Himanshi Khurana : हिमांशी खुराना ने हमेशा ही पंजाबी गानों में अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों का दिल जीता है। एक्टिंग के साथ वह अपने कमाल के फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस को हमेशा पंजाबी सूट या फिर नए-नए फैशनेबल आउटफिट में देखा जाता है। आज हम आपको अदाकारा के कुछ लुक्स के बारे में बताते हैं।
ऑफ व्हाइट आउटफिट
ऑफ व्हाइट रंग के इस खूबसूरत से आउटफिट में हिमांशी बहुत ही प्यारी लग रही हैं। सूट पर व्हाइट से खूबसूरत डिजाइन बनी हुई है। वी नेक डिजाइन और फुल स्लीव्स में ये आउटफिट बहुत ही अच्छा लग रहा है। बॉटल ग्रीन इयररिंग्स और खुले बालों में एक्ट्रेस का लुक बहुत ही शानदार लग रहा है।
रेड ब्यूटी
लाल रंग के इस अंब्रेला स्टाइल सूट में हिमांशी बहुत ही प्यारी लग रही हैं। बंद गले पर की गई गोल्डन रंग की खूबसूरत से कलाकारी बहुत अच्छी लग रही है। इसके अंब्रेला फ्लेयर रेड रंग पर किए गए गोल्डन डॉट्स बहुत सुंदर लग रहे हैं। सेंटर पार्टेड बालों के साथ मिनिमम मेकअप लुक में एक्ट्रेस बहुत अच्छी लग रही हैं।
पाकीजा लुक

सफेद रंग के इस अनारकली सूट में हिमांशी खुराना का अवतार किसी ड्रीम गर्ल से कम नहीं है। अपने माथे को उन्होंने दुपट्टे से ढक कर जो अदाएं दिखाई हैं वह बहुत ही खूबसूरत है। पैरों में पायल और कानों में बड़े-बड़े झुमके उन्हें बेहतरीन इंडियन टच दे रहे है। एक्ट्रेस का ये लुक बहुत शानदार है।
रेड प्रिंट

लाल रंग के इस हॉल्टर नेक गोल्ड प्रिंट सूट में हिमांशी का जलवा देखने लायक है। ड्रेस नहीं सूट के साथ सेम झुमके पहने हुए हैं। मिनिमम मेकअप और सेंटर पार्टेड लो पोनी से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
ब्लैक ब्यूटी

ब्लैक रंग के इस गोल्डन पोल्का डॉट सूट में हिमांशी खुराना गजब की नजर आ रही है। कुर्ती पर लगी हुई ब्रॉड गोल्डन बॉर्डर बहुत ही खूबसूरत है। बैक डीप नेक और फुल स्लीव्स से और भी खूबसूरत बना रही है। हिमांशी ने इसके साथ गोल्डन रंग के झुमके और चूड़ियां पहनी हुई है। खुले बालों में उनकी अदाएं देखने लायक है।
पर्पल एंब्रॉयडरी

पर्पल रंग के इस पैंटसूट में हिमांशी का जलवा देखने लायक है। इस पर गुलाबी और सफेद रंग के फूलों से जो कलाकारी की गई है वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है। कुर्ती पर लगी ब्रॉड गोल्डन बॉर्डर बहुत ही प्यारी है। इसके दुपट्टे पर भी कुर्ती पर किया गया वर्क नजर आ रहा है जो बहुत प्यारा लग रहा है।
ग्रीन डीवा

हरे रंग के इस सूट में हिमांशी बहुत खूबसूरत लग रही हैं। राउंड नेक की कुर्ती पर की गई सिल्वर और गोल्डन कलाकारी खूबसूरत है। इसकी सलवार के बॉटम पर गोल्डन और सिल्वर रंग से खूबसूरत डिजाइन की गई है जो बहुत प्यारी लग रही है। दुपट्टा बिल्कुल प्लेन है जिस पर सिर्फ बॉर्डर लगी हुई है। खुले बालों, बड़े झुमको और गोल्डन हिल्स में एक्ट्रेस का लुक बहुत शानदार है।
चिकनकारी सूट

ब्लू रंग पर की गई व्हाइट चिकनकारी से तैयार किया गया यह सूट हिमांशी ने प्लाजो के साथ कैरी किया है। ये लुक बहुत ही कैजुअल है और इसे डेली वियर के हिसाब से उपयोग किया जा सकता है। खुले बाल और खूबसूरत स्माइल से हिमांशी ने इस लुक में तड़का लगा दिया है।
मल्टीकलर सूट

चूड़ीदार पायजामा और मल्टी कलर कुर्ती पहने हिमांशी का यह लुक लाजवाब है। उनकी कुर्ती पर अलग-अलग रंगों की डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लग रही है। चूड़ीदार पायजामा का रंग प्लेन है और दुपट्टे पर लगी मल्टी कलर डिजाइनर लेस इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है। एक्ट्रेस ने बड़े-बड़े झुमके, खूबसूरत मेकअप, खुले बाल और हाई ट्रांसपेरेंट हील्स से अपना लुक परफेक्ट बनाया है।
लाल पटियाला

लाल रंग के इस पटियाला सूट में हिमांशी बिल्कुल पंजाबन लग रही हैं। सूट पूरी तरह से प्लेन है और इसकी कुर्ती और दुपट्टे पर गोल्डन रंग की बॉर्डर लगी हुई। कानों में उन्होंने गोल्डन झुमके पहने हैं और ब्रेडेड बालों में बहुत सुंदर लग रही हैं।