Overview: नेहा कक्कड़ के अजीब फैशन चॉइस पर ट्रोलर्स बोले – ‘स्टाइल के नाम पर मजाक मत बनाओ।’
नेहा कक्कड़ का ब्रा ओवर टॉप लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हो गया है, जहां एक तरफ ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर कोसा, वहीं कुछ फैंस ने उनका समर्थन किया। ये एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि सेलेब्रिटी फैशन चॉइसेस हमेशा चर्चा का विषय बन जाते हैं।
Neha Kakkar Bold Look: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ-साथ स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। लेकिन इस बार नेहा का एक बोल्ड आउटफिट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा लुक अपनाया जिसमें उन्होंने ब्रा को व्हाइट टॉप के ऊपर पहना, और बस फिर क्या था – ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। लोगों ने इस लुक को “सस्ता” और “अजीब” बताते हुए काफी नेगेटिव कमेंट्स किए।
क्या था नेहा का आउटफिट
नेहा कक्कड़ ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान वाइट टॉप के ऊपर ब्लैक ब्रालेट पहना था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग पैंट और हाई हील्स कैरी की थीं। उनका हेयरस्टाइल और मेकअप सिंपल था, लेकिन उनकी ड्रेसिंग ने सबका ध्यान खींचा।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा
जैसे ही उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुए, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ट्रोलर्स की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने कमेंट किया – “क्या ये नया ट्रेंड है?”, “सिंगर हो, एक्टिंग मत करो”, तो वहीं कुछ ने यहां तक कह दिया – “बहुत सस्ता लग रहा है ये लुक।”
स्टाइल एक्सपेरिमेंट या ओवरड्रेसिंग
फैशन इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ने एक्सपेरिमेंटल लुक्स ट्राई किए हैं, लेकिन पब्लिक को हर बार ये समझ नहीं आता। नेहा का ये आउटफिट कुछ लोगों को स्टाइलिश लगा, पर ज्यादातर ने इसे ‘ओवर’ बताया। कुछ ने तो इसे ‘फैशन का फेल प्रयोग’ तक कह दिया।
क्या यह आत्मविश्वास की निशानी है
जहां एक ओर नेहा के फैशन को ट्रोल किया जा रहा है, वहीं कुछ फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह आत्मविश्वास और बॉडी पॉजिटिविटी की झलक है। नेहा जैसी सेलेब्स जब अपने तरीके से कपड़े पहनती हैं, तो वह कई लड़कियों को खुद से प्यार करने की प्रेरणा भी देती हैं।
नेहा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
अब तक नेहा कक्कड़ ने इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें ट्रोल किया गया हो। वो इससे पहले भी कई बार ट्रोलर्स को नजरअंदाज करती रही हैं और अपनी राह पर आगे बढ़ती रही हैं।
फैंस का मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स
नेहा के कुछ फैंस ने उन्हें सपोर्ट भी किया। एक यूजर ने लिखा, “ये नेहा की चॉइस है, वो जो चाहे पहन सकती हैं।” वहीं कुछ फॉलोअर्स ने यह भी कहा कि “सेलिब्रिटीज को हमेशा जज किया जाता है, चाहे वो कुछ भी पहनें।”
क्या बदलेगा सेलेब्स का फैशन अप्रोच
ऐसे ट्रोल्स से अक्सर सवाल उठता है कि क्या स्टार्स को अपनी चॉइस पर कंट्रोल रखना चाहिए या फिर सोशल मीडिया रिएक्शन की परवाह किए बिना एक्सप्रेसिव रहना चाहिए। नेहा की ये घटना एक बार फिर इस बहस को सामने लाती है।
