Sobhita Looks: एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक ओर फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही हैं तो दूसरी ओर साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य से उनके अफेयर की खबरें चर्चा में हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के बीच शोभिता धुलिपाला के कारण ही दूरियां आईं। हालांकि शोभिता ने इन बातों को एक बार फिर से सिरे से खारिज कर दिया है।
क्लासिकल डांसर हैं शोभिता
शोभिता एक क्लासिकल डांसर भी हैं और शायद यही कारण है कि उन्हें इंडियन आउटफिट्स पहनना पसंद है। अपनी फिल्मों और वेब सीरीज में बोल्ड सीन देने वाली यह एक्ट्रेस अक्सर बड़े इवेंट्स पर साड़ियों में नजर आती हैं। शोभिता का इंडियन वियर कलेक्शन शानदार है। इतना ही नहीं शोभिता को इंडियन ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी बहुत पसंद है। वे अक्सर अपने वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी इंडियन ज्वेलरी को पेयर करती हैं। तो चलिए जानते हैं शोभिता के कलेक्शन में क्या है खास और उनकी कौनसी बातें आप भी कर सकती हैं फॉलो।
टिश्यू साड़ी में रॉयल लुक
फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ की रिलीज से पहले शोभिता ने सिंपल साड़ी लुक में अपनी यह तस्वीर शेयर कर तमिल इंडस्ट्री में उन्हें काम करने का मौका देने के लिए सभी का धन्यवाद किया। एक्ट्रेस ने ईशा डिजाइनर स्टूडियो के मोह ब्राइडल 2023 कलेक्शन की यह खूबसूरत एप्पल ग्रीन कलर की साड़ी पहनी। इस आश्वी टिश्यू साड़ी के साथ उन्होंने पर्पल कलर का हैवी वर्क ब्लाउज वियर किया। सिंपल होते हुए भी यह साड़ी बहुत ही रॉयल लुक दे रही थी। इसके साथ शोभिता ने लॉन्ग इयररिंग्स वियर किए। बालों में कर्ल ने उनका लुक और बढ़ा दिया। बोल्ड आई मेकअप के साथ शोभिता ने लाइट मेकअप चुना।
आपके लिए खास: गोल्डन कलर की साड़ी हमेशा रॉयल लुक देगी। समर सीजन में मोटे कपड़े की जगह टिश्यू फैब्रिक, कोटा सिल्क या फिर प्योर शिफॉन की साड़ी वियर करें। इसके साथ ब्लाउज हैवी पहनें। बहुत ज्यादा ज्वेलरी वियर नहीं करें।
अनारकली सूट करें ट्राई
बहुत कम लोग जानते हैं कि 31 मई, 1992 को जन्मी शोभिता फेमिना मिस इंडिया 2013 में सेकंड रनरअप रही थीं। उन्होंने मिस अर्थ 2013 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता से मिला कॉन्फिडेंस शोभिता की पर्सनालिटी को और निखारता है। एक इवेंट के लिए शोभिता ने मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के स्टूडियो का यह खूबसूरत अनारकली सूट वियर किया। शीयर सिल्क डुपियन से बने इस पिंक एंड पर्पल अनारकली सूट की चोली पर फ्रेंच नॉट्स और सेक्विन के साथ कशीदाकारी की गई। इसकी स्कर्ट में गोटा और लटकन लगाई गईं। हैंड एम्ब्रॉयडरी चंदेरी दुपट्टा और चूड़ीदार पैंट इस आउटफिट को ग्रेसफुल बना रही थी। लॉन्ग इयररिंग्स और माथे पर छोटी सी बिंदी से शोभिता ने अपने लुक को कंप्लीट किया।
आपके लिए खास: शोभिता का यह लुक शादी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। अगर अनाकरली सूट में कुछ अलग करना चाहती हैं तो आप भी इस सूट के जैसा बैकनेक ट्राई करें। आमतौर पर यह बैकनेक डिजाइन साड़ी के ब्लाउज में नजर आती है, लेकिन अनारकली सूट में भी आप इसे यूज कर सकती हैं।
