Silk Sarees for Republic Day
Silk Sarees for Republic Day

करवा चौथ में ट्राई करें सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड हैंडलूम साड़ियां: Handloom Sarees

मार्केट में कांजीवरम, चंदेरी, जामदानी और भागलपुरी जैसी कई हैंडलूम साड़ियां मौजूद हैं। जिसे आप करवा चौथ पर पहन सकती हैं।

Handloom Sarees: इन दिनों हैंडलूम का ट्रेंड खूब चल रही है। इन्हें बनाने में सिर्फ उन फैब्रिक्स का उपयोग किया जाता है, जो आरामदायक होते हैं। इसी वजह से बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी हैंडलूम साड़ियों को पहनना काफी पसंद करती हैं और उनकी वजह से अब आम महिलाएं भी हैंडलूम साड़ियां खरीदना शुरू कर चुकी है। ऐसे में करवा चौथ का त्यौहार आ रहा है। इस दिन महिलाएं खूब सजना संवारना चाहती हैं। मार्केट में कांजीवरम, चंदेरी, पटोला, जामदानी, कुनबी और भागलपुरी जैसी कई हैंडलूम साड़ियां मौजूद हैं। जिसे आप करवा चौथ पर पहन सकती हैं। आज हम आपकों कुछ सेलिब्रिटीज की हैंडलूम साड़ियों के बारे में बताने वाले है, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

दीया मिर्जा

दिया मिर्जा अक्सर पार्टीज में हैंडलूम साड़ियां पहने हुए नज़र आती है। इस फोटो में उन्होंने कलमकारी जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ के साथ ब्लू हैंडलूम साड़ी पहना है। उनका यह लुक काफी प्यारा लग रहा है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ऑक्सिडाइज ज्वैलरी कैरी की है। इसके साथ ही उन्होंने बालों में मैसी हेयर बन बनाया है। उनका ग्लोइंग मेकअप लुक को निखार रहा है।

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर की यह पर्पल कलर की सिल्क साड़ी और ग्रीन फुल स्लीव्स ब्लाउज़ भी करवा चौथ के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, जिसमें सुनहरे धागों से एंब्रॉयडरी की गई है। अपने लुक को श्रद्धा ने स्मोकी आईज़ मेकअप और गोल्डन चोकर नेकलेस से कंप्लीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों में जुड़ा बनाकर गजरा भी लगाया है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग रहा है।

विद्या बालन

करवा चौथ पर आप साउथ सिल्‍क पहनें तो इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता हैं। इस फोटो में विद्या बालन ने गोल्‍डन, ग्रीन और रेड कलर की साउथ सिल्‍क साड़ी पहनी है। आउटफिट के साथ उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है और ट्रेडिशनल हार कैरी किया है। एक्ट्रेस ने बालों में जुड़ा बनाकर गजरा लगाया है, जिसमें वो गॉर्जियस लग रही हैं।

यामी गौतम

यामी गौतम फुशिया पिंक बनारसी साड़ी और ऑलिव ग्रीन फुल स्लीव्स ब्लाउज़ में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये लुक करवा चौथ के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। उन्होंने स्टोन स्टडेड ज्वैलरी और ट्रेडीशनल इयरिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया है। मेकअप की बात करें, तो उन्होंने ग्लोइंग मेकअप के साथ बालों में जुड़ा बनाया है।

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने ऑरेंज कलर की सिल्क की साड़ी पहनी है, जिसपर काले रंग का गोल्डन जरी का बॉर्डर बना था। इस साड़ी को उन्होंने ब्लैक कलर का एल्बो लेंथ ब्लाउज़ पहना है। हैवी चोकर नेकपीस और ईयररिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। बात करें मेकअप की तो उन्होंने माथे पर गोल बिंदी लगाई है और बालों को गजरे से सजाया है।

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने पिंक और गोल्डन कलर का सिल्क साड़ी पहना है। इसमें सुनहरे धागों का वर्क किया हुआ है। आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्डन सिल्क ब्लाउज़ और कुंदन एंड पर्ल वर्क नेकलेस पेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स देकर ओपन रखा है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने आंखों को काजल और आईलाइनर से हाईलाइट किया है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...