गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है ये सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड ऑर्गेंजा साड़ी डिज़ाइन: Celebrity Organza Saree
Celebrity Organza Saree

गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है ये सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड ऑर्गेंजा साड़ी डिज़ाइन: Celebrity Organza Saree Looks

आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ ऑर्गेंजा साड़ी लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और इन्हें गर्मी में कैरी करना बेहद आसान है।

Celebrity Organza Saree: गर्मी के मौसम में हमें यह बात बिल्कुल समझ में नहीं आती है कि आखिरकार हम इस सीज़न में किस तरह के आउटफिट पहने, जिसमें हमें थोड़ी कम गर्मी लगे। गर्मी में अक्सर महिलाएं साड़ी पहनने से कतराती है, लेकिन अगर आप इस मौसम में ऑर्गेंजा साड़ी पहनेंगी तो शायद आपको थोड़ी सी कम गर्मी लगेगी। आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ ऑर्गेंजा साड़ी लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और इन्हें गर्मी में कैरी करना बेहद आसान है।

Also read: ट्राई करें इस तरह के पंजाबी स्टाइल सलवार सूट, मिलेगा आपको परफेक्ट लुक

विद्या ने प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी को रेड कलर के डीप राउंड नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। आउटफिट के बॉर्डर पर लेस की डिटेलिंग इसे बेहद अट्रैक्टिव बना रही हैं। एक्ट्रेस ने ग्लोइंग मेकअप के साथ माथे पर छोटी बिंदी लगाई है और कानों में स्टोन स्टडेड इयरिंग्स पहना है, जो काफी अच्छा लग रहा है।

कंगना रनौत ने ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्लैक कलर का फ्लावर एंब्रॉयडरी वाला वेलवेट जैकेट स्टाइल किया है। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने कानों में जड़ाऊ कानबालियां पहनी हुई है। बालों में उन्होंने ट्विस्टेड हेयर बन बनाया है। आप चाहें तो ऐसे साड़ी के साथ हॉल्टर नेक या प्लंजिंग नेक वाला ब्लाउज़ पहन सकती हैं।

गोल्डन चौड़े बॉर्डर वाले फ्लोरल व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी में आलिया भट्ट बेहद हॉट लग रही हैं। इस शिफॉन साड़ी को उन्होंने प्लेन एल्बो लेंथ वाले डीप वी नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है। मिनिमल शाइनी मेकअप के साथ आलिया ने ग्लॉसी लिप शेड चुना है और माथे पर बिंदी लगाई है। मल्टीकलर्ड ऑक्सीडाइज्ड जूलरी से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है। साथ ही बालों को स्ट्रेट करके ओपन रखा है।

ब्लैक कलर के सेमी शीर ऑर्गेंजा साड़ी में जाह्नवी कपूर बेहद हॉट लग रही हैं। उनके आउटफिट में सीक्विंस वर्क की डिटेलिंग है। इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज़ के साथ पहना है। पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने ग्लोइंग मेकअप किया है और अपने चिक बॉन्स को हाई लाइटर से हाई लाइट किया है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने कानों में डायमंड ड्रॉप डाउन इयरिंग्स पहना है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है।

अदिति राव हैदरी गोल्डन पतले लेस बॉर्डर वाले ऑरेंज कलर के ऑर्गेंजा साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके आउटफिट के पल्लू को जरी एंब्रॉयडरी से सजाया गया है। इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग बोट नेक ब्लाउज़ पहना है, जिसमें फुल स्लीव्स की डिटेलिंग है और उसमें भी जरी एंब्रॉयडरी का काम किया हुआ है। ड्यूई बेस मेकअप के साथ उन्होंने बोल्ड रेड लिप शेड चुना है, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने कानों में गोल्डन कलर के झुमके पहने हुए है और अपने बालों को मिडिल पार्टिंग के साथ स्ट्रेट करके ओपन रखा है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...