Summary: अफगानी सूट: पारंपरिक अंदाज़ में मॉडर्न फैशन का नया ट्रेंड
अफगानी सूट आज के फैशन में पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन मेल है। इसकी आरामदायक सलवार और ढीला कुर्ता ऑफिस, कॉलेज से लेकर पार्टी और शादी तक हर मौके के लिए परफेक्ट है।
Afghani Suit Design: आजकल फैशन की दुनिया में एक स्टाइल ऐसा है जो पारंपरिक लुक के साथ-साथ मॉडर्न टच भी दे रहा है, और वो है अफगानी सूट। इसकी फिटेड मोहरी वाली सलवार और ढीला, आरामदायक कुर्ता न केवल देखने में आकर्षक है बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक है।
यही कारण है कि यह सूट स्टाइल डेली वियर से लेकर फंक्शन तक लड़कियों की पहली पसंद बन गया है। अगर आप भी नए सूट की खरीदारी या सिलाई की प्लानिंग कर रही हैं, तो एक बार ये डिजाइन जरूर देख लें।
सिंपल सॉलिड अफगानी सूट सेट

जो महिलाएं ऑफिस या कॉलेज जाती हैं, उनके लिए सॉलिड कलर का अफगानी सूट सेट एक बेहतरीन विकल्प है। बिना ज्यादा प्रिंट्स के ये लुक काफी क्लासी और प्रोफेशनल लगता है। ऐसे सूट आप अपनी पसंदीदा फैब्रिक से बनवा सकती हैं। इसके साथ कॉन्ट्रास्ट कलर का दुपट्टा पहनकर आप लुक में स्टाइल का तड़का लगा सकती हैं।
ऑफिस और कॉलेज के लिए फॉर्मल कुर्ता सेट
अगर आप कुछ ऐसा ढूंढ रही हैं जो फॉर्मल भी लगे और स्टाइलिश भी, तो वी नेकलाइन और ए-लाइन कटिंग वाले कुर्ता सेट्स आपके लिए एकदम सही रहेंगे। इन सूट्स को आप कॉटन के सिंपल या प्रिंटेड फैब्रिक से बनवा सकती हैं। अफगानी सलवार के साथ यह कुर्ता स्टाइल वर्कप्लेस के लिए एकदम उपयुक्त और ट्रेंडी है।
शिमरी फैब्रिक वाले पार्टीवियर सूट सेट

शादी या किसी खास मौके के लिए अगर आप कुछ एलिगेंट पहनना चाहती हैं, तो शिमरी फैब्रिक में तैयार अफगानी सूट बेस्ट चॉइस रहेगा। मोती और सितारों से हल्का-फुल्का कढ़ाई वाला ये लुक बहुत ज्यादा भारी भी नहीं लगता और फिर भी एक खास लुक देता है। खास बात यह है कि इसमें ओवरड्रेसिंग का अहसास नहीं होता।
समर के लिए फ्लोरल प्रिंट अफगानी सूट
गर्मियों के मौसम में फ्लोरल प्रिंट हर महिला की पहली पसंद बन जाता है। ऐसे में आप प्रिंटेड फैब्रिक से अफगानी सूट बनवा सकती हैं। इसमें सलवार की मोहरी पर की गई लेस डिटेलिंग सूट को एक फैंसी लुक देती है। वहीं, फुल स्लीव्स या पफ स्लीव्स का स्टाइल इसे और भी ज्यादा ट्रेंडी बना देता है।
लेस वर्क से सजा हुआ क्लासिक सूट सेट
अगर आप सिंपल कपड़े को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं, तो लेस वर्क का सहारा ले सकती हैं। कुर्ते की नेकलाइन पर फ्लोरल लेस और सलवार के बॉर्डर पर की गई लेस की डिटेलिंग सूट को काफी रिच और एलीगेंट बना देती है। स्लीव्स और कुर्ते की हेमलाइन पर लेस का काम इसे एक एथनिक टच देता है।

आरामदायक कॉटन अफगानी सूट
गर्मी के मौसम में जब कंफर्ट सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है, तब कॉटन अफगानी सूट एक आदर्श विकल्प साबित होता है। यह फैब्रिक त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगता है। आप इसे रेडीमेड खरीद सकती हैं या खुद की पसंद से फैब्रिक सिलेक्ट करके सिलवा सकती हैं।
शॉर्ट कुर्ती और अफगानी सलवार का फ्यूजन लुक
आजकल शॉर्ट कुर्ती भी युवतियों के बीच काफी पसंद की जा रही है। इसे अफगानी सलवार के साथ पेयर करके एक नया और ट्रेंडी लुक पाया जा सकता है। यह कॉम्बिनेशन खासकर कॉलेज और ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए एकदम सही है। थोड़ी सी एक्सेसरीज़ जैसे ईयररिंग्स या घड़ी के साथ यह लुक और भी निखर कर सामने आता है।
