Overview:
अपनी खूबसूरती के साथ ही दमदार एक्टिंग और स्टाइल के कारण भी शोभिता धुलिपाला हमेशा से ही लाइमलाइट में रहती हैं। इस ब्यूटिफुल एक्ट्रेस के इयररिंग्स का कलेक्शन भी बहुत ही शानदार है।
Celebrity Earrings: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से तलाक लेने के तीन साल बाद अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। एक प्राइवेट सेरेमनी में नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई हुई। अपनी खूबसूरती के साथ ही दमदार एक्टिंग और स्टाइल के कारण भी शोभिता धुलिपाला हमेशा से ही लाइमलाइट में रहती हैं। इस ब्यूटिफुल एक्ट्रेस के इयररिंग्स का कलेक्शन भी बहुत ही शानदार है। अगर आप भी अपने लुक में चार चांद लगाना चाहती हैं तो शोभिता धुलिपाला के इयररिंग्स से इंस्पायर्ड इयररिंग्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।
झुमका लुक
अपनी सगाई में शोभिता साउथ इंडियन लुक में नजर आईं। लाइट पिंक कलर के आउटफिट के साथ शोभिता ने बहुत ही क्यूट से झुमके वियर किए। इन झुमकों ने एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा दिए। इन दिनों झुमके एक बार फिर से चलन में हैं। आप इन्हें साड़ी, लहंगे और सूट के साथ आसानी से वियर कर सकती हैं।
डबल हूप इयररिंग्स
अपनी सगाई में ट्रेडिशनल अवतार में नजर आने वाली शोभिता ने सगाई के कुछ दिन बाद ही मॉडर्न अवतार में फोटोशूट करवाया। इस दौरान एक्ट्रेस ने आइवरी कलर की ड्रेस के साथ गोल्डन कलर के डबल हूप इयररिंग्स वियर किए। इस प्रकार के इयररिंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ये वेस्टर्न आउटफिट के साथ ही ट्रेडिशनल वियर के साथ भी अच्छे लगेंगे।
स्टेटमेंट इयररिंग्स
अगर आप हमेशा अलग दिखना चाहती हैं तो आपको अपनी चॉइस भी अलग रखनी होगी। शोभिता इस काम में माहिर हैं। एक्ट्रेस ने अपने पिंक वेस्टर्न गाउन के साथ सिल्वर और पिंक पर्ल के स्टेटमेंट इयररिंग्स वियर किए। ये बिग इयररिंग्स आपके लुक में एलिगेंस जोड़ देंगे।
टेंपल ज्वेलरी
टेंपल ज्वेलरी इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। इसमें एक से बढ़कर एक डिजाइन और पैटर्न आते हैं। इसमें कई साइज के इयररिंग्स आपको मिल जाएंगे। अगर आप अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ टेंपल ज्वेलरी इयररिंग्स वियर करेंगी तो आपको रॉयल लुक मिल सकता है।
शैंडेलियर इयररिंग्स
शैंडेलियर इयररिंग्स किसी भी पार्टी या फंक्शन में आपको अलग दिखाने की ताकत रखते हैं। आप अपनी ड्रेस के कॉन्ट्रास्ट में इन्हें वियर करें, जिससे आपका लुक स्टाइलिश नजर आएगा। शोभिता ने भी अपने आइवरी आउटफिट के साथ कॉन्ट्रास्ट में ये ग्रीन इयररिंग्स वियर किए हैं। यह शोभिता के फेवरेट इयररिंग्स में शामिल हैं।
लॉन्ग गोल्डन इयररिंग्स
अगर आप सिंपल रहते हुए स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस प्रकार के लॉन्ग गोल्डन पर्ल इयररिंग्स आपके कलेक्शन में जरूर होने चाहिए। इस तरह के स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनने के बाद आपको किसी और दूसरी ज्वेलरी की जरूरत ही नहीं है। इस प्रकार के इयररिंग्स वेस्टर्न आउटफिट्स पर बहुत ही अच्छे लगते हैं। गाउन से लेकर बॉडी कॉन ड्रेस और सूट्स के साथ भी इस प्रकार के इयररिंग्स अच्छे लगते हैं।
बिग हूप इयररिंग्स
बिग हूप इयररिंग्स हर युवती के कलेक्शन में होने चाहिए। जब आपको यह समझ नहीं आए कि आपको अपने आउटफिट के साथ कौनसे इयररिंग पहनने हैं तो आप इस प्रकार के बिग हूप इयररिंग पहन सकती हैं। इस प्रकार के इयररिंग्स हर प्रकार के आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं।
