हरतालिका तीज पर पहने सेलेब्स जैसे फैंसी लहंगे

FASHION

स्वाति कुमारी

हेवी मेटैलिक और बीड्स डिटेलिंग वाले पीले लहंगे और गोल्डन प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ को शार्वरी ने मेसी हेयर और स्टेटमेंट जूलरी के साथ स्टाइल किया है।

सी ग्रीन शेड का ये फ्लोरल लहंगा कियारा आडवाणी को एलिगेंट लुक दे रहा है। डायमंड नेक वाली चोली के साथ नेट बैलून स्लीव्स लुक में निखार ला रही है।

जरी- जरदोजी वर्क वाले इस क्लासिक लाल लहंगे के साथ करीना कपूर ने मैचिंग ब्लाउज़ और माथे पर पर बड़ी बिंदी लगाई है जो लुक एन्हांस कर रहा है।

 जरी वर्क से सजे लाल लहंगे को जाह्नवी कपूर ने गोल्डन यू नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। सटल मेकअप और खुले बालों में खूबसूरत लग रही हैं।

शिल्पा शेट्टी ने फ्लोरल प्रिंट वाले येलो लहंगे को रानी पिंक कलर के डीप नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। कोहल आईज़ के साथ मैसी बन हेयर स्टाइल जच रहा है।

येलो मल्टीकलर एंब्रॉयडरी वाले मिरर वर्क लहंगे को कंगना ने मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पहना है। हाथों में कड़ा और स्लीक बन हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है।

मौनी रॉय ने चैरी रेड सिल्क लहंगा और डीप वी नेकलाइन वाला ब्लाउज़ पहना है। बड़े मांग टीका और कोहल आईज़ से ओवर ऑल लुक पूरा किया है।

मिरर वर्क वाले पीले कलर के लहंगे में माधुरी खूबसूरत लग रही हैं। ग्रीन कलर की चांद बालियां और पोनीटेल हेयर स्टाइल ग्लैम एड कर रही हैं।

येलो लहंगे और फुल स्लीव्स ब्लाउज को पूजा हेगड़े ने ब्रॉड कोहल आईज़, स्टेटमेंट जूलरी और बॉर्डर वाले हैवी दुपट्टे के साथ सजाया है।

 रकुल प्रीत सिंह के ट्रेडिशनल लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी