Summer Friendly Outfits: मुंह पर स्कार्फ, मैसी बन और ढीले-ढीले कपड़े.. क्या गर्मी के दिनों में आपकी भी यही हालत होती है। गर्मियों का मौसम आते ही धूप और उमस से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्टाइलिश और कूल दिखना किसी चुनौती से कम नहीं होता। खासकर उन लड़कियों के लिए जो ऑफिस और कॉलिज जाती हैं। जब तापमान आसमान छू रहा हो, तब सही कपड़े और मेकअप का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है। चिलचिलाती गर्मी में फैशन का मतलब है ऐसे कपड़े जो आपको ठंडक दें और साथ ही आपकी शख्सियत को निखारें। तो चलिए ऐसे फैशन टिप्स पर नजर डालते हैं जो आपको गर्मियों में स्टाइलिश और कूल रखने में मदद कर सकते हैं।
कॉटन और लिनन का चुनाव

गर्मियों में ऐसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए जिससे हवा पास होती रहे। गर्मी से बचने के लिए कॉटन और लिनन फैब्रिक का चुनाव करना अधिक आरामदायक होता है। ये कपड़े नरम और हल्के होते हैं जो आसानी से पसीने को सोख लेते हैं और आपको ठंडक देते हैं। इसकी बनावट आपके लुक में एक अलग ही आकर्षण जोड़ती है। इसके अलावा आप बांस के कपड़ों का चुनाव भी कर सकते हैं।
स्लीवलेस टॉप और कैमिसोल
जब गर्मी अपने चरम पर हो तो स्लीवलेस टॉप्स और कैमिसोल आपके सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं। ये न केवल आपके हाथों को खुला रखते हैं, बल्कि आप इन्हें कई तरह से स्टाइल भी कर सकते हैं। साधारण टैंक टॉप से लेकर रेशमी कैमिसोल तक, आप इन्हें स्कर्ट, शॉर्ट्स या पैंट्स के साथ पहनकर अपनी स्टाइल को बरकरार रख सकते हैं।
कूल स्कर्ट और शॉर्ट्स
गर्मियों में हल्की स्कर्ट और शॉर्ट्स स्टाइल और आराम का बेहतरीन मेल है। एक फ्लोई मिडी स्कर्ट या मिनी A-लाइन स्कर्ट आपको हल्कापन और ठंडक का अहसास दे सकती है। शॉर्ट्स को आप कैजुअल टी-शर्ट या शानदार टैंक टॉप के साथ टीमअप करके ऑफिस और कॉलेज के लिए रेडी हो सकते हैं। स्कर्ट का रंग-बिरंगा पैटर्न और डिज़ाइन आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकता है।
लिनन पैंट्स और ओवर साइज्डशर्ट

अगर आप गर्मियों में पैंट्स पहनना चाहते हैं तो लिनन पैंट्स बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। ये हल्के और सांस लेने वाला फैब्रिक होता है जो आपको दिनभर ठंडक देता है। कई स्टोर्स में विभिन्न रंगों और स्टाइल में लिनन पैंट्स उपलब्ध हैं, जो आपको पॉलिश्ड और आरामदायक लुक दे सकते हैं। इसके साथ आप ओवर साइज्ड शर्ट या टीज कैरी कर सकते हैं।
हल्के और लूज ड्रेसेस
गर्मियों में हल्की और लूज ड्रेसेस से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। ये न केवल आपको आरामदायक महसूस कराते हैं बल्कि स्टाइलिश भी बनाते हैं। सनड्रेस, मैक्सी ड्रेस या रैप ड्रेस हर स्टाइल में आप ठंडक और स्टाइल का मज़ा ले सकते हैं।
कोर्ड सेट्स का चुनाव
गर्मी के मौसम में यदि आप लू और गर्म हवा से बचना चाहते हैं तो कोर्ड सेट्स का चुनाव कर सकते हैं। कोर्ड सेट्स फुल और शॉट्स दोनों के साथ आते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैं। कोर्ड सेट को कंपलीट करने के लिए आप इसके साथ कॉटन स्कार्फ कैरी कर सकते हैं। गर्मी से बचने के लिए बेस्ट होगा कि आप प्योर कॉटन और लिनेन फैब्रिक का ही चुनाव करें।
