साड़ी किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। देखा जाए तो साड़ी में कोई भी महिला किसी रूपवती स्त्री से कम नहीं लगती। क्योंकि इस पहनावे में हमारी भारतीय संस्कृति कूट-कूट कर भरी होती है। साड़ी का चलन कभी ओल्ड फैशन में नहीं जाता। भारत में जितना इस परिधान को पसंद किया जाता है, उतना ही अब विदेशों में भी इस परिधान की मांग बढ़ गयी है। साड़ी भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। जो कई परम्पराओं के धागे मिलकर बुनी होती है। आज के समय में हमारे देश के हर राज्य में साड़ी की अनूठी पहचान बन गयी है। हमारे भारत में कम से कम 30 से भी ज्यादा प्रकारों की साड़ियां हैं, जो अपने आप में खास हैं।
लेकिन साड़ी को पहनने के लिए आपको बहुत अधिक प्रयास करने होते हैं और खास कर तब जब आपको यह सुनिश्चित करना हो कि आपकी साड़ी बीच में खुल न जाए और उसकी प्लीट्स भी बहुत सुंदर लगें। बहुत सी महिलाओं को साड़ी पहनना बहुत ही मुश्किल काम लगता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप साड़ी पहन सकती हैं ताकि वह खुले भी न और बहुत सुंदर भी लगे। उसे बांधने में आपको मेहनत भी कम करनी पड़े। आइए जानते हैं साड़ी ड्रेपिंग की कुछ टिप्स।
साड़ी की प्लीट्स को टाइट बांध लें :साड़ी की प्लीट्स आपकी नाभी के नीचे बंधी होनी चाहिए जहां आपकी साड़ी के बांधने की सबसे बेस्ट जगह होती है। एक साड़ी से अपने शरीर को अच्छा स्ट्रक्चर देने के लिए आपको सारी प्लीट्स को उसी स्थान पर कस कर बांध लेना होगा और यही आपकी साड़ी पहनने का आधार होता है। अगर आप ऐसा नहीं करतीं है तो आप हर समय अपनी साड़ी को ठीक करने में ही लगी रहेंगी।
सारे एक्स्ट्रा कपड़े को अंदर टक कर लें: अगर आपकी साड़ी का कोई एक्स्ट्रा मैटेरियल बाहर दिखता है तो वह बाहर से बहुत भद्दा लगता है इसलिए जो भी एक्स्ट्रा कपड़ा बाहर निकला हुआ है उसे आप अंदर टक कर लें। इस तरह टक करें ताकि आपकी साड़ी की सभी पिन और बटन छुप जाए। अगर अधिक सेफ्टी पिन दिखेंगी तो आपका सारा लुक ही खराब हो जायेगा।
फैब्रिक का चुनाव सही से करें: साड़ी आप हर मौसम में पहन सकती हैं। लेकिन साड़ी किस फैब्रिक की है, यह आपको मौसम के हिसाब से ही तय करना चाहिए। अगर गर्मियों का मौसम है तो अधिक मोटे फैब्रिक की साड़ी न पहनें और अगर सर्दियों का मौसम है तो आपको लाइट फैब्रिक की साड़ी नहीं पहननी चाहिए। लाइट टैक्श्चर के लिए आप शिफॉन और जॉर्जट का चुनाव कर सकती हैं। हैवी फैब्रिक के लिए आप ओरगंजा और कॉटन का चुनाव कर सकती हैं।
अपनी साड़ी को अधिक ऊंची न बांधे: साड़ी पहनते समय बहुत सी महिलाएं यह गलती करती हैं कि वह पहले ही साड़ी पहन लेती हैं और बाद में हील्स पहनती हैं जिस कारण उनकी साड़ी बहुत ऊंची बंध जाती है और वह बिलकुल भी अच्छी नहीं लगतीं। लेकिन अगर आप अपने पैरों तक साड़ी टच करवाना चाहती हैं तो पहले हील्स पहनें और उसके बाद ही साड़ी पहनें ताकि आपकी साड़ी की लेंथ छोटी न रहे।

बिल्कुल बेसिक पेटीकोट न पहनें: हमेशा महिलाएं साड़ी के नीचे एक ही पेटीकोट पहनती हैं जोकि बहुत बेसिक होता है और कॉटन का होता है और वह एक ही रंग का होता है, अगर आपकी साड़ी थोड़ी लाइट कलर की होती है या ट्रांसपेरेंट होती है तो आपका पेटीकोट विजिबल होता है जोकि अच्छा नहीं लगता है इसलिए आपको एक न्यूड या अपनी साड़ी के हिसाब से ही पेटीकोट में इन्वेस्ट करना चाहिए।
