Himanshi Khurana Party Look
Himanshi Khurana Party Look

Himanshi Khurana Party Look: बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वह सिर्फ अपनी ब्यूटी या एक्टिंग स्किल्स के लिए ही नहीं जानी जाती हैं, बल्कि उनका स्टाइलिंग सेंस भी गजब का है। वह खुद को बहुत ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी करती हैं और यही कारण है कि उनका हर लुक काफी अच्छा और एकदम अलग होता है। चाहें बात म्यूजिक वीडियोज की हो या फिर रियल लाइफ की, हिमांशी खुद को बेहतर तरीके से स्टाइल करती हैं। ऐसे में अगर आपने भी किसी पार्टी में ग्रेसफुली स्टाइलिश दिखने का मन बनाया है तो ऐसे में आप हिमांशी खुराना के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हिमांशी खुराना के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आइडिया लेकर आप खुद को पार्टी के लिए रेडी कर सकती हैं-

मिरर वर्क करें स्टाइल

जब बात पार्टी में खुद को स्टाइल करने की होती है तो ऐसे में मिरर वर्क को स्टाइल करना काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस लुक में हिमांशी खुराना ने भी मिरर वर्क अनारकली सूट को स्टाइल किया है। लाइट कलर अनारकली सूट में मिरर वर्क काफी ग्रेसफुल लग रहा है। अगर आप भी मिरर वर्क अनारकली सूट पहन रही हैं तो इसके साथ स्टेटमेंट ज्वैलरी या चांदबाली को कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी अच्छा लगेगा।

पहनें ट्यूब स्टाइल गाउन

अगर आप नाइट पार्टी में वेस्टर्न वियर पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में ट्यूब स्टाइल गाउन पहनना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। आप पार्टी को ध्यान में रखते हुए सीक्वेंस स्टाइल गाउन को पहन सकती हैं। हिमांशी खुराना ने भी इस लुक में ट्यूब स्टाइल सीक्वेंस गाउन को स्टाइल किया है। अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप मेकअप को बोल्ड लुक दे सकती हैं।

ब्लू साड़ी लगेगी कमाल

ब्लू एक ऐसा कलर है, जो आपको रॉयल लुक देता है। ऐसे में आप पार्टी में ब्लू कलर साड़ी पहनने पर विचार कर सकती हैं। हिमांशी खुराना ने इस लुक में ब्लू कलर साड़ी को स्टाइल किया है। अपने लुक को खास बनाने के लिए हिमांशी ने ब्लाउज को एक अलग तरह से डिजाइन किया है। हिमांशी का यह लुक बेहद ही ग्रेसफुल लग रहा है। उसी की तरह एलीगेंट लुक क्रिएट करने के लिए आप एक्सेसरीज को मिनिमल और मेकअप को सटल रखने की कोशिश करें।

शीयर साड़ी में दिखें खूबसूरत

अगर आप पार्टी में कुछ लाइटवेट पहनना चाहती हैं तो ऐसे में शीयर साड़ी पहनना अच्छा विचार हो सकता है। शीयर साड़ी के साथ एंब्रायडिड ब्लाउज आपके लुक को और भी खास बनाएगा। डे टाइम में आप लाइट पिंक व क्रीम जैसे कलर्स की साड़ी के ऑप्शन को चुन सकती हैं। हिमांशी खुराना ने भी लाइट पिंक कलर की साड़ी के साथ स्लीवलेस एंब्रायडिड ब्लाउज को पेयर किया है। इस तरह की साड़ी के साथ आप पिंक टोन मेकअप कर सकती हैं। वहीं हेयर को ओपन रखने की कोशिश करें।

व्हाइट सूट को करें स्टाइल

व्हाइट एक ऐसा कलर है, जो बेहद ही एलीगेंट लुक देता है। इतना ही नहीं, आप इस कलर को डे टाइम या नाइट टाइम में आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आपने पार्टी में एथनिक वियर पहनने का मन बनाया है तो ऐसे में आप हिमांशी खुराना की तरह व्हाइट कलर सूट पहन सकती हैं। इसमें हील्स आपके लुक को और भी अधिक एलीगेंट बनाएंगी। अगर सूट के बॉर्डर पर गोल्डन गोटा पट्टी का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसे में आप एक्सेसरीज में गोल्ड टोन्ड को सलेक्ट कर सकती हैं।

मेकअप को बनाएं खास

जब आप पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में सिर्फ आपका आउटफिट ही नहीं, बल्कि मेकअप भी काफी मायने रखता है। आप मेकअप करते हुए ब्लैक की जगह कलर्ड लाइनर का इस्तेमाल करें। हिमांशी खुराना ने भी इस लुक में ब्लू कलर आउटफिट के साथ ब्लू काजल लगाया है, तो उनकी आंखों को और भी डिफाइन लुक दे रहा है। इस तरह सिंपल आउटफिट के साथ आपका ट्रेंडी मेकअप आपको रेडी टू पार्टी लुक देगा।

पर्पल कलर करें कैरी

पर्पल कलर का अपना एक अलग ही लुक होता है और इसलिए पार्टी में आप पर्पल कलर में खुद को स्टाइल करने पर विचार कर सकती हैं। इस लुक में हिमांशी खुराना ने पर्पल कलर सूट को स्टाइल किया है। सिंपल होने के बावजूद भी हिमांशी का यह लुक काफी अच्छा लग रहा है। यह एक ऐसा पार्टी कलर है, जिसमें आप लैटे मेकअप कर सकती हैं। इससे आपका लुक बेहद ही रिफ्रेशिंग लगेगा।

सिंपल सूट के साथ स्टाइलिश एक्सेसरीज

जब भी हम पार्टी के लिए रेडी होते हैं तो दिमाग में यही आता है कि हैवी एंब्रायडिड आउटफिट को ही कैरी करना होगा। हालांकि, बहुत सी महिलाएं इसमें कंफर्टेबल फील नहीं करती हैं। ऐसे में आप खुद को एक अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। मसलन, आप प्लेन सूट के साथ स्टाइलिश व स्टेटमेंट एक्सेसरीज को कैरी करें। इससे आपका लुक काफी बैलेंस लगता है।

साटन गाउन देगा परफेक्ट लुक

साटन गाउन एक ऐसा आउटफिट है, जो कभी भी ट्रैंड से आउट नहीं होता है। चाहे आपको डेट नाइट पर जाना हो या फिर गेट टू गेदर में, आप साटन गाउन पहनने पर विचार कर सकती हैं। इस लुक में हिमांशी खुराना ने भी ब्लैक कलर के साटन गाउन को स्टाइल किया है। इसके साथ नेकपीस उनके लुक को बेहद ही ग्रेसफुल बना रहा है। आप गाउन में ब्लैक के अलावा रेड, ब्लू, पर्पल जैसे रॉयल शेड्स को भी सलेक्ट कर सकती हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...