Heavy Earring Hacks: अक्सर लड़कियां अपनी सुन्दरता को चार चांद लगाने के लिए बेहतर से बेहतर डिजाइन के इयर रिंग्स और झुमके कैरी करती हैं। दरअसल कई सदियों से कानों के ये झुमके एक स्टाइल एड्रेस हैं, और तभी से महिलाएं इन झुमकों से अपने लुक को एन्हांस करती आई हैं। दरअसल ये डिजाइनर इयर रिंग्स न सिर्फ इनके लुक को एलिगेंट बना देते हैं बल्कि काफी हद तक स्टाइलिश भी बना देते हैं। एक तरफ जहां ये कान के झुमके सुंदरता को बढ़ाते हैं, वहीं दूसरी तरफ इन झुमकों से कानों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है। अक्सर हेवी इयर रिंग्स पहनने के कारण लड़कियों के कान इयर रिंग के वजन से लटकने लगते हैं तो कभी कभी अचानक दर्द भी बढ़ जाता है। ऐसे में इस समस्या का क्या हल है आइए इस आर्टिकल में जानते हैं। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा, क्योंकि इसमें आप जानेंगे कि कैसे आप अपना फैशन एंड स्टाइल स्टेटमेंट मेंटेन करते हुए अपने कानो को भी बचा सकते हैं।
सही इयर रिंग का करें चुनाव

अक्सर आप काम खर्चे में सुंदर दिखने के लिए हैवी इयर रिंग्स को चूज करती हैं, जो शायद आपकी एक काफी बड़ी चूजिंग मिस्टेक है। दरअसल जब आप हेवी लुक में सस्ते इयररिंग खरीदते हैं तो वो सिर्फ दिखने में ही नही बल्कि वजन में भी भारी होते हैं। ऐसे में आपको सही ढंग से ऐसे इयररिंग का चुनाव करना चाहिए जो दिखने में तो हेवी हों लेकिन पहनने में काफी लाइट।
कान चेन है मददगार

अगर आपके पसंदीदा स्टाइल में लाइट वेट इयररिंग नही मिल पा रहे हैं, तो अपनी टेंशन त्याग दीजिए, क्योंकि हमारे पास इस सिचुएशन के लिए भी एक बेहतरीन उपाय है। ऐसी सिचुएशन में आप एक कान चेन के साथ अपना पसंदीदा इयर रिंग कैरी कर सकती हैं। दरअसल ये कानों का बेहतरीन इयर रिंग आपके लुक को तो एन्हांस करेगा ही लेकिन कान चेन की मदद से इसका वेट डिवाइड हो जाएगा और ये आपके कान के लिए नुकसानदायक भी नहीं होगा।
डबल साइड टेप

अगर आप कान चेन कैरी नही करना चाहते तो आप इयर लोब पैच या डबल टेप कान के पीछे लगाकर भी अपना हेवी इयररिंग पहन सकती हैं। डबल टेप की मदद से एक तरफ जहां आपके कान पर इयर रिंग का वेट डिवाइड हो जाएगा, वहीं साथ ही आप अपना पसंदीदा इयर रिंग भी घंटो के लिए बिना किसी समस्या के पहन पाएंगे।
यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स
रेगुलर पार्टी में अवॉइड करें हेवी इयररिंग

अगर आप रेगुलरली पार्टी अटेंड कर रही हैं, या किसी तीन चार दिन के फंक्शन को अटेंड कर रही हैं, तो अपने कानो को ब्रेक दें। ऐसी कंडीशन में आप बीच में कभी कभी लाइट इयररिंग या डिजाइनर इयर स्टड भी ट्राय कर सकती हैं। दरअसल अगर आप लंबे समय तक रेगुलर पार्टी में हेवी इयर रिंग पहनेंगे तो इससे आपके कानों में काफी हद तक दर्द बढ़ेगा। और सिर्फ इतना ही नहीं, इससे आपके सिर में भी भयंकर दर्द पहुंचेगा। ऐसी कंडीशन से बचने का एक मात्र यही उपाय है।
लूबरिकेंट के इस्तेमाल से होगा कमाल

कई बार हैवी इयररिंग्स की वजह से आपके ईयरलोब्स लटकने लगते हैं जिस वजह से आपका छेद बड़ा या ढीला हो जाता है। तो कभी कभी लंबे समय तक बड़े इयररिंग न पहनने से कान का छेद बंद भी हो जाता है और ऐसी कंडीशन में दूसरा कोई भी इयररिंग पहनते वक्त काफी दर्द होता है। इस समस्या से बचने के लिए आप कोई मॉइश्चराइजर, नारियल का तेल या पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ना तो आपको इयररिंग पहनने में दिक्कत होगी और न ही पहनने के बाद। आप जरूर तौर पर लुब्रिकेंट का प्रयोग करके अपनी समस्या का हल कर सकती हैं।