गलत तरह से पिन करना: बहुत सी महिलाएं साड़ी पर पिन लगाते समय यह गलती करती हैं कि वह गलत जगह से साड़ी पिन करती हैं। अगर आप कंधे पर पल्लू को रोकने के लिए शोल्डर पर पिन लगाती हैं तो यह बहुत भद्दा लगता है। आपका लुक भी खराब हो सकता है। इसलिए इसके बैक में पिन लगाएं। ऐसे ही आपको साड़ी की प्लीट्स बनाते समय भी उन्हें अंदर की साइड पिन अप करना चाहिए और पहली ही प्लीट पर पिन न लगाएं।
साड़ी ड्रेप करने के लिए स्टेप्स :कई लड़कियां और महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हे साड़ियां पसंद तो होती है लेकिन उन्हें साड़ी पहनने का सही तरीका नहीं पता होता। तो जानिए कुछ प्रसिद्ध साड़ी को पहनने का सही तरीका । पहले बुनियादी जानकारी।
साड़ी के बारे में बुनियादी जानकारी– शायद ही कोई महिला होगी जिन्हें साड़ी पसंद ना हो। हां वो बात अलग है कि महिलाएं पहनने से जरुर पहरेज करें। अगर आप रेशम की साड़ी चुन रही हैं, तो आपको इसकी जानकारी भी होनी चाहिए। इस मामले में आपकी दादी और नानी ज्यादा बेहतर सलाह आपको दे सकती हैं। वो आपको असली और नकली में फर्क भी बता सकती हैं।
वही पहनें जो शरीर को भाए– साड़ी का चुनाव करते समय आप उसी साड़ी को चुनें तो आपके शरीर की बनावट पर फबे। ज्यादा वजन वाली महिलाओं हल्के कपड़े की साड़ी पहननी चाहिए। वहीं आप हल्के वजन की हैं तो गहरे रंग और मोटे कपड़े की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।
ड्रेप डेमोंसट्रेशन-आप जब भी साड़ी खरीदने जाएं आप इस बात को लेकर बिलकुल भी शर्मिंदगी महसूस ना करें कि आप साड़ी का ड्रेप डेमोंसट्रेशन देखना चाहती हैं। कभी कभी साड़ी देखने में जितनी खुबसूरत लगती है, लेकिन पहनने में नहीं लगती। आप दुकानदार से किसी डमी को साड़ी पहनाने की शिफारिश करें। आपको साड़ी खरीदने में आसानी होगी।
कांजीवरम की कैसे हो स्टाइलिंग– कांजीवरम साड़ी को पहनना सूती साड़ी पहनने के मुकाबले मुश्किल हो सकता है। साड़ी को पहनने में हम कई चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं। ताकि आप इस लुक पर और निखरकर आएं।
साड़ी ड्रेपिंग के लिए आप पहले फ्रंट से प्लेट्स बनाकर साड़ी को सिंपल तरीके से ड्रेप करें।
इसके बाद आप पल्लू को ओपन रखें और उसे अपने कंधे पर ड्रेप करने की जगह फ्रंट से पीछे ले जाकर वापिस फ्रंट में ले आएं।
इसके बाद एक बिग बेल्ट की मदद से पल्लू को अपनी जगह पर सेट करें।
वहीं फ्रंट से कट लुक को सेट करने के लिए उसे पिन करें

कैसे पहनें महाराष्ट्रीयन साड़ी-
हमारे देश में जितने ज्यादा राज्य उससे कहीं ज्यादा गांव हैं। जहां साड़ी पहनने के तरीके अलग-अलग हैं। और इसी अलग थलग शैली के साथ साड़ी के लुक पर चार-चांद लगा सकती है। अगर आप महाराष्ट्रियन शैली की साड़ी को पहनना चाहती हैं, तो इसे पहनने के लिए आपको किसी भी तरह के अंडरस्कर्ट पहनने की जरूरत नहीं होती है। आप इसके नीचे शॉर्ट्स पहन सकती हैं। इसे कैसे पहनना है ये भी जान लेते हैं।
