Summary: सना मकबूल के सूट लुक्स, फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट देसी इंस्पिरेशन

बिग बॉस फेम सना मकबूल के ट्रेडिशनल सूट लुक्स पिंक अनारकली से लेकर ग्रीन शरारा तक हर फेस्टिव मौके के लिए स्टाइलिश इंस्पिरेशन हैं। हल्के मेकअप और क्लासी ज्वेलरी के साथ उनके देसी लुक्स बेहद ग्रेसफुल और ट्रेंडी नजर आते हैं।

Sana Makbul Suit Looks: बिग बॉस की मशहूर कंटेस्टेंट सना मकबूल तो आपको याद ही होंगी, जो अपने शांत स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। सना के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपने फैंस के लिए अलग-अलग तरह की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों में वह अक्सर वेस्टर्न और इंडियन आउटफिट्स में नजर आती हैं। अगर इंडियन वियर की बात करें, तो सना सूट्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं। अगर आप भी किसी फंक्शन में जाने वाली हैं और कुछ खास पहनने का सोच रही हैं, तो सना मकबूल के सूट लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए, देखते हैं सना मकबूल के कुछ बेहतरीन सूट लुक्स।

सना मकबूल हाल ही में एक बेहद खूबसूरत पिंक ज़री एंब्रॉयडरी सूट में नज़र आईं। इस सूट में बारीक ज़री कढ़ाई की गई थी, जो सूट को एक रॉयल और फेस्टिव टच दे रही थी। इस ट्रेडिशनल लुक को सना ने बड़े ही ग्रेसफुल अंदाज़ में कैरी किया। उन्होंने अपने लुक को शाइनी मेकअप के साथ कंप्लीट किया था, जिसमें ग्लॉसी फिनिश, हाईलाइटेड चीक्स, स्मोकी आईज़ और न्यूड पिंक लिप्स ने उनके चेहरे की खूबसूरती को और उभार रहे थे। उनके बाल खुले रखे गए थे, जो पूरे लुक में एक नैचुरल टच एड कर रहे थे।

सना मकबूल ने सफेद रंग का चोली-कट अनारकली सूट पहना है, जिसे उन्होंने लाल दुपट्टे के साथ स्टाइल किया। उनका देसी लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था। उन्होंने बालों का जुड़ा बनाकर उसमें गुलाबी फूल लगाया, जो बहुत प्यारा लग रहा था। मेकअप उन्होंने बहुत हल्का और नेचुरल रखा था, जिससे उनका चेहरा निखर रहा था। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने गोल्डन झुमके पहने, जो पूरे आउटफिट पर खूब जच रहे थे।

सना मकबूल ने ऑरेंज रंग का खूबसूरत फ्रॉक स्टाइल सूट पहना है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। इस सूट पर गोल्डन धागे से बारीक कढ़ाई की गई है, जो उसे एक रिच और फेस्टिव लुक दे रही है। उन्होंने इस ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ शाइनी मेकअप किया है, जिसमें हल्का ग्लिटर और लिप्शेड शामिल है। बाल उन्होंने खुले रखे हैं, जो उनके लुक को और भी निखार रहे हैं। कानों में सना ने सुंदर झुमके पहने हैं, जो उनके पूरे पहनावे के साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं।

सना ने हरे रंग की अनारकली स्टाइल कुर्ती के साथ शरारा कैरी किया है। इस पूरे आउटफिट पर गोल्डन धागे से बना हुआ बूटा वर्क किया गया था, जो कुर्ती और शरारा दोनों पर बेहद सुंदर लग रहा था। सना ने इस लुक के साथ मेकअप बहुत हल्का था। कानों में उन्होंने स्टोन स्टडेड इयरिंग्स पहने थे जो आउटफिट के साथ अच्छी तरह मेल खा रहे थे। बालों को उन्होंने खुला रखा, जो पूरे लुक को परफेक्ट बना रहा था।

सना मकबूल ने पीले रंग का खूबसूरत सूट पहना है, जिसके साथ उन्होंने उसी रंग का मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। उनके सूट और दुपट्टे दोनों पर सिल्वर एम्बेलिशमेंट की बारीक डीटेलिंग की गई है, जो पूरे आउटफिट को फेस्टिव लुक दे रही है। मेकअप की बात करें तो सना ने पिंक लिप शेड का इस्तेमाल किया है। साथ ही उन्होंने आंखों को काजल से डिफाइन लुक दिया है। 

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...