Overview:
साड़ियां हो या फिर सूट, गोटा पत्ती वर्क हर समय महिलाओं का फेवरेट रहता है। इस वर्क की खासियत यह है कि यह दिखने में जितना हैवी नजर आता है, वियर करने में उतना ही लाइटवेट होता है। यही कारण है कि शादी, पार्टी से लेकर डेली वियर तक में महिलाएं इसे वियर करना पसंद करती हैं।
Heavy Work Suit: फैशन की दुनिया बहुत ही निराली है, आज जो ट्रेंड में है, कल वो आउट ऑफ ट्रेंड हो जाता है। लेकिन फिर भी ऐसे कई ट्रेंड्स हैं जो सालों से फैशन की दुनिया में राज कर रहे हैं और वैसा ही एक ट्रेंड है गोटा पत्ती वर्क। साड़ियां हो या फिर सूट, गोटा पत्ती वर्क हर समय महिलाओं का फेवरेट रहता है। इस वर्क की खासियत यह है कि यह दिखने में जितना हैवी नजर आता है, वियर करने में उतना ही लाइटवेट होता है। यही कारण है कि शादी, पार्टी से लेकर डेली वियर तक में महिलाएं इसे वियर करना पसंद करती हैं। अगर आप भी आने वाले फेस्टिव सीजन और वेडिंग सीजन के लिए गोटा पत्ती वर्क के सूट तलाश रही हैं तो ये पैटर्न आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।
अनारकली सूट विद गोटा वर्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फैशनिस्टा हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस लाजवाब है। ट्रेडिशनल आउटफिट को बहुत ही सादगी से कैरी करने वाली सारा अली खान का यह हैवी गोटा पत्ती वर्क का ब्लू अनारकली सूट किसी भी पार्टी, फेस्टिवल और फंक्शन के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस रॉयल सूट को डिजाइन किया है सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने। डार्क कलर पर गोल्डन और सिल्वर गोटे का कॉम्बिनेशन बहुत ही शानदार लग रहा है।
क्रीम और गोल्डन गोटा वर्क
कभी-कभी सादगी में भी सुंदरता नजर आती है। एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का यह सूट इसका परफेक्ट उदाहरण है। इसमें क्रीम कलर के सूट पर रेड पट्टी और गोल्डन गोटे का काम किया गया है। नेक के साथ ही कुर्ते के बॉटम पर भी इसी पैटर्न को फॉलो किया गया है। गोटे वर्क के कारण यह सूट काफी रॉयल लग रहा है। इस प्रकार की ट्राएंगल गोटा लेस आजकल बाजार में आसानी से मिलती हैं। आप इन्हें अपनी पसंद के अनुसार लगवा सकती हैं।
हैवी वर्क गोटा दुपट्टा
गोटा वर्क की खासियत यह है कि ये किसी भी दूसरे वर्क के साथ भी अच्छा लगता है। एक्ट्रेस विद्या बालन का यह ट्रेडिशनल अवतार वाकई शानदार है। इसमें एक्ट्रेस ने हैवी वर्क अनारकली सूट के साथ गोटा वर्क का दुपट्टा लिया है। पूरे दुपट्टे के बॉर्डर पर गोटे का काम किया गया है। वहीं सूट को हैवी लुक देने के लिए गोटा टेसल्स का इस्तेमाल किया गया है। ये गोटा टेसल्स बहुत ही आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं। इन्हें लगाकर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैंं।
गोटा जैकेट विद दुपट्टा
एक्ट्रेस करीना कपूर अपने ग्रेसफुल और ग्लैमरस फैशन सेंस के कारण हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं। उनका ये ऑफ व्हाइट गोटा सूट किसी भी शादी फंक्शन में वियर करने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस अनारकली सूट में गोटे की चोली है, जिससे इसे हैवी लुक मिल रहा है। साथ ही डबल शेड दुपट्टे पर भी हैवी गोटा बॉर्डर लगाया गया है।
गोटा दुपट्टा है अच्छा ऑप्शन
एक्ट्रेस अनन्या पांडे यूथ आइकन हैं। वो जो भी पहनती हैं वो ट्रेंड बन जाता है। अनन्या का यह सिंपल सूट उन गर्ल्स के लिए अच्छा विकल्प है जो लाइट सूट में हैवी लुक चाहती हैं। स्टाइलिश अनारकली सूट के साथ गोटे वर्क का हैवी दुपट्टा आप वियर करें। दुपट्टे पर लगे मोटे गोल्डन गोटे के कारण आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा। इस प्रकार के गोटे भी आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। आप अपने सिंपल दुपट्टे पर इसे लगाकर हैवी लुक पा सकती हैं।
