महिलाएं बॉडीकॉन पहनने से पहले इन टिप्स का रखें खास ध्यान: Bodycon Dress Styling Tips
जिन महिलाओं की बॉडी थोड़ी हैवी होती है, उन पर भी ये बॉडीकॉन ड्रेस खूबसूरत दिख सकती है।
Bodycon Dress Style Tips: बॉडीकॉन ड्रेस सिर्फ बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर ही अच्छी नहीं लगती बल्कि आम महिलाएं भी इस ड्रेस में खूबसूरत लगती हैं। स्लिम बॉडी वाली महिलाओं पर ये ड्रेस बेहद अच्छी लगती है लेकिन जिन महिलाओं की बॉडी थोड़ी हैवी होती है, उन पर भी ये ड्रेस खूबसूरत दिख सकती है। इस ड्रेस को कैरी करना थोड़ा मुश्किल काम है, ये पैंटी लाइंस से लेकर बेली तक, फिटेड रहती है, जिसे खींचने में मुश्किल हो सकती है। आप भी इस ड्रेस को आसानी से पहनना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताई गई टिप्स को फॉलो करें।
Also read : लड़कियां बूटकट जींस के साथ पहनें ये टॉप, मिलेगा स्टाइलिश लुक
सही शेप वियर चुनें

अगर आप बॉडीकॉन ड्रेस में बिल्कुल परफेक्ट दिखाना चाहती हैं और आपका वजन थोड़ा अधिक है, तो इसके लिए आप एक सही शेप वेयर चुन सकती है, जिसकी क्वालिटी बिल्कुल परफेक्ट होनी चाहिए। दरअसल, सही शेप वेयर पहनने से आप बॉडी इस ड्रेस में बिल्कुल पतली नजर आएगी और आपकी पैंटी लाइन भी दिखाई नहीं देगी। इसके साथ ही शेप वियर आउट लाइन को स्मूथ करता है। साथ ही फ्लैटरिंग शेप भी देता है।
मोटे व प्रिंट फैब्रिक का चुनाव

आप थोड़ी हैवी है तो प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस ही खरीदें। प्रिंटेड ड्रेस में पैंटी और ब्रा लाइन नहीं दिखती जो देखने में भद्दी लगती हैं। प्रिंटिड ड्रेस अंडरवियर लाइनों को कम करने में मदद करती है। प्लेन फैब्रिक आपको ऊप्स मोमेंट में डाल सकते हैं। इससे बचने के लिए प्रिंट वाली ड्रेस बेस्ट ऑप्शन होगी। आपको मार्केट में प्रिंट वाली ड्रेस आसानी से मिल जाएगी।
सही नेकलाइन चुनें

जब आप इस ड्रेस को पहनती हैं, तो लोगों की नजर ड्रेस के ऊपरी हिस्से पर रहती है इसलिए इस ड्रेस के लिए ऐसी नेकलाइन चुनी जाए, जो ऑफ शोल्डर या फिर लो नेक हों। आज कल ऐसे कई नेकलाइन वाले ड्रेस आसानी से मिल जाते है।
लेयर के साथ स्टाइल करें

कई लड़कियां बॉडीकॉन ड्रेस पहनने के बाद कंफर्टेबल फील नहीं करती हैं, लेकिन अगर आप भी इस ड्रेस के साथ कंफर्टेबल फील करना चाहती है, तो इसे लेयरिंग के साथ स्टाइल करें। ऐसा करने से आप कंफर्टेबल फील करेंगी। लेयरिंग करने के लिए आप जींस की जैकेट या फिर कॉटन जैकेट पहन सकती हैं।
फुटवियर हो सही
अगर आपकी हाइट काफी लंबी है और आप पतली दुबली है, तो आप बॉडीकॉन ड्रेस के साथ फ्लैट पहन सकती है, लेकिन आपकी हाइट शॉर्ट है और आप हल्की मोटी हैं, तो आप इस ड्रेस के साथ हील्स पहनें, ताकि आप पतली नज़र आएं।
एक्सेसरीज हो कम
अगर आप चाहती हैं कि जब आप बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल करें, तब सभी की नजर आप पर होनी चाहिए, तो इसके लिए आप इस आउटफिट के साथ हैवी ज्वेलरी के बजाय लाइट ज्वेलरी कैरी करें। इससे लोगों की नजर सीधे आपके आउटफिट पर पड़ेगी और आपको कॉम्प्लीमेंट भी मिलेगा। आप चाहे तो बॉडीकॉन के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी ट्राई कर सकती हैं।
