Summary: रॉयल लुक के लिए ट्राय करें ऑर्गेंजा फैब्रिक सूट के ये लेटेस्ट डिज़ाइन
ऑर्गेंजा फैब्रिक से बने सूट इन दिनों फैशन में हैं, जो हल्के, शाइनी और एलिगेंट लुक देते हैं। ये शादी, त्यौहार और फंक्शन के लिए परफेक्ट माने जाते हैं।
Organza Suit Designs: अगर आप फैशन की शौकीन हैं और ज्यादातर मौकों पर सूट पहनना पसंद करती हैं, तो अब वक्त आ गया है अपने वॉर्डरोब को एक नए अंदाज़ से सजाने का। खासकर तब, जब आपके पास मौजूद ज्यादातर सूट आप पहले ही कई बार पहन चुकी हों।
इस बार कुछ अलग ट्राय करें, ऑर्गेंजा फैब्रिक से बने सूट सेट, जो इन दिनों फैशन ट्रेंड में छाए हुए हैं। ऑर्गेंजा न सिर्फ आपको एक रॉयल और एलिगेंट लुक देता है, बल्कि इसके हल्केपन और फाइनिशिंग की वजह से यह हर उम्र की महिलाओं के बीच फेवरेट बन गया है।
क्यों चुनें ऑर्गेंजा सूट सेट?
ऑर्गेंजा फैब्रिक से बने सूट सेट किसी भी पारंपरिक अवसर जैसे शादी-ब्याह, त्यौहार या फैमिली फंक्शन के लिए एक परफेक्ट चॉइस बन सकते हैं। यह फैब्रिक बेहद लाइटवेट और शाइनी होता है, जो आपको स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कम्फर्ट का एहसास भी देता है। साथ ही, इस फैब्रिक को मेंटेन करना भी आसान होता है और इसे घर पर भी आसानी से धोया जा सकता है। इसके सूट सेट्स आमतौर पर यूनिक डिज़ाइन और ब्राइट कलर्स में आते हैं, जो भीड़ में आपको सबसे अलग बना सकते हैं।
चुनिंदा ऑर्गेंजा सूट सेट्स की झलक
A-लाइन स्टाइल

यह A-लाइन स्टाइल का ग्रीन और पिंक कलर कॉम्बो वाला सूट सेट स्लीवलेस कुर्ते, स्वीटहार्ट नेकलाइन और फ्लेयर्ड हेमलाइन के साथ आता है। घुटनों तक लंबाई वाले इस कुर्ते के साथ मैचिंग दुपट्टा और इलास्टिक ट्राउजर भी दिया गया है। S से XL तक साइज अवेलेबल हैं।
फ्लोरल प्रिंटेड सूट

V नेक और रेगुलर स्लीव्स के साथ आने वाला यह फ्लोरल प्रिंटेड सूट सेट पॉकेट्स वाले ट्राउजर और खूबसूरत दुपट्टे के साथ आता है। इसका ट्राउजर स्लिप-ऑन क्लोजर और आंशिक इलास्टिक कमरबंद के साथ है। XS से XXL तक साइज में यह सेट उपलब्ध है।
सेक्विन्ड सूट
गोल्ड और ग्रीन टोन में फ्लोरल प्रिंट वाला यह मैरून ऑर्गेंजा सूट स्ट्रेट फिट डिज़ाइन में आता है। इसके साथ ट्राउजर और प्रिंटेड दुपट्टा भी है। क्वार्टर स्लीव्स और इलास्टिक कमरबंद के साथ आने वाला यह सूट सेट ऑफिस से लेकर पार्टी तक हर मौके के लिए उपयुक्त है।
एम्ब्रॉयडरी सूट
सॉफ्ट पीच कलर में यह सूट सेट पूरी तरह ऑर्गेंजा फैब्रिक में आता है, जिस पर सफेद रंग की खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है। ट्राउजर, दुपट्टा और कुर्ता तीनों ही फाइन डिटेलिंग के साथ हैं। इसमें S से XXL तक साइज का चयन किया जा सकता है।

पार्टी वियर सूट
फ्लोरल प्रिंट और राउंड नेक के साथ यह ऑर्गेंजा सूट सेट प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा के साथ आता है। इसका लाइटवेट फैब्रिक पहनने में बेहद आरामदायक है। तीन-चौथाई स्लीव्स वाला यह सूट पार्टी और फंक्शन के लिए एक बढ़िया चॉइस है। हालांकि इसे ड्राई क्लीन कराने की सलाह दी जाती है।
खूबसूरत दिखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
ऑर्गेंजा सूट सेट में स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखने के लिए केवल आउटफिट ही नहीं, बल्कि पूरा लुक तैयार करना ज़रूरी है। इसके लिए आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- फिटिंग और स्किन टोन के अनुसार चयन करें: सूट खरीदते समय यह जरूर देखें कि वह आपकी बॉडी टाइप और स्किन टोन से मेल खाता हो।
- मेकअप और हेयरस्टाइल पर फोकस करें: लाइट मेकअप और स्लीक हेयरबन या वेवी हेयरस्टाइल ऑर्गेंजा सूट के साथ काफी जंचते हैं।
- सही एक्सेसरीज का चयन करें: कैजुअल लुक के लिए स्टड ईयररिंग्स, सिंपल ब्रेसलेट और सटल नेकलेस सही रहते हैं। वहीं ट्रेडिशनल मौकों पर चोकर, बिंदी और नथनी जैसी एक्सेसरीज से लुक में रॉयल टच आ जाता है।
- परफेक्ट फुटवेयर चुनें: ऑर्गेंजा सूट के साथ स्ट्रैपी सैंडल्स या हील्स पहनें ताकि आपका लुक और भी एलिगेंट लगे।
