अगर सिंपल सूट को देना है हैवी लुक, तो इन टिप्स को करें फॉलो: Heavy Look with Simple Suit
Heavy Look with Simple Suit

सिंपल सूट को देना है हैवी लुक तो इन टिप्स को जरूर है फॉलो : heavy look with simple suit

आज के आर्टिकल में आपको बताते हैं कि अगर आपने एक सिंपल सूट पहना है तो आप उसे किस तरह से हैवी लुक दे सकते हैं और खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं।

Heavy Look with Simple Suit: स्टाइलिश दिखना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। इसके लिए हर छोटी बड़ी चीज का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है। लगभग सूट सभी को पहनना पसंद होते हैं और इसमें कई तरह के डिजाइन और वैरायटी देखने को भी मिल जाती है। आप अलग-अलग वैरायटी ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। आज के समय की बात की जाए तो प्लेन या मिनिमल डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, परंतु इसको हैवी लुक देने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं। तो आज के आर्टिकल में आपको बताते हैं कि अगर आपने एक सिंपल सूट पहना है तो आप उसे किस तरह से हैवी लुक दे सकते हैं और खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं।

Also read : महिलाओं के लिए लेटेस्ट सूट डिज़ाइन जिन से मिलेगी खूबसूरती और क्लासी लुक

सूट के गले को दें आकर्षक लुक

Heavy Look with Simple Suit
neck design

अगर आप सूट के गले को आकर्षक लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आप प्लेन सूट पर पैच वर्क करवा सकते हैं। यह दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। इस तरह के रेडीमेड नेक पैच आप इस्तेमाल कर सकते हैं यह मार्केट में आराम से मिल जाते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो बटन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आप गले में हैवी डिजाइन नहीं बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए स्टाइलिश नेकलाइन का चुनाव कर सकते हैं।

इस तरह लेस का करे इस्तेमाल

trendy lace work
trendy lace work

सूट में लेस वर्क बहुत सारे तरीके से की जाती है और यह दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश भी लगती है। लेस लगाने के लिए आप प्लेन फैब्रिक को खरीद कर सूट बनवा सकते हैं और उसे आकर्षक लुक देने के लिए अलग-अलग तरह की लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेस में आपको गोटा पट्टी पाइपिंग और चिकनकारी डिजाइन जैसे लेस मिल जाते हैं। इस तरह लेस को आप घेरे बाजू नेकलाइन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

सूट की बाजू को बनाएं स्टाइलिश

stylish sleeves
stylish sleeves

अगर आप बाजू पर कोई डिज़ाइन बनवाने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आप कोल्ड शोल्डर लुक या फिर ऑफ शोल्डर लुक बनवा सकते हैं। यह दोनों ही काफी ज्यादा आकर्षक लगते हैं। अगर आप बोल्ड लुक पाना चाहते हैं तो सिंगल शोल्डर डिजाइन भी कैरी कर सकते हैं। यह लुक देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है और उतना ही ज्यादा स्टाइलिश लगता है। इसके अलावा आप इंटरनेट के भी जरिए भी बहुत सारे तरीके के डिजाइन देख सकते हैं और बनवा सकते हैं।

इस तरह करे दुपट्टे का इस्तेमाल

heavy dupatta with simple suit
heavy dupatta with simple suit

अगर आप सिंपल या फिर प्लेन सूट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप उसके साथ हेवी दुपट्टा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरीके से दुपट्टे का इस्तेमाल करने से आपका लुक और भी ज्यादा आकर्षक बनता है। इसके लिए आप हैवी एंब्रॉयडरी मिरर वर्क और भी कई तरीके के दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने लुक को काफी ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।

अगर आपके पास सिंपल या फिर प्लेन सूट है तो आप इस तरीके से उसे और भी ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक बना सकते हैं। इस तरह से आप खुद की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...