मेहंदी के साथ मंडला आर्ट से सजाएं हाथ
मंडला आर्ट बहुत ही पुराना आर्ट है। इस आर्ट के मेहंदी डिजाइन का चलन इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ा है। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत से डिजाइन्स-
Mandala Art Mehndi Design : भारत में हर तीज-त्यौहार के मौके महिलाएं हाथों पर तरह-तरह के डिज़ाइन की मेहंदी लगाती हैं। मेहंदी के कई तरह के डिज़ाइन आपको देखने को मिल जाएंगे। वहीं, आज के समय में मंडला आर्ट काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है। पहले के समय में मंडला आर्ट का काफी ज्यादा चलन था, जो आज भी अपनी जगह बनाए हुए है। मंडला का अर्थ हिंदू धर्म में ‘घेरा’ यानी सर्कल होता है। आप अपनी शादी या फिर किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में जा रहे हैं, तो मंडला डिज़ाइन जरूर देखें। मंडला डिज़ाइन आपको बेहद खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक दे सकता है। आइए जानते हैं मंडला मेहंदी डिज़ाइन की कुछ खास लिस्ट।
सिंपल आर्ट

मंडला का सिंपल आर्ट आपने कई बार देखा होगा। अक्सर गांव या फिर, हमारी दादी-नानी इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन अपने हाथों पर सजाती हैं। बेहद ही सादगी से बना सिंपल सा मंडला आर्ट भी आपके हाथों पर बहुत ही खूबसूरत लग सकता है। मंडला आर्ट के साथ आप अपने हाथों की उंगलियों को मेहंदी से भर दें। इससे लुक काफी अच्छा और परफेक्ट नजर आएगा।
जाल के साथ मंडला आर्ट मेहंदी डिज़ाइन
मंडला आर्ट के साथ अगर जाल मेहंदी डिज़ाइन मिल जाए, तो यह आपके मेहंदी की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन को आप शादी-ब्याह के मौके पर चुन सकती हैं। यह काफी ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देगा।

ज्वेलरी मंडला आर्ट डिज़ाइन
हाथों में कंगन डिज़ाइन के साथ इस तरह का मंडला आर्ट आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। इस डिज़ाइन से आपकी हथेली बहुत ही खूबसूरत नजर आ सकती है। आप इस तरह का मेहंदी डिज़ाइन करवा चौथ, तीज, दिवाली जैसे मौकों पर भी अपने हाथों पर सजा सकती हैं।

स्पार्कल डिज़ाइन के साथ मंडला आर्ट मेहंदी
मंडला आर्ट मेहंदी डिज़ाइन के साथ आप इस तरह के कुंदन या फिर मोतियों से अपने मेहंदी को काफी अच्छा लुक दे सकती हैं। आज के समय में स्पार्कल मेहंदी डिज़ाइन का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ रहा है। यह डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग सकता है। साथ ही पुराने ट्रेंड के साथ नए ट्रेंड का तड़का मेहंदी की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा सकता है।

मंडला आर्ट मेहंदी डिज़ाइन बहुत ही प्यारा और खूबसूरत होता है। इस तरह के आर्ट काफी पुराने लेकिन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होते हैं।