बेहद खूबसूरत है ये नोज़ रिंग डिज़ाइन

अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो आप इस तरह की नोज रिंग कैरी कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं।

Nose Ring Designs: अक्सर महिलाएं ज्वेलरी पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद करती हैं, चाहे वह मांग टीका हो या फिर नेकलेस हो या फिर नोज रिंग क्यों ना हो। आए दिन मार्केट में भी अलग-अलग तरह के डिज़ाइन देखने को मिलते हैं। वहीं कुछ पारंपरिक डिज़ाइन ऐसे होते हैं, जिन्हें हम कभी भी पहन सकते हैं। उनमें कभी भी बदलाव नहीं आता है। अगर बात की जाए नोज़ रिंग की तो वह अधिकतर सभी लोग पहनना पसंद करते हैं। इसमें अलग-अलग तरह के डिज़ाइन भी मिल जाते हैं। नोज रिंग की बात की जाए तो नोज़ रिंग, नोज़ पिन या नथ इसमें बहुत सारे स्टाइल भी होते हैं, जो आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं। अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो आप इस तरह की नोज़ रिंग कैरी कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं।

पर्ल या स्टोन वाली नोज़ रिंग

इस तरह की नोज़ रिंग बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है और एथिनिक वियर के साथ और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है। इस तरह की नोज़ रिंग सिल्वर, ब्रास या फिर गोल्ड प्लेटेड मेटेरियल में मिलती है। हालांकि यह देखने में बहुत हैवी लगती है, लेकिन बहुत ही ज्यादा लाइटवेट होती है। इसमें मल्टी कलर पेटर्न भी मिलते हैं जिन्हें आप आराम से खरीद सकते हैं और मल्टी कलर ड्रेस सभी के साथ पेयर की जा सकती है। ओवल शेप फेस पर इस तरह की नोज रिंग बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है।

नोज़ रिंग विद सिंगल चेन

इस तरह की नोज रिंग बहुत ही ज्यादा ट्रेड में है। इस तरह की नोज़ रिंग पहले ब्राइडल के लिए इस्तेमाल की जाती थी, लेकिन आजकल यह बहुत ही ज्यादा चलन में है। इसे डीप नेक लाइन और छोटी झुमकी के साथ पहन सकते हैं। इस तरह की नोज़ रिंग के साथ चेन के स्टाइल को बदला भी जा सकता है। सिंगल लेयर चेन की जगह किसी खास ऑकेजन के लिए मल्टीकलर की चेन भी इस्तेमाल की जा सकती है। इसी के साथ पर्ल और स्टोन पैटर्न में भी इस तरह की चेन उपलब्ध होती है। आप इसे मल्टी कलर चेन के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है।

ऑक्सिडाइज़्ड हूप नोज़ रिंग

अगर आप नाक में कुछ ज्यादा हैवी पहनना पसंद करते हैं तो इस तरह की नोज़ रिंग आपके स्टाइल में चार चांद लगा सकती है। इस तरह की सिंपल ऑक्सिडाइज़्ड नोज़ रिंग बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश दिखाई देती है। इसे आप एथेनिक वेस्टर्न या फिर इंडोवेस्टर्न किसी भी ड्रेस के साथ आराम से कैरी कर सकते हैं। इस तरह की नोज़ रिंग आपको बाजार में ₹50 से लेकर ₹200 तक आसानी से मिल सकती है।

नोज़ स्टड्स

अगर आपकी नाक चौड़े आकार की है तो इस तरह की नोज़ रिंग आपके ऊपर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगेगी। इस तरह की नोज़ रिंग एथेनिक और वेस्टर्न वियर दोनों के ऊपर ही बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। इसे स्टाइल करने के लिए आप अपने हिसाब से साइज का चुनाव कर सकते हैं। इस तरह की नोज़ रिंग आपके चेहरे को अलग तरह से ही हाईलाइट करती है।

आप इस तरह की नोज़ रिंग ट्राई कर सकते हैं, यह देखने मे बहुत खूबसूरत लगती है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...