डिजाइन्स-
Sparkle Mehndi Design : आज के समय में स्पार्कल मेहंदी डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में है। कई लोगों को इस तरह की मेहंदी डिजाइन बहुत ही ज्यादा पसंद होते हैं। अगर आपको कुछ चमकीला और आकर्षक अपने हाथों पर बनाना है, तो आप स्पार्कल मेहंदी डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। यह मेहंदी काफी ज्यादा आकर्षक भी होता है। इस तरह की मेहंदी डिजाइन में कई तरह के रंग के अलावा कई तरह के ग्लिटर का इस्तेमाल होता है, जो डिजाइन को और अधिक चमकदार और रंगीन बनाता है। स्पार्कल मेहंदी के डिजाइन को सबसे अलग और आकर्षक बनाती है। आइए डानते हैं स्पार्कल मेहंदी की कुछ खूबसूरत डिजाइन-
बैंगनी और गोल्डन स्पार्कल मेहंदी डिजाइन

यह मेहंदी का डिजाइन काले रंग से बनाया गया है, जिसमें बैंगनी और सुनहरा रंग भरा गया है, जो आपके हाथों को काफी ज्यादा आकर्षक बना सकता है। अगर आप स्पार्कल मेहंदी डिजाइन पसंद करते हैं, तो इस तरह के डिजाइन को अपने हाथों पर बना सकती हैं। हालांकि, इस तरह के डिजाइन में आप थोड़ा बदलाव करके थोड़ा और अलग भी बना सकती हैं। आप अपने अनुसार डिजाइन करके इसमें बैंगनी और गोल्डन स्पार्कल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी हथेली काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगी।
नीला और हरा स्पार्कल मेहंदी डिजाइन
हरे और नीले रंग से बना यह स्पार्कल मेहंदी डिजाइन काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। मोर मेहंदी डिजाइन में आप इस तरह के रंग वाले स्पार्कल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके हाथों की खूबसूरती काफी बढ़ेगी। इस तरह के डिजाइन और अपनी हथेलियों और फोरहैंड पर बना सकती हैं। हरे और नीले रंग का स्पार्कल मेहंदी को काफी ज्यादा आकर्षित बना रहा है।

ब्लैक और रेड स्पार्कल मेहंदी डिजाइन
अगर आप सिंपल सा स्पार्कल मेहंदी डिजाइन चाहती हैं, तो इस तरह के डिजाइन को अपने हाथों पर बना सकती हैं। इस डिजाइन में मोती या कुंदन का प्रयोग करके मेहंदी को स्पार्क लुक दिया जा सकता है। इस मेहंदी का पैटर्न काफी सरल है, जिसे आप कई तरह के छोटे-मोटे मौकों पर अपने हाथों पर बना सकती हैं। डिजाइन की सादगी डिजाइन को एक तरह से बाकी डिजाइन से अलग बनाती है।

ब्राउन और बीड्स मेहंदी डिजाइन
थोड़े से स्पार्कल के साथ बना यह अरेबिक मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को और अधिक उभार सकता है। स्पार्कल के साथ इस तरह का अरेबिक मेहंदी डिजाइन काफी नया है। इस मेहंदी के डिजाइन को आप स्पार्कल मोतियों के साथ शानदार लुक दे सकती हैं। अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं, तो इस डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। हालांकि, आप अपने अनुसार मेहंदी के पैटर्न को बदल भी सकती हैँ।

स्पार्कल मेहंदी डिजाइन का इन दिनों काफी ज्यादा चलन बढ़ा है। अगर आप इस तरह के डिजाइन बनाती हैं, तो किसी एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।