दिल जीत लेगा पिंक
फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च पर शोभिता ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की यह खूबसूरत पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी वियर की। इस साड़ी के बॉर्डर पर बहुत ही खूबसूरत एम्ब्रायडरी वर्क किया गया था। इस साड़ी को और भी ग्रेसफुल बना रहा था इसका हैवी वर्क ब्लाउज। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने डायमंड का लेयर्ड नेकलेस और लॉन्ग इयररिंग्स वियर किया। डेवी मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।
आपके लिए खास: शोभिता के इस लुक से आप दो बातें सीख सकते हैं। पहला समर सीजन में पेस्टल या फिर लाइट कलर शेड के कपड़े वियर करें। दूसरा ये कि आप साड़ी का फैब्रिक भी सीजन के अनुसार चुनें। समर सीजन में ऑर्गेंजा फैब्रिक आपको रॉयल दिखाएगा। सिंपल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज आपको कंप्लीट लुक देगा।
आइवरी साड़ी में आई कैचिंग लुक
दुबई में फिल्म कुरूप के प्रीमियर पर शोभिता मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई आइवरी साड़ी में पहुंचीं। शोभिता ने इस साड़ी के साथ डीप नेक मैचिंग ब्लाउज वियर किया। साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए सब्यसाची की ट्रेडमार्क ब्राउन बेल्ट वियर की। एक्ट्रेस के लुक को रॉयल बना रहा था साड़ी के साथ पहना गया हैवी डायमंड एंड एमरल्ड नेकलेस। इस लॉन्ग रानी हार पैटर्न के नेकलेस के साथ ही शोभिता ने लॉन्ग मैचिंग इयररिंग्स वियर किए। साथ में लिया ब्राउन कलर का सब्यसाची हैंडबैग। बोल्ड आई मेकअप और टाइट हेयर बन के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। शोभिता का यह लुक काफी एलिगेंट नजर आया।
आपके लिए खास: समर सीजन की वैडिंग या फंक्शन के लिए अगर बहुत हैवी कुछ नहीं पहनना चाहती हैं तो शोभिता के इस लुक से आप बहुत कुछ सीख सकती हैं। आप सिंपल साड़ी को बेल्ट और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पेयर करें। यह आपको अलग लुक देगा।
फूलों सा खूबसूरत अंदाज
अनारकली सूट बहुत रॉयल लुक देते हैं। शोभिता ने मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया यह सिंपल लेकिन एलिगेंट सूट वियर किया। साटन-ऑर्गेंजा फैब्रिक में बने इस सूट के कुर्ते पर बहुत ही खूबसूरत फ्लावर प्रिंट था। इस सूट की खासियत थी इसका फॉइल जर्सी लुक वाला लॉन्ग वी नेक। एंब्रॉयडरी वाली बेल्ट और उसपर बना फ्लावर इसे ग्रेसफुल लुक दे रहा था। इसके साथ शोभिता ने चूड़ीदार पायजामा और मैचिंग दुपट्टा वियर किया। लुक को कंप्लीट करते हुए एक्ट्रेस ने चोकर सेट पहना। तरुण के स्प्रिंग समर कलेक्शन 2023 के इस शीर ड्रामा अनारकली सूट का लुक काफी डिफरेंट है।
आपके लिए खास: अगर आप कुछ डिफरेंट अनारकली सूट वियर करना चाहती हैं तो शोभिता के सूट का पैटर्न आप भी फॉलो कर सकती हैं। यह नेक डिजाइन काफी एलिगेंट लग रहा था। ऑर्गेंजा फैब्रिक का फॉल भी काफी अच्छा आता है। ऐसे में आप खुद फैब्रिक लेकर इसे स्टिच करवा सकती हैं।
