सिल्क से लेकर जॉर्जेट साड़ी तक, दिवाली पर ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट है ये साड़ियां : Saree for Diwali
दिवाली पर अगर आप ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं तो सिल्क से लेकर जॉर्जेट साड़ी तक के आप्शन आपके पास हैं..
Saree for Diwali: दिवाली का त्योहार न सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का बल्कि अपने कपड़ों और लुक को भी खास बनाने का भी समय है। इस मौके पर भारतीय महिलाएं ट्रेडिसनल कपड़े कैरी करना पसंद करती हैं, और साड़ी का नाम तो महिलाओं कि इस लिस्ट में सबसे पहला आता है। साड़ी भारतीय परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो न सिर्फ आपकी संस्कृति को दर्शाती है, बल्कि इसमें स्त्री की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। दिवाली पर अगर आप ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं तो सिल्क से लेकर जॉर्जेट साड़ी तक के आप्शन आपके पास हैं, जिसमें आपका लुक शानदार लगेगा। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन साड़ियों के बारे में जो इस दिवाली आपको एकदम खास और ट्रेंडी लुक देंगी।
Also read: साड़ी को करें नए तरीके ट्राई, स्टाइल दिखेगी परफेक्ट
1. सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी का नाम सुनते ही रॉयल्टी की छवि मन में उभर आती है। कांचीपुरम, बनारसी, पटोला जैसी सिल्क साड़ियाँ अपनी बारीक बुनाई और सुंदर डिज़ाइनों के लिए जानी जाती हैं। अगर आप इस दिवाली कुछ क्लासिक पहनना चाहती हैं, तो सिल्क साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। इसके रिच और ग्लॉसी लुक की वजह से यह किसी भी फेस्टिवल या खास मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन होती है। इसे गोल्ड ज्वेलरी या भारी कुंदन के सेट के साथ कैरी करें, यह आपको एक रॉयल लुक देगा।
2. बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी भारत की सबसे पुरानी और फेमस साड़ियों में से एक है। यह खासतौर पर बनारस में बनाई जाती है और इसकी बुनाई में सोने और चांदी के ज़री का इस्तेमाल होता है। बनारसी साड़ी अपने बारीक़ डिज़ाइन और ट्रेडिसनल इंडियन आर्ट के लिए प्रसिद्ध है। दिवाली के खास मौके पर इसे पहनकर आप अपने लुक में रॉयल और एलिगेंस दोनों का तड़का लगा सकती हैं। इस साड़ी को आप हल्के से भारी गहनों के साथ पहन सकती हैं, और यह हर मौके पर शानदार दिखेगी।
3. चंदेरी साड़ी

अगर आप हल्की और आरामदायक साड़ी की तलाश में हैं तो चंदेरी साड़ी आपके लिए एक बेहतरीन आप्शन है। यह साड़ी मध्य प्रदेश के चंदेरी क्षेत्र से आती है और अपनी हल्की बुनाई और खूबसूरत डिज़ाइनों के लिए फेमस है। चंदेरी साड़ी में आपको परंपरा और आधुनिकता का एक अनोखा मेल मिलेगा। इस दिवाली आप इसे पहनकर न सिर्फ अपने लुक को खुबसूरत बनाते हैं बल्कि यह कैरी करने में कम्फर्टेबल भी हैं। इसे हल्की ज्वेलरी के कैरी करें इससे आपका लुक पूरी तरह से परफेक्ट हो जाएगा।
4. जॉर्जेट साड़ी

अगर आप ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो जॉर्जेट साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। जॉर्जेट की साड़ियाँ हल्की, सॉफ्ट और फ्लोइंग होती हैं, जो पहनने में बेहद आरामदायक होती हैं। खासतौर पर वे महिलाएं जो भारी साड़ियों से दूर रहना पसंद करती हैं, उनके लिए जॉर्जेट साड़ी एक शानदार आप्शन है। इस दिवाली, जॉर्जेट साड़ी के साथ आप न सिर्फ ट्रेडिशनल, बल्कि एक फैशनेबल और स्लीक लुक भी पा सकती हैं। इसे आप स्टाइलिश ब्लाउज और मॉडर्न ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं।
5. कांथा साड़ी

कांथा साड़ी पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की पारंपरिक कला को दर्शाती है। यह साड़ी हाथ से की गई कढ़ाई और डिज़ाइनों के लिए जानी जाती है। कांथा साड़ी की खासियत है कि इसमें आपको एकदम यूनिक और नयापन देखने को मिलेगा। अगर आप इस दिवाली कुछ हटकर और एथनिक पहनना चाहती हैं, तो कांथा साड़ी आपके लुक को खास बनाएगी।
तो इन साड़ियों को आप इस दिवाली जरुर कैरी करें, यह आपके लुक को रॉयल बनाते हैं।
