परफेक्ट पार्टी वियर लुक के लिए स्टाइल करें गोटा-पट्टी लेस वाले दुपट्टे, प्लेन सूट के साथ लगेंगे बेस्ट : dupatta designs
आइए, हम देखते हैं बॉर्डर वर्क वाले दुपट्टों के नए डिज़ाइन, साथ ही आपको स्टाइलिश लुक पाने के लिए कुछ आसान टिप्स भी देंगे
Dupatta Designs: हम रोज़ाना की डेली वियर से लेकर छोटे-बड़े फंक्शन तक विभिन्न प्रकार के सलवार-सूट पहनना पसंद करते हैं। फैशन के ट्रेंड लगातार बदलते रहते हैं, और आजकल प्लेन सलवार-सूट पहनने का चलन काफी बढ़ गया है। प्लेन सलवार-सूट को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए फैंसी दुपट्टे का यूज किया जा सकता है। आजकल बॉर्डर वर्क वाले दुपट्टे बहुत ट्रेंडिंग हो गए हैं। आइए, हम देखते हैं बॉर्डर वर्क वाले दुपट्टों के नए डिज़ाइन, साथ ही आपको स्टाइलिश लुक पाने के लिए कुछ आसान टिप्स भी देंगे:
Also read: इस दिवाली पर दिखना है ‘रॉयल’ तो चुनें बांधनी साड़ियों के ये ट्रेंडी ऑप्शन
गोटा लेस डिजाइन वाला दुपट्टा

गोटा-पट्टी डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में है। यदि आप सिंपल सूट के साथ दुपट्टा पहनना चाहती हैं, तो आप फोटो में दिख रहे दुपट्टे को चुन सकती हैं। आप अपने पुराने प्लेन दुपट्टे में अपनी पसंद की चौड़ाई और डिजाइन वाली लेस को कस्टमाइज करके लगा सकती हैं। ऐसे दुपट्टे देखने में बहुत फैंसी लगते हैं। अगर आप भरे-भरे लुक की तलाश में हैं, तो आप लेस को केवल किनारे पर ही नहीं, बल्कि पूरे दुपट्टे पर एक लकीर में भी लगा सकती हैं।
फ्लोरल दुपट्टा डिजाइन

अगर आप फैंसी लुक के लिए हल्के वेट के दुपट्टे पहनना चाहती हैं, तो आप इस तरह के फ्लोरल बॉर्डर वाले दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इन दुपट्टों में फूलों के खूबसूरत डिजाइन होते हैं, और आप इनमें से नेट वर्क या फिर कई फैब्रिक्स को चूज कर सकती हैं। नेट में भी आपको कई डिज़ाइन वाले फ्लोरल कढ़ाई वर्क देखने को मिलेंगे।
सिल्क दुपट्टा डिजाइन

सिल्क फैब्रिक हमेशा स्टाइलिश और एवरग्रीन फैशन का हिस्सा रहता है। आप बांधनी डिजाइन के अलावा बनारसी सिल्क के दुपट्टे भी खरीद सकती हैं। ऐसे दुपट्टों को आप चंदेरी सिल्क सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। जो किसी भी पार्टी फंक्शन के लिए एक बेहतरीन आप्शन हो सकता है।
बांधनी दुपट्टा डिजाइन

जयपुर और गुजरात में प्रसिद्ध बांधनी डिजाइन प्रिंट आजकल बहुत ट्रेंड में है। खासकर दिवाली जैसे त्योहारों पर इस तरह के रंग-बिरंगे दुपट्टों की काफी डिमांड होती है। बांधनी के अलावा, आप लहरिया डिजाइन और चुनरी प्रिंट पैटर्न वाले दुपट्टे भी साधारण कुर्ती या सूट के साथ पहन सकती हैं।
लटकन वाले दुपट्टा

लटकन वाले डिजाइन के दुपट्टे इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं। इनमें कई डिजाइन और आकार के लटकन शामिल होते हैं। आप मल्टी-कलर दुपट्टों को चूज कर सकती हैं, जिनमें पाकिस्तानी स्टाइल से लेकर रंगकाट पैटर्न तक के कई आप्शन मिलते हैं।
नेट दुपट्टा डिजाइन

नेट दुपट्टे में आपको कई प्रकार के वर्क देखने को मिलेंगे। चिकनकारी से लेकर सीक्विन वर्क तक, नेट फैब्रिक वाले दुपट्टे कई तरह का लुक देते हैं। इस तरह का दुपट्टा आपको बाजार में 300 रुपये से कम कीमत में मिल जाएगा। यह दिखने में जितना स्टाइलिश लगता है, कैरी करने में उतना ही आसान होता है।
तो ये हैं कुछ खास परफेक्ट पार्टी वियर लुक के लिए स्टाइलिश गोटा-पट्टी लेस वाले दुपट्टे जो आपके प्लेन सूट को और भी खुबसूरत बनाएँगे।
