प्लंजिंग नेक आउटफिट पहनते समय इन बातो का रखें ध्यान: Plunging Neck Outfits Styling Tips
प्लंजिंग नेकलाइन टॉप से लेकर गाउन तक कई डिफरेंट आउटफिट बॉलीवुड सेलेब्स और आम महिलाओं द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं।
Plunging Neck Outfits Styling Tips : आज के समय में महिलाएं स्टाइलिश दिखाने के लिए हर जगह और फंक्शन में अलग-अलग डिज़ाइन और स्टाइल के कपड़े पहनना पसंद करती हैं। स्लिट लुक से लेकर कट शोल्डर स्टाइल आपके सिंपल आउटफिट को भी एक यूनिक टच देता है। इसी क्रम में इन दिनों प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट काफी चलन में हैं। प्लंजिंग नेकलाइन टॉप से लेकर गाउन तक कई डिफरेंट आउटफिट बॉलीवुड सेलेब्स और आम महिलाओं द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। प्लंजिंग नेक आउटफिट को अगर ध्यान से पहना जाए तो वो देखने में बेहद प्यारा और स्टाइलिश लगता है। चलिए जानते हैं कि प्लंजिंग नेक आउटफिट को स्टाइल करते समय किन बातों का ध्यान रखना है।
Also read: त्यौहार पर पहनें सेलेब्स जैसे फैंसी लहंगे
ऐसी नेकलाइन चुनें
प्लंजिंग नेक आउटफिट को कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है लेकिन आप अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आउटफिट में वी शेप को ही प्राथमिकता दें। इससे आपका लुक भी स्टाइलिश लगेगा, वहीं दूसरी ओर आप अपने ब्रेस्ट एरिया को भी आसानी से कवर कर पाएंगी। किसी अन्य शेप के नेकलाइन आउटफिट में आपका लुक गड़बड़ा सकता है। मार्केट में प्लंजिंग के साथ वी नेक वाले आउटफिट्स के काफी ऑप्शन आपको मार्केट में मिलेंगे।
बॉडी टाइप
बॉडी टाइप के अनुसार कपड़े पहनना एक अच्छा आईडिया साबित हो सकता है। यदि अगर आपके हिप्स हैवी है या आपका बॉडी टाइप ओवर ग्लास है तो आप पर प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट काफी अच्छी लगेगी। इसके अलावा आप अगर ओवरवेट भी है तो प्लंजिंग नेक आउटफिट को डिजाइन करवाते समय या खरीदते समय ध्यान रखें कि उसके स्लीव्स थोड़े बड़े होने चाहिए ताकि आपके बाजू की चर्बी आसानी से छुप जाए और आपका लुक भी काफी कूल लगे।
बेली बटन नज़र न आए
प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट पहन रही हैं तो आपके पास यह ऑप्शन है कि आप उसकी डीपनेस के लुक को अधिक स्टनिंग बनाएं। अगर आप बहुत अधिक डीप नेकलाइन पहन रही हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि आपका बेली बटन नजर न आएं।
एक्सेसराइज़ करें
आपने प्लंजिंग-नेकलाइन एथनिक आउटफिट पहना है, तो आप इसे दुपट्टे या एथनिक दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं। आप अपनी प्लंजिंग-नेकलाइन टी-शर्ट को जैकेट के साथ भी पेयर कर सकती हैं, जो इन दिनों काफी फैशन में है। कोई भी एक्सेसरीज लुक को और भी बेहतर बनाने का काम करती है।खास तौर पर प्लंजिंग नेक आउटफिट के साथ एक्सेसरीज जोड़ना एक बेहतर विकल्प है।
इस बात का भी ध्यान रखें
अगर आप प्लंजिंग-नेकलाइन ड्रेस या आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो एक चीज जो सबसे ज्यादा जरूरी है, वह है आपका अंडरगार्मेंट्स। आप कभी नहीं चाहेंगी कि प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस पहनने के बाद आपकी ब्रा आपके अपरवियर से बाहर नजर आए और लुक को पूरी तरह से खराब कर दे। वहीं आप पूरी पार्टी में उसे ही ठीक करती रहें। इसलिए अपनी आउटिंग के लिए सही ब्रा चुनना बहुत जरूरी है।