साड़ी के आधे बंधे हुए हिस्से को अपने दाईं ओर से उपर की ओर उठाएं और पांच से छह प्लेट बनाना शुरू करें। अब बीच की कमर में बायीं तरफ सामने की प्लेट को टक कर दें।
साड़ी के पल्लू को पकड़ें और चार से पांच प्लेट बनाएं। आगे से लुक देने के लिए पल्ले को टक कर दें। फिर पल्लू को सामने की ओर से लाते हुए बाएं कंधे पर रखकर सेफ्टीपिन लगा लें। आपका महाराष्ट्रियन लुक तैयार है।
कैसे पहनें बंगाली साड़ी– देखने में जितनी कठिन पहनने में उतनी ही आसान है बंगाली साड़ी। जी हां इसे पहनने के चरण हम आपको बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बंगाली साड़ी को आसानी से पहन सकेंगी।
साड़ी का एक हिस्सा लेकर अपने कूल्हों के दाहिने ओर से तक करना शुरू करें। इस बात का ख्याल रखें कि साड़ी आपके चारों ओर नाभि के पास से सामने की ओर आनी चाहिए। अप साड़ी को चारों ओर से तक करें।
साड़ी को एक बार शरीर में घुमाने के बाद अपनी नाभि के पास रखें। साड़ी का उल्टा भाग आगे की ओर दिखाई देना चाहिए। फिर साड़ी को एक बार फिर सर कूल्हों की तरफ ले जाकर टक कर दें। आखिर में प्लेट बनाकर सामने की ओर से कवर करें।
आखिर में बाकी बची हुई साड़ी को पल्लू की तरफ से प्लेट बनाना शुरू करें। और उसे बाएं कंधे के पार ले जाएं। ये थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यह सुनिश्चित कीजिये कि शरीर का अगला भाग अच्छी तरह से लिपटा हो। और उससे सेफ्टीपिन से टक कर लें।
कैसे पहनें केरला साड़ी– केरला साड़ी पहनने में काफी खूबसूरत और आकर्षित दिखती है। इसे पहनना आसान है। आइये जानते हैं , कैसे केरला साड़ी पहन सकती हैं।
साड़ी के निचले हिस्से को कमर के दाई ओर टक करें। आप इस बात का ख्याल रखें की साड़ी का बायां हिस्सा चौड़ा हो। आप इस तरह से साड़ी के पल्ले को सामने की ओर झुकाएं । कोशिश करें कि साड़ी कसी ना हो, वरना वो पूरा लुक खराब कर सकती है।
साड़ी के शीर्ष को पकड़ें और एक छोर से उसे गिराना शुरू करें। उसके बाद बाएं कंधे पर प्लेट का कपड़ा रखें, जिससे घुटनों ने नीचे पल्लू की लम्बाई पता चल सके। और उसे कंधें पर पिनअप कर लें।
जो भी लंबाई बची है, उसका एक तरफ का कोना अपने हाथों में पकड़कर उस कोने को दाहिनी तरफ नीचे की ओर ले जाते हुए पीछे से टक कर लें। और टक करते करते उसे कंधे पर सेट कर लें। आपका केरला लुक तैयार है।
तो ये साड़ी पहनने के कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपनी मनपसंद स्टाइल की साड़ी को बड़ी ही सरलता से पहन सकती हैं। आप साड़ी पहनते समय बस थोड़ा धैर्य रखें, इससे आपका लुक और भी निखरकर सामने आएगा। अगर आप भी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो हमारी बताई हुई किसी भी स्टाइल को पिक कर सकती हैं।
इसके साथ आपको कुछ अन्य बातों का ध्यान भी रखना चाहिए जैसे साड़ी के साथ ब्लाउज की फिटिंग भी सही हो और साड़ी की फिटिंग ज्यादा ढीली या ज्यादा टाइट न लगे।आप जब भी साड़ी पहनें तो जितना इसके तरीके पर ध्यान दे रहीं है उतना ही ध्यान इस बात पर भी दें कि आप बिंदी, काजल,गजरा, हल्का मेकअप करें।
यह भी पढ़ें-
अगर बनना चाहते हैं हेल्दी तो अपनी डाइट में शामिल करें इन सुपर फूड को
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com