bollywood celebrity

Off Shoulder Party Dresses: बॉलीवुड अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा ड्रेस में पसंद की जाती है ऑफ ऑफ शोल्डर ड्रेस सेलेब्रिटीज की पहली पसंद ड्रेस। ये ड्रेस पहनें वे अक्सर नजर आती है। लेकिन ऑफ ऑफ शोल्डर ड्रेस सेलेब्रिटीज की पहली पसंद ड्रेस में अलग अलग डिफरेंट और रंगों में ड्रेस इन पर काफी जमती है। तो आप भी इन ड्रेस को पहन सकती है। आजकल इनका बेहद चलन है। इनको पहनकर आप किसी सेलेब्रिटी से कम नजर नहीं आएगी। आईए देखते है इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को जिन्होने ये ड्रेस कैरी कर रखी है।

पिंक ऑफ शोल्डर ड्रेस

deepika

दीपिका और सोनम कपूर की ये पिंक ड्रेस बेहद आकर्षित नजर आ रही है। आजकल वैसे भी मौसम गर्मी का है ऐसे में यह ड्रेस का रंग गुलाबी आंखों को भा रहा है तो क्यों न आप भी दिन में यदि किसी पार्टी में जा रही है तो इस रंग में और ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनें। गुलाबी रंग वैसे भी चेहरे पर पड़ता हुआ आपके चेहरे की रौनक और भी बढ़ा देता है।

प्रिंटेड और नैट स्लीव्स के साथ ऑफ शोल्डर

आलिया भट्ट की ये प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में वे बेहद खास नजर आ रही है साथ ही जाह्नवी कपूर की ये स्टाइलिश स्लीव्स इस ड्रेस आकर्षित बना रही है। यदि आपको कॉकटेल पार्टी में जाना है और कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप इस तरह की ड्रेस वियर कर सकती है ये आपको महफिल में खास बना देगी। गर्मियों में तो वैसे भी प्रिंटेड फैब्रिक ज्यादा पसंद किए जाते है। साथ ही स्लीव्स में नेट की स्लीव्स ज्यादा पसंद की जाती है।

ऑफ शोल्डर टॉप

anushka

अनुष्का शर्मा के ये येलो टॉप मॉर्डन लुक दे रहा है। इसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है। फिटिंग वाली जींस पर ये फ्रॉक स्टाइल टॉप साथ ही ऑफ शोल्डर स्लीव्स बेहद आकर्षित नजर आ रही है। आप भी इस तरह का टॉप ट्राई कर सकती है। ऑफ शोल्डर टॉप में ये अच्छा ऑप्शन है।

वन साइड ऑफ शोल्डर

sunny

सनी लिऑन की ये ड्रेस उन्हे काफी आकर्षित लुक दे रही है। इसमे उन्होने जो ड्रेस पहनी है उसमें वन साइड शोल्डर ड्रेस है। अगर आपको भी वन पीस पहनी है किसी बर्ड पार्टी या कॉकटेल पार्टी में जाना है तो आप इस तरह की वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनें।

साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज

shilpa

आजकल बॉलीवुड सेलेब्रिटीज में तो ऑफ शोल्डर का खासा क्रेज देखा जा रहा है तो आप साड़ी के साथ पहने जाने वाले ब्लाउज को भी ऑफ शोल्डर बनवा सकती है। इससे आपकी साड़ी बेहद स्टाइलिष नजर आएगी। जिस तरह बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को हल्के रंग ज्यादा भाते है तो आप भी इसी तरह साड़ी डिजाइन करवा सकती है।

रेड ऑफ शोल्डर वन पीस

kiara

कियारा आडवाणी ऑफ शोल्डर वन पीस में अपने जलवे बिखेर रही है। इस तरह की वन पीस में आप काफी मॉडर्न और स्टाइलिश नजर आएंगी । साथ ही इसका फैब्रिक भी कमाल का है तो आप इसे डिजाइन भी करवा सकती है। पफ स्लीव्स होने के कारण इसका लुक बिल्कुल ही डिफरेंट नजर आ रहा है।