हॉट ड्रेसेज में दिखें सुपरकूल: Hot Dress Ideas
hot dresses mein dikhein supercool

Hot Dress Ideas: बात चाहे कैजुअल वियर की हो या फिर पार्टी वियर की, हर लड़की यूनिक ड्रेसिंग स्टाइल कैरी करना पसंद करती है। अगर आप भी इस तरह के आउटफिट पहनेंगी तो काफी कूल और परफेक्ट दिख सकती हैं।

Also read: बहादुर लड़की करिश्मा – 21 श्रेष्ठ बालमन की कहानियां हरियाणा

1. बॉडी शेप के अनुसार ड्रेस चुनें, जैसे कि अगर आप स्लीम हैं और कमर पतली है तो एंपायर लाइन ड्रेस पहनें। वहीं अगर आपकी कमर चौड़ी है तो फ्रॉक स्टाइल ड्रेस चुनें।
2. ड्रेस के साथ एक्सेसरीज सोच समझकर ही पहनें खासकर एक साथ ढेर सारी एक्सेसरीज पहनने की गलती ना करें। जैसे कि नेकपीस और ईयररिंग्स में से किसी एक का ही चुनाव करें।
3. अगर ड्रेस में गले का हिस्सा काफी खाली है तो पतला सा नेकलस पहन सकती हैं। वहीं स्लीवलेस ड्रेस है तो आप हाथ में सिंगल बैंगल या ब्रेसलेट डाल सकती हैं।
4. ड्रेस के साथ लैगिंग्स पहनने की गलती ना करें, अगर आपको सिर्फ ड्रेस पहनने में असहजता महसूस हो रही है तो आप ड्रेस के साथ न्यूड रंग के शॉट्स पहन सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

फ्रंट ओपन ड्रेस

ब्लैक पार्टी वियर ड्रेस

साइड प्लेट ड्रेस

फ्लोरल स्लीवलेस ड्रेस